Lifestyle

जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।

कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई के तौर तरीकों को अपनाना, स्वस्थ्य श्वसन प्रणली अपनाना, सोशल डिस्टेंशिंग बनाकर रखना और फेस मास्क का उपयोग करना शामिल है। फेस मास्क का उपयोग एक हद तक आपको संक्रमण से बचाने का काम करता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हमारे देश में भी घर से बाहर निकलने के दौरान फेस मास्क का उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। फेस मास्क का उपयोग करने के दौरान हर किसी के मन में ये सवाल जरूर आता है कि जिस फेस मास्क का प्रयोग वह कर रहा है क्या उसे रियूज किया जा सकता है। WHO के अनुसार यदि आप होममेड फेस मास्क का उपयोग कर रहें हैं तो उसे रियूज करने के लिए नियमित रूप से साफ करना भी जरुरी है। यदि आप एक डिस्पोजेबल मास्क (सर्जिकल मास्क) का प्रयोग कर रहें हैं तो ऐसे फेस मास्क को रियूज नहीं किया जा सकता है।

फेस मास्क रियूज
courtesy google

Contents

होममेड फेस मास्क को रियूज करने करने के तरीके – How to clean and sanitize your homemade masks

गर्म पानी और साबुन से धोएं फेस मास्क – Wash face mask with hot water and soap

गर्म पानी से मास्‍क को धोने के लिए पहले सबसे पहले मास्क पर गर्म पानी डालें मास्क के गीला होने के पश्च्यात इसमें साबुन लगाकर रगड़ें। इसके बाद अब गर्म पानी से का उपयोग करते हुए ऐसे धो लें। मास्क के धूल जाने के बाद इसे कम से कम 5 घंटे तक धूप में सुखाएं।

प्रेशर कुकर का प्रयोग कर धोएं फेस मास्क – Wash face mask using pressure cooker

प्रेशर कुकर में फेस मास्क धोने के लिए कुकर में पानी डालें और फिर थोड़ा सा नमक डालें और
10 मिनट तक उबालें। इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें, अगर आपके पास किन्हीं कारणों से प्रेशर कुकर उपलब्ध नहीं हो पा रहा हो तो ऐसी परिस्थिति में मास्क को 15 मिनट तक गर्म पानी में उबाल लें और सूखा लें।

प्रेस का प्रयोग कर रियूज करें फेस मास्क – Use the face mask using the press

मास्क को साफ करने का यह तरीका बेहद आसान है। सबसे पहले फेस मास्क को पानी और साबुन से अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद प्रेस को गर्म करें और फेस मास्क के ऊपर प्रेस करें।

डिस्पोजेबल फेस मास्क नहीं किया जा सकता रियूज – Disposable face mask cannot be reused

यदि आप एक डिस्पोजेबल मास्क (सर्जिकल मास्क) का प्रयोग कर रहें हैं तो ऐसे फेस मास्क को रियूज नहीं किया जा सकता है। डिस्पोजेबल मास्क सिर्फ एक बार उपयोग करने के लिए विशेष तौर से डिजाइन किये जाते हैं, इसलिए इनको गर्म या ठंडे किसी प्रकार के पानी से नहीं धोया जा सकता है। इनका एक बार उपयोग करने के बाद इन्हें नष्ट कर देना चाहिए।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए किन बातों का विशेष ध्यान रखें।

WHO ने बताये कोरोना वायरस को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल।

जानिए क्या करता है COVID-19 कोरोना वायरस आपके शरीर में प्रवेश करने के बाद।

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

WHO ने बताई कोरोना वायरस COVID-19 को लेकर फैल रहे मिथक (भ्रम) की सच्चाई।

कोरोना वायरस COVID-19 से बचने के लिए घर पर होममेड सैनिटाइजर कैसे बनाएं ?

क्या वाकई मास्क पहन कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?

क्या आपके घर में आने वाले अखबार से फ़ैल सकता है (COVID-19) कोरोना वायरस, पढ़े रिपोर्ट।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर की साफ सफाई के लिए अपनाये ये टिप्स।

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दिनों में घर में समय बिताने के टिप्स।

कहीं आप भी कोरोना वायरस के कारण फीयर साइकोसिस के शिकार तो नहीं हो रहे?

क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस (COVID-19) हो सकता है?

कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु कैसे काम करता है, कहाँ से करें डाऊनलोड।

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के टिप्स।

कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।

शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

3 thoughts on “जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।

  • When I initially left a comment I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every
    time a comment is added I get four emails with the exact same comment.
    Perhaps there is a means you are able to remove me from that service?

    Cheers!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *