Lifestyle

क्या वाकई AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है?

कोरोना वायरस का संक्रमण वैश्विक स्तर पर लगातार बढते जा रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण लोग अनेक तरह की सावधानियां बरत रहें हैं, साथ ही सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन भी कर रहें हैं। कोरोना वायरस के कारण लोगों के मन में तरह तरह के सवाल आना स्वाभिक बात है, इन्हीं में से एक सवाल जो इस समय सबसे अधिक पूछा जा रहा है वो AC से संबंधित है। गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही तापमान का पारा अब धीरे धीरे ऊपर चढने लगा है। ऐसे में हर कोई तपती गर्मी से बचने के लिए AC का प्रयोग करता है लेकिन इस समय कोरोना के संक्रमण के कारण के लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि “क्या AC चलाने से कोरोना वायरस फैलता है”? पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमे AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बताया गया है।
ऐसी परिस्थितियों में मन में यह सवाल आना बेहद सामान्य बात है। AC से कोरोना वायरस फैलने की सम्भावनों को लेकर CDC द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी की गयी है जिसमे इससे जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिए गए हैं। इसके अलावा हमारे देश में भी एक्सपर्ट और डॉक्टर्स ने AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने के संबंध में अपनी राय दी है। आईये जानते हैं एक्सपर्ट के मुताबिक क्या वाकई AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है?

AC चलाने से कोरोना
courtesy google

Contents

क्या वाकई AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है – Does ac spread coronavirus

सबसे पहले बात करते हैं सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के बारे में जिसमे यह कहा गया है कि ऑफिस और वर्कप्लेस में प्रयोग किये जाने वाले सेंट्रल एसी सिस्टम से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका हो सकती है। CDC की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के गुआंगझोऊ क्षेत्र में तीन परिवार के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का कारण यह मिला कि इन तीनो परिवार ने चीन में गुआंगझोऊ के एक रेस्टोरेंट खाना खाया था। इस वक्त रेस्ट्रोरेंट में एक और परिवार भोजन का आनंद ले रहा था जो चीन के कोरोना हॉट स्पॉट जोन वुहान से आया था लेकिन वुहान से आयी इस फैमली को यह नहीं पता था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इसके कुछ दिनों बाद उस रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य 9 लोगों में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखने शुरू हो गए। रिसर्च में यह बात निकल कर सामने आयी कि रेस्टोरेंट में मौजूद AC के जरिए यह वायरस फैला। हालांकि CDC ने यह भी साफ किया कि इस रिसर्च के दौरान उनके लिए कुछ तय सीमायें निर्धारित की गयी थी जिसे अंतर्गत उन्हें काम करना पड़ा।

क्या कहता है PBI फेक्ट चैक –

AC से कोरोना फैलने की बात को लेकर प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने फेक्ट चैक ट्वीट किया। जिसमे यह कहा गया कि इस बात में पूरी तरह सच्चाई नहीं है कि एसी चलाने से कोरोना वायरस फैलता है। साथ ही PBI फेक्ट चैक द्वारा जारी इस वीडियो में कहा गया है कि विंडो एसी का इस्तेमाल करने में कोई खतरा नहीं है, लेकिन सेंट्रल एसी के साथ परेशानी हो सकती है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट –

* एक्सपर्ट के मुताबिक घर में प्रयोग किये जाने वाले एसी से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न के बराबर है लेकिन सेंट्रल एसी को लेकर कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है क्योंकि इसका इस्तेमाल एक साथ कई लोग करते हैं।

* डॉक्टर्स के मुताबिक AC चलाने से संक्रमण फैलने का खतरा उन परिस्थितियों में हो सकता है, जब क्रॉस वेंटिलेशन हो रहा हो। अगर आपके घर में विंडो AC लगा है तो आपके कमरे की हवा उस कमरे तक ही रहेगी। इसलिए विंडो AC और कार में एसी चलाने से संक्रमण का खतरा न के बराबर होता है लेकिन सेंट्रल AC से संक्रमण का खतरा बना रहता है।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

क्या वाकई मास्क पहन कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?

क्या आपके घर में आने वाले अखबार से फ़ैल सकता है (COVID-19) कोरोना वायरस, पढ़े रिपोर्ट।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर की साफ सफाई के लिए अपनाये ये टिप्स।

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दिनों में घर में समय बिताने के टिप्स।

कहीं आप भी कोरोना वायरस के कारण फीयर साइकोसिस के शिकार तो नहीं हो रहे?

क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस (COVID-19) हो सकता है?

कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु कैसे काम करता है, कहाँ से करें डाऊनलोड।

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के टिप्स।

कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।

शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *