कोरोना वायरस: इम्यूनिटी बूस्ट करे कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer) का काढ़ा।
pinks tea - May 17, 2020 2680 0 COMMENTS
कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer in hindi) का प्रयोग सिद्ध चिकित्सकों द्वारा बुखार, सर्दी और साधारण श्वसन रोगों का कारगर तरीके से उपचार हेतु किया जाता है। कबसुरा कुदिनेर को पारंपरिक तरीकों से तैयार किया जाता है। सिद्ध चिकित्सकों द्वारा इसका प्रयोग श्वसन से संबंधित से जुड़े लक्षणों जैसे गंभीर कफ, ड्राई और वेट खांसी और फ्लू से राहत पाने के लिए हर्बल काढ़े के रूप में किया जाता है। कबसुरा कुदिनेर में एनाल्जेसिक, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, हेपाटो-प्रोटेक्टिव, एंटी-पाइरेक्टिक, एंटी-फंगल, एंटी-एस्थमेटिक और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुण मौजूद होते हैं। कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer in hindi) पर हुई कई स्टडी की रिपोर्ट यह बताती हैं कि अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह श्वसन के दौरान श्वसन नलिका मार्ग में सूजन को कम करने में सहायक करता है। जबकि इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल औरएंटी-पाइरेक्टिक गुण बुखार को कम करने का कार्य करते हैं।

courtesy google
Contents
कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer in hindi) –
यह एक पारम्परिक प्रसिद्ध सिद्ध दवा है जिसमें 15 हर्बल सामग्री मौजूद होती हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी विशिष्ट विशेषताएं होती हैं। यह फेफड़ों को हेल्दी बनाने, रेस्पिरेटरी तंत्र में सुधार लाने का कार्य करता है। इसके अलावा यह सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य सांस से जुड़ी संक्रामक बिमारियों के इलाज के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करता है। अपने उच्च चिकित्सीय गुणों के कारण फ्लू के रोग में इसका प्रयोग सफल रहता है।
कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer in hindi) चूर्ण बनाने की विधि –
सामग्री –
Ginger (चुक्कु)
Piper longum (पिप्पली)
Clove (लवांगम)
Dusparsha (सिरुकनोरी वेर)
Akarakarabha (अकरकरा)
Kokilaksha (मुल्ली वर्)
Haritaki (कडुक्कैथोल)
Malabar nut (अडातोदाई इलाई)
Ajwain (कर्पूरवल्ली)
Kusta (कोस्तम)
Guduchi (सेंथिल थांडू)
Bharangi (सिरुथेक्कु)
Kalamegha (सिरुथेक्कु)
Raja pata (वट्टथिरुपि)
Musta (कोरई किजांगु)
Neer (पानी)
विधी –
* सभी जड़ी-बूटियों को सूखा कर पीसें और एक मोटा पाउडर तैयार करे।
* नमी से दूर रखने के लिए इन्हें धूप में सुखाएं।
* सूखे चूर्ण में पानी डालें और तब तक गर्म करें जब तक पानी इसकी शुरुआती मात्रा ¼ से 1/8 तक कम न हो जाए।
* मलमल के कपड़े का उपयोग कर इस जलीय काढ़े को छान लें।
* छाने हुए काढ़े को बनाने के बाद 3 घंटे के अंदर उपयोग करना आवश्यक है।
कितनी मात्रा में लें कबसुरा कुदिनेर
–
अपने चिकित्सक द्वारा निर्देशित या रोजाना दो बार 25-50 मिलीलीटर।
200 मिली पानी में 5-10 ग्राम चूर्ण डालें और इसे कम आंच में तब तक उबालें जब तक कि 50 मिली न रह जाए।
कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –
क्या आपके घर में आने वाले अखबार से फ़ैल सकता है (COVID-19) कोरोना वायरस, पढ़े रिपोर्ट।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर की साफ सफाई के लिए अपनाये ये टिप्स।
कहीं आप भी कोरोना वायरस के कारण फीयर साइकोसिस के शिकार तो नहीं हो रहे?
क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस (COVID-19) हो सकता है?
कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।
शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।
जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।
कोरोना वायरस: आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाये इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक बनाने की विधि
(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
May 24, 2022गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022