Lifestyle

Best mileage scooty in india ये हैं अब तक के 7 बेस्ट माइलेज स्कूटर इन इंडिया।

Best mileage scooty in india…यदि आप स्कूटर लेने का प्लान बना रहें हैं तो आपके मन में भी कई तरह के सवाल जरूर आते होंगे। जैसे कि बेस्ट स्कूटर इन माइलेज कौन सा है? इंडिया में बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर कौन से हैं? सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर कौन सा है? कौन से स्कूटर की परफॉरमेंस सबसे अच्छी है? ऐसे ही कई अनेक सवाल हर किसी के मन में स्कूटर खरीदने से पहले जरूर आते हैं। इन सवालों में से सबसे अधिक पूछा जाने वाला सवाल है कौन सा स्कूटर सबसे ज्यादा माइलेज देता है। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं सबसे ज्यादा माइलेज (Best mileage scooty in india) देने वाले स्कूटर की लिस्ट।

Contents

बेस्ट माइलेज स्कूटर इन इंडिया:Best mileage scooty in india

Best mileage scooty in india

TVS Scooty Pep Plus – बेस्ट स्कूटर इन माइलेज (best mileage scooty in india)

TVS Scooty Pep Plus स्कूटर 2 वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 52,554 रुपये और 54,131 रुपये है। इसका 87.8cc का BS6 इंजन 5.43hp @ 6,500rpm और 6.5Nm @ 3,500rpm प्रदान करता है। BS4 कंप्लेंट इंजन के मुकाबले इसमें 0.43hp और 0.7Nm की बढ़ोतरी है। 93 किग्रा वजन का यह स्कूटर चलाने में काफी हल्का फील होता है। इसके माइलेज की बात करें तो यह 50-55km/l है।

Best mileage scooty in india

टीवीएस जुपिटर: TVS Jupiter – बेस्ट स्कूटर इन माइलेज (Best mileage scooty in india)

TVS Jupiter के BS6 अपग्रेड को 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जिसमें इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह 7.4bhp की पावर और 8.4Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि इसका 7.8bhp का और BS4 मॉडल का 8Nm का टॉर्क पैदा करता था। इसकी कीमत 63,102 से 69,602 के बीच में है। TVS जुपिटर आपको 57-62km/l का माइलेज प्रदान करता है।

Best mileage scooty in india

होंडा एक्टिवा 6G: Honda Activa 6G – बेस्ट स्कूटर इन माइलेज (Best mileage scooty in india)

फीचर्स के लिहाज से एक्टिवा 6G में ACG साइलेंट स्टार्टर मोटर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, डबल लिड एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और 18-लीटर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। Activa 6G का 109cc का इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर द्वारा संचालित होता है जो 7.7bhp की पावर और 8.79Nm का टार्क पैदा करता है। जो कि इस सैगमेंट के पुराने हो चुके BS4 मॉडल के आउटपुट की तुलना में मामूली कम है। इसके अलावा एक बड़ा बदलाव टेलिस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट के रूप में दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए CBS के साथ आपको ड्रम ब्रेक द्वारा देखने को मिलता है। एक्टिवा 6G में आगे कि तरफ 12 इंच का बड़ा पहिया और पीछे की तरफ 10 इंच के रियर व्हील मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो 55-60km/l के बीच रहता है।

Best mileage scooty in india

हीरो प्लेजर प्लस: Hero Pleasure Plus – बेस्ट स्कूटर इन माइलेज (Best mileage scooty in india)

Hero Pleasure Plus अपने 110.9 सीसी इंजन से 8Bhp की पावर और 8.7Nm का टार्क जनरेट करता है। प्लेजर प्लस के सिंगल सिलेंडर इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हीरो प्लेजर प्लस में रियर और फ्रंट ब्रेक दोनों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। यह 104 किलो का यह स्कूटर है जो कि 7 रंगों में उपलब्ध है।माइलेज की बात करें तो 50-55km/l के बीच रहता है।

Best mileage scooty in india

यामाहा फसिनो : Yamaha Fascino – बेस्ट स्कूटर इन माइलेज (Best mileage scooty in india)

Yamaha Fascino का ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में क्रमशः 67,230 रुपये और 69,730 रुपये में उपलब्ध है। इसका वजन 99 किलोग्राम है। यह भारत में बिकने वाला सबसे हल्का 125cc स्कूटर है। फसिनो 125 का BS6 इंजन फि टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। जो 8.2hp @ 6,500rpm और 9.7Nm @ 5,000rpm जेनरेट करता है। यामाहा मोटर इंडिया का दावा है कि यह ईंधन अर्थव्यवस्था पर 16 प्रतिशत बेहतर हो गया है। माइलेज की बात करें तो 57-61km/l के बीच रहता है।

Best mileage scooty in india

सुजुकी एक्सेस: Suzuki Access 125 – बेस्ट स्कूटर इन माइलेज (Best mileage scooty in india)

Suzuki Access 125 भारत में 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत ₹ 69,100 से शुरू है। Suzuki Access 125 अपने 124cc के इंजन से 8.6 bhp की पावर और 10Nm का टार्क जनरेट करता है। एक्सेस 125 के सिंगल सिलेंडर इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। Suzuki Access 125 में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक हैं। 103 किलो का यह स्कूटर 9 रंगों में उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो 50-55km/l के बीच रहता है।

Best mileage scooty in india

होंडा डियो: Honda Dio – बेस्ट स्कूटर इन माइलेज (Best mileage scooty in india)

Honda Dio भारत में 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत ₹ 61,497 से शुरू है। Honda Dio अपने 109.51cc इंजन से 7.65 bhp की पावर और 9 एनएम का टार्क जनरेट करती है। Dio के सिंगल सिलेंडर इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होता है। Honda Dio के रियर और फ्रंट दोनों ब्रेक ड्रम हैं। 105 किलो का यह स्कूटर 7 रंगों में उपलब्ध है।

ये हैं 5 बेस्ट स्कूटर इन इंडिया (best scooty in india)

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *