Education

फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on football in hindi.

10 lines on football in hindi…आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध। फुटबॉल दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे दुनिया भर में लाखों लोग खेलते हैं और पसंद करते हैं। यही कारण है इसे यूनिवर्सल गेम कहा जा सकता है क्योंकि इसे हर छोटा-बड़ा देश खेलता है। यह गेम शरीर स्वस्थ रखता है। यह एक टीम गेम है जिसमें हर एक खिलाडी की बहुत अहम भूमिका होती है। यह गेम बेहद रोमांच से भरा होता है। यह दर्शकों में भी रोमांच भर देता है। आईये जानते हैं फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध (10 lines on football in hindi) लिखने का तरीका।

फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
Photo by Pixabay on Pexels.com

फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on football in hindi.

  • फुटबॉल सम्पूर्ण विश्व में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल है।
  • फुटबॉल का मैच दो टीमों के खिलाड़ियो द्वारा खेला जाता है।
  • फुटबॉल का मैच खेलने के लिए प्रत्येक टीम की ओर से 11 खिलाडी मैदान पर उतरते हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में फुटबॉल को सॉकर कहा जाता है।
  • विश्व में फुटबॉल गेम की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैंड में हुई थी।
  • फ़ुटबाल का मैच 90 मिनट तक चलता है जिसमें प्रत्येक टीम को खेलने के लिए 45 मिनट मिलते हैं।
  • फीफा विश्व कप दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक है।
  • फुटबॉल के मैच में जो टीम सबसे ज्यादा गोल करती है, वही विजेता बनती है।
  • फुटबॉल का सबसे पहला विश्वकप सन् 1930 में उरुग्वे के अंदर खेला गया था।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सॉकर की दुनिया में शामिल महानतम खिलड़ियों की लिस्ट में है।

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *