Lifestyle

क्या आपके घर में आने वाले अखबार से फ़ैल सकता है (COVID-19) कोरोना वायरस, पढ़े रिपोर्ट।

कोरोना वायरस (COVID-19)  को लेकर एक तरफ जहाँ सम्पूर्ण विश्व में भय का माहौल बना हुआ है, वहीं वायरस को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार भी गर्म है। शायद पिछले कई दिनों में आपने भी कोरोना वायरस को लेकर इंटरेनट पर तेजी से वायरल हो रहे कई मैसेज अवश्य पढ़े होंगे। वायरल हो रही इन भ्राँतियों में कोई अखबार से कोरोना वायरस (COVID-19) फैलने की बात बता रहा है, तो कोई दूध की थैली से वायरस फैलने की बात कर रहा है। ऐसे में आपके मन में भी कोरोना वायरस को लेकर के सवाल जरूर आते होंगे। कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर WHO ने भी अपनी गाइड लाइन जारी की है। जिसमे कोरोना वायरस को लेकर फ़ैल रही सभी भ्राँतियों के ऊपर विस्तार से बताया गया है। इसलिए आप भी कोरोना वायरस (COVID-19) के ऊपर फ़ैल रही भ्राँतियाँ जिनमे अखबार, दूध के पैकेट और अन्य सामान शामिल हैं, ऐसी अफ़वाहों से बच के रहें।

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार, जीवित कोशिकाओं के बाहर ज्‍यादातर सतहों पर कोरोना वायरस (COVID-19) बहुत समय तक जिंदा नहीं रहता। वायरस के ऊपर एक्सपर्ट की राय के अनुसार जब आप अखबार छूते हैं तो संक्रमण फैलने की आशंका तकरीबन न के बराबर होती है। हालाँकि यही अखबार अगर आप किसी पब्लिक प्लेस और भीड़ भाड़ वाली जगह पर पड़ रहें तो आपके (COVID-19) वायरस से संक्रमित होने की संभावना बड़ जाती हैं, क्योंकि इन सभी जगहों पर आप जरुरी सोशल डिस्‍टेंसिंग नही बना पाते।

मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अखबार से (COVID-19) कोरोना वायरस फैलने की आशंका न के बराबर होती है। इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी अफवाह पर भरोसा न करने की सलाह दी जाती है। अखबार को छूना बिल्‍कुल सुरक्षित है और आज के दिनों में प्रमुख अखबार काफी उच्‍च तकनीक के साथ प्रिंट होते हैं। इसलिए इनमें मानवीय हस्‍तक्षेप न के बराबर होता है। इसके अलावा आज के हालातों में अखबारों ने सुरक्षा के कुछ और उपाय भी किए है। फिर भी आप चाहें तो अपनी सुरक्षा के तौर पर आप अखबार पढ़ने से पहले और अख़बार पड़ने के बाद हाथों को साबुन से धो सकते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बारे में अपनी गाइड लाइन जारी की है, जिसमें इस बात की संभावना कम जताई गयी है कि एक संक्रमित व्यक्ति का छुआ हुआ पैकेट भी संक्रमणग्रस्त हो जाएगा। यह जोखिम भी बहुत कम है कि उससे किसी और को कोरोना (COVID-19) संक्रमण हो जाएगा क्योंकि यह पैकेट कई माध्यमों, कई तापमान से गुजरते हुए आपके घर तक पहुंचता है।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए किन बातों का विशेष ध्यान रखें।

WHO ने बताये कोरोना वायरस को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल।

जानिए क्या करता है COVID-19 कोरोना वायरस आपके शरीर में प्रवेश करने के बाद।

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

WHO ने बताई कोरोना वायरस COVID-19 को लेकर फैल रहे मिथक (भ्रम) की सच्चाई।

कोरोना वायरस COVID-19 से बचने के लिए घर पर होममेड सैनिटाइजर कैसे बनाएं ?

क्या वाकई मास्क पहन कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *