Lifestyle

क्या AC चलाने से कार के माइलेज पर असर पड़ता है, जानिए क्या कहना है एक्सर्पट का।

गर्मी और मानसून के मौसम में कार में सफर कर रहें तो बिना AC चलाए सफर करना बेहद पसीने छुड़ाने वाला हो सकता है। इसलिए इस मौसम में जब कभी हम कार ड्राइविंग करते हैं तो कार का AC जरूर चालू रखते हैं। AC चलाने से आपकी कार ठंडी बनी रहती है और ड्राइविंग करने में आपको सुकून की अनुभूति होती है। यदि आप भी कार में AC चलाकर ड्राइविंग करते है तो आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या AC चलाने से कार के माइलेज पर कुछ असर पड़ता है? अक्सर कई लोग कार ड्राइविंग के दौरान कार के ठंडा हो जाने पर AC को बंद कर देते हैं जिससे उन्हें कार का माइलेज अच्छा मिल जाए और ईंधन की खपत भी कम हो। वहीं कुछ लोग इस बात को सही नहीं मानते हैं और कार ड्राइविंग के दौरान AC लगातार चालू रखते हैं। यदि आपके मन में भी ये ख्याल आता है कि ड्राइविंग के दौरान AC चलाने से कार के माइलेज में फर्क पड़ता है तो आपके इस डाउट को हम दूर कर देते हैं।

AC चलाने से कार के माइलेज

Contents

क्या AC चलाने से कार के माइलेज पर असर पड़ता है – Does AC affect car mileage

ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो कार में AC चलाने से माइलेज पर असर तो जरूर पड़ता है हालाँकि यह सिर्फ 5 से 7 फीसदी तक का ही होता है। इसलिए यह कह सकते हैं कि AC चलाने से कार के माइलेज पर मामूली असर पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि बिना ज्यादा चिंता किये आप कार में AC चला सकते हैं। लेकिन यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि ड्राइविंग के दौरान बार-बार AC चालू और बंद करने से उसमे खराबी आ सकती है और आपको माइलेज से भी कहीं अधिक बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पुरानी कारों पर अधिक दीखता है असर –

एक्पर्ट्स के मुताबिक नई कार के मुकाबले पुरानी हो चुकी कार में AC चलाने से कार के माइलेज पर ज्यादा असर पड़ता है। इसके पीछे का कारण है पुरानी कारों में यूज की गई टेक्नोलॉजी। जिसमे AC चलाने पर यह सीधा इंजन से पवार लेता है। वहीं इसके विपरीत समय के साथ आयी नई टेक्नोलॉजी में अब आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए माइलेज पर बहुत कम असर दिखाई देता है।

कार से यात्रा के दौरान इन जरूरी चीजों को हमेशा रखें साथ।

क्या AC की जगह खिड़की खोल कर कार चलाना ज्यादा बेहतर तरीका है –

कई लोग मानते हैं कि AC की जगह खिड़की खोल कर कार ड्राइविंग पर माइलेज अच्छा रहता है। इसमें कोई दोराय नहीं कि यह बात सही है, लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक यदि कार की स्पीड 70 km/h से अधिक पर है तो यहाँ गणित उल्टा पड़ जाता है। बाहर से विपरीत दिशा से आने वाली तेज हवा कार अंदर तो प्रवेश कर जाती है लेकिन पीछे से डिग्गी बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाती। नतीजा यह होता है इंजन को और अधिक पावर जनरेट करनी पड़ती है। जिसका सीधा असर आपके कार के माइलेज पर पड़ता है। यानि जितनी तेज कार की स्पीड होगी उतना ही अधिक फ्यूल खर्च होगा। बेहतर यही होगा कार का AC चलाकर यात्रा की जाए।

कार में AC चलाने का सबसे बेस्ट तरीका –

* यदि ऑटोमैटिक एसी या क्लाइमेट कंट्रोल वाली कार से ड्राइविंग कर रहे हैं तो कार स्टार्ट करने के बाद शुरुवात में AC को धीमा रखें फिर कुछ देर बाद जैसे-जैसे कार स्पीड पकड़ने लगे AC को अपने मन मुताबिक सेट कर लें। किसी भी कार को स्टार्ट करने के तुरंत बाद AC को फुल स्पीड पर नहीं रखना चाहिए।

* कार में बैठने के तुरंत बाद AC को चालू नहीं करना चाहिए। सबसे पहले इंजन स्टार्ट करें। कार के सभी शीशे डाउन करें फिर AC को चालू करें। कम से कम 2 से 3 मिनट तक इसे चालू रहने दें। इसके बाद सभी शीशे ऊपर कर लीजिए। इसका फायदा यह होता है कि कार के अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाती है।

भूलकर भी कार से आने वाली इन आवाजों को न करें नजरअंदाज, हो सकती है बड़ी समस्या।

कार के AC की सर्विस भी है जरूरी –

AC चलाने से कार के माइलेज पर कितना असर पड़ेगा यह बात कार के रख रखाव पर भी निर्भर करती है। ड्राइविंग के दौरान अच्छी माइलेज चाहते हैं तो कार के AC की समय-समय पर सर्विस कराते रहनी चाहिए। अगर आपको कोई समस्या लग रही है तो कंप्रेशर की जांच कराएं। सर्विस होने पर AC अच्छी तरह से कार्य करता है और माइलेज भी मेंटन रहता है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *