जानिए लगातार मास्क पहनने के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव के उपाय।
pinks tea - May 9, 2020 1512 15 Comments
कोरोना वायरस के संक्रमण को तेजी से फैलता देख कई देशों में फेस मास्क को पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक फेस मास्क तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण की दर को कम करने में अहम रोल निभा सकता है। एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक जब तक कोरोना संक्रमण का यह बुरा दौर थमता नहीं, तब तक दुनिया में सभी को मास्क लगा कर जीने की आदत डाल लेनी चाहिए। इसके अलावा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार हैंड वाश करने की आदत भी डाल लेनी चाहिए। मास्क की बात करें तो कोरोना संक्रमण के कारण इसे पहनना अत्यंत जरूरी है। लेकीन क्या आप जानते है लगातार मास्क पहनने के भी साइड इफ़ेक्ट होते है। आईये जानते है कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगातार मास्क पहनने के कारण होने वाली स्किन समस्याओं से बचाव हेतु हम कौन से उपाय अपना सकते है।

courtesy google
Contents
लगातार मास्क पहनने के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव के उपाय – Measures to prevent problems caused by wearing masks regularly
खूब पानी पियें –
अत्यधिक समय तक मास्क पहनने के कारण कई लोगों में त्वचा से संबंधित परेशानी जैसे जलन, खुजली, स्ट्रैच और दाग देखने को मिल रही हैं। ऐसी परेशानी से दूरी बनाये रखने के लिए अत्यधिक मात्रा में पानी पियें। पानी का सेवन स्वाथ्य के लिहाज से तो उत्तम रहता ही है साथ ही यह जलन, और खुजली जैसी अन्य समस्याओं को दूर करने का कार्य भी करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह हमारी त्वचा को हाइड्रेड बनाये रखता है। पानी से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पानी में तुलसी के पत्ते डाल कर कुछ देर तक उबालें, उसके बाद इसके ठंडा हो जाने का इंतजार करें और फिर इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक तो पी जाएँ।
चेहरे पर क्रीम लगाएं –
हमेशा मास्क पहनने से पहले अपने चेहरे पर क्रीम लगाएं। ऐसा करने से मास्क के कारण होने वाली समस्या जैसे कि स्ट्रेच और जलन से छुटकारा मिलता है। बेहतर परिणाम के लिए चेहरे पर एंटी बैक्टीरियल क्रीम का प्रयोग करें, यह आपके चेहरे पर जलन और दाने की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होती है। आपको सावधानियाँ सिर्फ मास्क पहनने के दौरान ही नही बल्कि मास्क उतारने के बाद भी बरतनी होती हैं। हमेशा मास्क उतारने के पश्च्यात अपने हाथों को अच्छी तरह से पानी या साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक धुलें। आप चाहें तो हाथों पर सैनिटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं। हाथ धोने के बाद चेहरे पर पेट्रोलियम जैली लगा लें, यह मास्क के कारण चेहरे पर बने स्ट्रैच मार्क्स को हलका करने का कार्य करता है।
पसीना ज्यादा आता हैं तो खास ध्यान दें –
यदि आप भी उन लोगों कि लिस्ट में शामिल है जिन्हे गर्मियों में अत्यधिक पसीना आने की समस्या हो, तो आपको मास्क पहनने के दौरान कुछ खास बातों को ध्यान में रखना होगा। आपके लिए सबसे बेहतर उपाय यह रहेगा कि आप मास्क पहनने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें और त्वचा पर किसी ऑयल फ्री क्रीम का प्रयोग करें। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आपके चेहरे पर पसीना आना कम हो जायेगा।
कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –
कहीं आप भी कोरोना वायरस के कारण फीयर साइकोसिस के शिकार तो नहीं हो रहे?
क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस (COVID-19) हो सकता है?
कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के टिप्स।
कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।
शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।
जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।
रिसर्च: कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान बच्चे हो रहे हैं स्ट्रेस के शिकार पढ़े रिपोर्ट।
कोरोना वायरस: आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाये इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक बनाने की विधि।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022