Education

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे के अंदर आये रिकॉर्ड 9 हजार ज्यादा केस।

देश में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड पिछले 24 घंटे के अंदर आये 9 हजार से ज्यादा केस। देश में अनलॉक 1.0 की घोसणा होने के बाद से कोरोना के नए मामलो में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। हर दिन कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बनाने लगे हैं। पिछले 3 दिनों की बात करें तो इस दौरान देश में सर्वाधिक 25 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आएं हैं। जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हालाँकि इस दौरान सरकार लगातार यही कह रही है कि कोरोना संक्रमण के मामले में अभी स्थिति कंट्रोल में है। बहरहाल ये तो आने वाला समय ही बताएगा की तेजी से रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामले कहाँ तक जाते हैं और आगे कितने नए रिकार्ड बनाते हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 9,638 मामले सामने आये हैं। जिसमे से लोग 3,786 स्वस्थ्य हुए हैं और की मौत हो 259 चुकी है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 2,16,824 हो गयी है। अब तक 1,04,071 लोग स्वस्थ्य हो चुकें हैं और 6,088 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन पांच राज्यों में संकम्रण ने पकड़ी रफ्तार –

1- मुंबई –
कुल संक्रमित – 74,860
अब तक ठीक हो चुके लोग – 32,239
अब तक कितने लोग की हुए मौत – 2,587

2- तमिलनाडु –
कुल संक्रमित – 25,872
अब तक ठीक हो चुके लोग – 14,316
अब तक कितने लोग की हुए मौत – 208

3- दिल्ली
कुल संक्रमित – 23,645
अब तक ठीक हो चुके लोग – 9,542
अब तक कितने लोग की हुए मौत – 615

4- गुजरात –
कुल संक्रमित – 18,117
अब तक ठीक हो चुके लोग – 12,212
अब तक कितने लोग की हुए मौत -1,122

5- राजस्थान –
कुल संक्रमित – 9,625
अब तक ठीक हो चुके लोग – 6,744
अब तक कितने लोग की हुए मौत – 209

नोट – सभी आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोना वायरस से संबंधित अन्य खबरों के लिए पढ़ें  –

इजरायल का दावा! बन गयी कोरोना वैक्‍सीन जल्द ही खत्म होगा कोरोना वायरस।

जल्द खत्म हो सकता है कोरोना, इजरायल के बाद इटली ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने का दावा।

अमेरिका में उम्मीद की किरण बनी रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा इलाज के लिए मिली मंजूरी।

कोरोना: आयुष मंत्रालय ने प्रदान की चार दवाईयों को कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु ट्रायल की अनुमति।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी करी नयी होम आइसोलेशन गाइडलाइन, जानिए क्या हैं शर्तें।

इटली में लॉकडाउन के बीच नया फैशन ट्रेंड बना त्रिकिनी (बिकनी विद मास्क)।

विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, पढ़े नियम।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी खबर पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *