Health

मात्र 30 मिनट में होगा आपका कोरोना टेस्ट, DGCI ने दी पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा को मंजूरी।

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से निपटने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा को मंजूरी दे दी है। पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा को टाटा ग्रुप के वैज्ञानिकों ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की टीम के साथ मिलकर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में तैयार किया है। यह कोविड-19 को पहचानने के लिए Cas9 प्रोटीन का प्रयोग करता है। पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा की खासियत यह की इसका रिजल्ट बहुत एक्यूरेट होने के साथ RT-PCR की तुलना में बहुत फास्ट है। मात्र 30 मिनट के अंदर पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा रिजल्ट देने की क्षमता रखता है।

पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा
courtesy google

Contents

पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा :

फेलुदा से आएगी कोरोना की जाँच में तेजी –

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश भर में टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ाई गई है। तेजी से टेस्ट का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए मौजूदा समय में देशभर में RT-PCR टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट की बात करें तो यह 30 मिनट के अंदर रिजल्ट देने की क्षमता रखता है जो कि एक बड़ी बात है।

क्या है पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा –

FNCAS9 एडिटर लिंक्ड यूनिफार्म डिटेक्शन ऎसे (feluda) का शॉर्टफॉर्म है। यह क्लस्टर्ड रेगुलरली इंटर्सेप्ड शॉर्ट पालिंड्रोमिक रिपीट (CRISPR) जीन-एडिटिंग तकनीक पर आधारित है। यह SARS-CoV-2 के जेनेटिक मैटेरियल की पहचान के लिए कैस9 (Cas9) प्रोटीन का प्रयोग करता है। इसकी खासियत यह की यह RT-PCR टेस्ट से ज्यादा फास्ट, ज्यादा ऐक्यूरेट और सस्ता भी है।

प्रेग्नेंसी किट जैसा लगता है पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा –

पहली नजर जब आप इसे दखेंगे तो यह आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट किट जैसा ही दिखेगा। इस टेस्टिंग स्ट्रिप में कैस9 प्रोटीन को बारकोड किया गया है। इसकी मदद से कोरोना संक्रमित व्यक्ति जेनेटिक मैटीरियल में कोरोना वायरस सीक्वेंस का पता लगाया जाता है। इसमें दो लाइंस मौजूद हैं जिनमेँ Cas9-SARS-CoV2 कॉम्प्लेक्स डालने पर यह लाइंस बताती हैं कि व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित है या नहीं। यदि कोई व्यक्ति पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा में पॉजिटिव निकलता है। तो स्ट्रिप की लाइंस का रंग बदल जाता है।

कितनी होगी पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट फेलुदा की लागत –

जैसा की हमने आपको बताया की यह टेस्ट बहुत कम समय लेते हुए बहुत कम कीमत में हो जायेगा। जहाँ मौजूदा समय में RT-PCR टेस्ट लगभग 2500 रूपये के बीच किया जा रहा है। वहीं इस टेस्ट की कीमत मात्र 500 रूपये होने वाली है।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *