Beauty

होममेड स्क्रब फॉर ऑयली स्किन – Homemade scrub for oily skin in hindi.

क्या आपकी स्किन भी ऑयली है? आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं होममेड स्क्रब फॉर ऑयली स्किन। इनका प्रयोग आपके चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को हटाने का काम करता है। जैसा की हम सभी जानते हैं ऑयली स्किन वाले लोगों को अपनी त्वचा का बेहद खास ध्यान रखना होता है। अक्सर इस प्रकार की स्किन वाले अधिकतर लोगों को पिम्पल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है। दरअसल जब हमारी स्किन जरूरत से अधिक मात्रा में ऑयल को बनाने लगती है तो स्किन सेल्स ब्लॉक हो जाते हैं और उनमें मौजूद ऑयल वहीं रुक जाता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ध्यान रखें और समय-समय पर चेहरे पर स्क्रबिंग करते रहें। ऐसा करने से आपकी त्वचा के बंद पोर्स ओपन हो जाते हैं और उनमे मौजूद गंदगी साफ़ हो जाती है। आइए जानते हैं बेस्ट होममेड स्क्रब फॉर ऑयली स्किन कौन से हैं?

होममेड स्क्रब फॉर ऑयली स्किन
Photo by Anete Lusina on Pexels.com

Contents

होममेड स्क्रब फॉर ऑयली स्किन – Homemade scrub for oily skin in hindi.

होममेड लेमन स्क्रब –

सामग्री :

1 छोटी चम्मच नींबू का रस
2 चम्मच ब्राउन शुगर
1 चम्मच शहद
2 से 3 बून्द ऑलिव ऑयल

विधि :

सबसे पहले एक बाउल में नींबू का रस, ब्राउन शुगर, शहद और जैतून के तेल को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अच्छी से मिला लेने के बाद इसे अपने चेहरे समेत गर्दन पर भी लगाएं। अब हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में 5 मिनट तक स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें। इसका प्रयोग आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने और त्वचा से अतिरिक्त ऑयल को कम करने का काम करता है।

होममेड शहद का स्क्रब –

सामग्री :

1 बड़ा चम्मच शहद
2 बड़े चम्मच पिसे हुए बादाम
1/2 चम्मच नींबू का रस

विधि :

सबसे पहले एक बाउल में शहद, पिसे हुए बादाम और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। इसका प्रयोग ऑयली स्किन से होने वाली समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होता है।

स्क्रब कैसे करते हैं (How to use scrub on face in hindi) – Scrub kaise karte hain?

होममेड पपीते का स्क्रब –

सामग्री :

2-3 मीडियम आकर के पपीते के टुकड़े
4-5 नींबू के रस की बूदें

विधि :

सबसे पहले पपीते के टुकड़ों को ब्लेंडर में पीस कर इसकी प्यूरी बना लें। अब इस प्यूरी को एक कटोरी में डाल दें और फिर इसमें नींबू का रस मिला लें। अच्छी तरह से इसे मिलाने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे को गर्दन पर लगा लें। फिर हल्के हाथों से कुछ देर तक स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा और गर्दन धो लें। इसका प्रयोग त्वचा को त्वचा को एक्सफोलिएट करने का कार्य करता है।

होममेड मसूर की दाल का स्क्रब –

सामग्री :

2 चम्मच मसूर दाल पाउडर
2 चम्मच दही
एक चुटकी हल्दी पाउडर

विधि :

सबसे पहले एक बाउल में मसूर की दाल के पाउडर को डालें। फिर इसमें हल्दी पाउडर और दही को डालें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएँ और फिर 5 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। इसका प्रयोग त्वचा से डेड सेल्स को हटाने और अतिरिक्त तेल को कम करने का काम करता है।

बालों को स्वस्थ्य और हेल्दी बनाने के लिए बालों में ज़रूर लगाएं मुल्तानी मिट्टी।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *