Health

क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस (COVID-19) हो सकता है?

गर्मियों के सीजन के साथ मच्छरों का आगमन भी घर में होने लगता है। आपके द्वारा कई उपाय अपनाने के बावजूद, मच्छर कहीं न कहीं से घर में प्रवेश कर जाते हैं। मनुष्य का खून चूस कर जिन्दा रहने वाला यह मच्छर डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फ़ैलाने का काम करता है। आजकल सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फ़ैल रहा है और इससे बचने के लिए हम अनेक प्रकार की सावधानियां भी बरत रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाला संक्रमण है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि यदि उनको मच्छर काट देगा तो क्या उनको कोरोना वायरस हो सकता है। इस बारे में WHO से लेकर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अपनी गाइड लाइन जारी की है। आईये जानते हैं इस गाइड लाइन के अनुसार मच्छर के काटने से कोरोना वायरस फैलता है या नहीं।

क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस फैलता है – Can mosquito spread coronavirus in hindi

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ये अफवाह जम कर वायरल हो रही थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण मच्छर के काट लेने से भी हो जाता है। आपको बता दें कि WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) इस अफवाह को लेकर पहले ही अपनी राय जारी कर चूका है। अब हमारे देश में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर यह साफ कर दिया है कि मच्छरों के काटने से कोरोना वायरस फैलता है इस बात का कोई प्रामणिक तथ्य नहीं है। इसलिए यह एक अफवाह मात्र से ज्यादा कुछ नहीं है।

क्या कहा WHO ने – What WHO says

नया कोरोना वायरस मच्छरों के काटने से फ़ैल सकता है अभी तक इस बारे में न कोई जानकारी मिली है, न ही अभी तक कोई ऐसा सबूत मिला है जो इस बात कि पृष्टि करता हो। WHO के अनुसार यह श्वसन वायरस है, जो संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने और छींकने के दौरान हवा की बूंदो में मिलकर अन्य व्यक्ति को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इस से बचने के लिए अपने हाथों को बार बार साबुन के पानी से धोते रहें या अलकोहल बेस्ड सेनिटाइजर का उपयोग हाथों पर करें। ऐसे व्यक्ति जो खांस या छींक रहे हों उनसे कम से कम 3 फ़ीट की दुरी बनायें। खांसते और छींकते समय मुड़ी हुए कोहनी या टिसू पेपर का प्रयोग करें।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए किन बातों का विशेष ध्यान रखें।

WHO ने बताये कोरोना वायरस को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल।

जानिए क्या करता है COVID-19 कोरोना वायरस आपके शरीर में प्रवेश करने के बाद।

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

WHO ने बताई कोरोना वायरस COVID-19 को लेकर फैल रहे मिथक (भ्रम) की सच्चाई।

कोरोना वायरस COVID-19 से बचने के लिए घर पर होममेड सैनिटाइजर कैसे बनाएं ?

क्या वाकई मास्क पहन कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?

क्या आपके घर में आने वाले अखबार से फ़ैल सकता है (COVID-19) कोरोना वायरस, पढ़े रिपोर्ट।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर की साफ सफाई के लिए अपनाये ये टिप्स।

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दिनों में घर में समय बिताने के टिप्स।

कहीं आप भी कोरोना वायरस के कारण फीयर साइकोसिस के शिकार तो नहीं हो रहे?

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *