Lifestyle

क्या कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन खाना ऑडर करना सुरक्षित है या नहीं?

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है, जिस कारण सभी लोग अपने घरों में बैठे हैं। ऐसे में आपका कुछ खाने को मन कर रहा हो, तो आप या तो घर में बना के उसे खा सकते हैं या आप चाहें तो अपनी मनपसंद डिश को ऑनलाइन ऑडर कर घर भी मंगा सकते हैं। चूँकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, इसलिए हमारी आपको यही सलाह रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा घर का बना खाना खाएं। घर का बना यह खाना स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ कोरोना संक्रमण रहित होता है। फिर भी यदि किसी कारण वश आप घर पर खाना बना पाने में असर्मथ हों, तो ऐसी परिस्थिति में आप ऑनलाइन खाना ऑडर कर सकते हैं। लेकिन यहाँ आपका ये जानना बेहद जरुरी होगा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑनलाइन खाना ऑडर करना सेफ रहेगा या नहीं। यदी आप कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन खाना ऑडर कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी होंगी।

कोरोना ऑनलाइन खाना ऑडर
courtesy google

Contents

ऑनलाइन खाना ऑडर करना सुरक्षित है या नहीं – Is it safe to order food online during the Corona pandemic?

एक्सपर्ट के मुताबिक अभी तक किसी फूड या फूड पैकेजिंग पदार्थ के जरिए कोरोना संक्रमण फैलने का कोई सबूत नहीं मिला है। इसलिए हम ऐसा नहीं माना जा सकता कि ऑनलाइन खाना ऑडर करना एक सुरक्षित विकल्प नहीं है। बता दें कि खाना बनाने के दौरान यदि उसे अच्छी तरह से पकाया गया हों तो वायरस मर जाता है, इसलिए ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया गया भोजन पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन इस बात कि संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यदि फूड पैकेजिंग डिलीवर करने वाला व्यक्ति अस्वस्थ्य हो, तो संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। इसलिए फूड डिलीवरी लेने के समय एहतियात बरतना जरूरी हैं।

ऑनलाइन खाना ऑडर के दौरान कौन सी सावधानियां बरतें – What precautions to take when ordering food online

कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी’ ऑप्शन का प्रयोग करें –

कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आप सदैव ऑनलाइन खाना ऑडर के दौरान कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का विकल्प चुनें। बता दें कि वायरस के संक्रमण को देखते हुए आजकल अधिकतर फूड डिलीवरी कंपनियां कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का ऑप्शन दे रही है। यह डिलीवरी करने का ऐसा तरीका है जिसमे डिलीवरी बॉय आपका खाना आपके दरवाजे के बाहर रख देता है। इससे बाद वो आपके घर डोरबेल बजाता है या फिर आपको फ़ोन कॉल करके डिलीवरी की पुष्टि करता है। इस तरह आपको अपना आर्डर भी मिल जाएगा और डिलीवरी करने वाले से सुरक्षित दूरी भी बनी रहेगी।

कैरी बैग को न लाये घर में –

ऑनलाइन खाना सफलतापूर्वक डिलीवर होने के पश्च्यात अपने खाने का पैकेट अंदर लाने से पहले कैरी बैग को बाहर मौजूद डस्टबिन में डाल दें। इसके बाद खाने को एक साफ बर्तन में खाली करें और फ़ूड पैकेजिंग मैटेरियल को डस्टबिन में फेक दें। हमेशा ऑनलाइन ऑडर किये खाने को फिर से अच्छी तरह से गर्म करें, अपने हाथ धोएं और फिर भोजन ग्रहण करें। हाथ से खाने की बजाय चम्मच का प्रयोग करें।

फ़ूड डिलीवरी के बाद हाथ धोना है जरूरी –

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि फूड डिलीवरी लेने के बाद और अपने स्वादिष्ट भोजन को ग्रहण करने से पहले, अपने हाथो को धोना सबसे जरुरी कदम है। इसलिए थोड़ा सब्र रखें अपने हाथों को धोये और फिर गर्मागर्म स्वादिष्ट भोजन भोजन का आनंद लेते रहें।

डिजिटल पेमेंट करें –

कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन खाना ऑडर कर रहे हैं तो सदैव डिजिटल पेमेंट द्वारा भुगतान करने की कोशिश करें। यदि आप कैश पेमेंट कर रहे हैं, तो एक बार सम्पूर्ण भुगतान कर दें। ऐसा करने से आपको चेंज वापस नहीं लेने पड़ेंगे। जितना अधिक संभव हो भुगतान के लिए डिजिटल पेमेंट का प्रयोग करें।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

क्या आपके घर में आने वाले अखबार से फ़ैल सकता है (COVID-19) कोरोना वायरस, पढ़े रिपोर्ट।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर की साफ सफाई के लिए अपनाये ये टिप्स।

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दिनों में घर में समय बिताने के टिप्स।

कहीं आप भी कोरोना वायरस के कारण फीयर साइकोसिस के शिकार तो नहीं हो रहे?

क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस (COVID-19) हो सकता है?

कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु कैसे काम करता है, कहाँ से करें डाऊनलोड।

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के टिप्स।

कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।

शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।

जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *