Lifestyle

जानिए गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) के उपयोग से होने वाले नुकसान।

इसमें कोई दोराय नहीं की गर्मियों में तपती गर्मी के बीच अगर दिन का कुछ समय AC (air conditioner) की हवा में बिताने को मिल जाये तो बेहद आनन्द का अनुभव होता है। गर्मियों के दिनों में (air conditioner) का प्रयोग करना घर और वर्कप्लेस दोनों में अत्यधिक सुकून का अनुभव दिलाता है। इसलिए येi कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की तपती और चिलचिलाती गर्मी में AC (air conditioner) उपयोग करने के अनेक फायदे होते हैं। जहाँ एक तरफ जहाँ गर्मियों में AC (air conditioner) से अनेक फायदे होते हैं वहीं दूसरी तरफ गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) उपयोग से होने वाले नुकसान भी अनेक हैं। आइये जानते हैं गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में।

गर्मियों AC (air conditioner) नुकसान
courtesy google

Contents

गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) के उपयोग से होने वाले नुकसान – Disadvantage of using the Air conditioner in hindi

AC के करण तापमान में अचानक आने वाला बदलाव अस्वस्थ्य कर सकता है आपको –

गर्मियों में AC (air conditioner) के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बात की जाये तो AC के कारण अचानक तापमान में आने वाला बदलाव आपको अस्वस्थ्य कर सकता है। यदि आप अत्यधिक तपती गर्मी में बाहर हैं और फिर अचानक वातानुकूलित (ठंडे तापमान) क्षेत्र में प्रवेश कर जाएँ, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत बुरा हो सकता है। इसीलिए ये जरुरी है कि एयर कंडीशनर इस्तेमाल करने से पहले आपको उसका सही उपयोग करना सुनिश्चित करना चाहिए।

आपकी त्वचा को बना सकता है ड्राई –

गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) का उपयोग करने से एक नुकसान यह है कि आपकी त्वचा ड्राई हो सकती है। त्वचा की ड्रायनेस की यह समस्या कई अन्य स्किन से संबंन्धित समस्याओं का कारण बन सकती है। यही कारण है कि गर्मियों में बहुत ज्यादा एयर कंडीशनर का उपयोग करने के बजाय इसका संतुलित मात्रा में उपयोग करें और इस प्रकार की समस्या से खुद को सुरक्षित रखें।

इन आसान हैक्स की मदद से चुटकियों में पाएं घर के दाग धब्बों से छुटकारा

कई बार AC (air conditioner) की असहनीय आवाज बनती है समस्या –

ऐसा आप लोगों के साथ भी कभी न कभी जरूर हुआ होगा जब आपके एयर कंडीशनर से आने वाली आवाज आपकी रात की नींद को खराब कर देती हो। अक्सर गर्मियों में AC का लगातार उपयोग होना या फिर सही समय पर एयर कंडीशनर की सर्विस और मेंटनेस न होना। आपके AC (air conditioner) से आने वाली इस असहनीय आवाज का कारण बनता है।

एयर-बोन समस्या का कारण बन सकता है AC (air conditioner) –

गर्मियों में अत्यधिक एयर कंडीशनर का उपयोग करना, एयर-बोन जैसी स्वास्थ्य समस्या का कारण बन सकता है। यदि आप अपने एयर कंडीशनर की सही तरीके से मेंटेनेंस नहीं करते हैं तो यह अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जन्म देने का काम करता है।

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, जानिए फ्रिज में क्या नहीं रखना चाहिए?

एयर कंडीशनर आपको बनता है आलसी –

गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) का उपयोग आपको आलसी और सुस्त बनाने का भी काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके कमरे के टेम्प्रेचर को मेंटेन करता है और आपको तेज गर्मी में भी बेहतर ठंडक का अहसास दिलाता है। ये सभी परिस्थितियां गर्मियों में आराम करने के लिहाज से हर कोई पसंद करता है।

बिजली का बिल बढ़ाये एयर कंडीशनर –

गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) का उपयोग करने का यह एक सबसे बड़ा नुकसान होता है। स्वाभिक बात है कि गर्मियों में आप जितने अधिक टाइम एयर कंडीशनर का उपयोग करेंगे उतना ही फर्क आपकी बिजली के बिल पर पड़ेगा। इसलिए लगातार AC का उपयोग करने के बजाय एक का मॉडरेट उपयोग करने के तरीकों पर ध्यान दें। ऐसा करने से आप गर्मी से भी बचे रहेंगे और बिजली का बिल भी कम आएगा।

AC की हवा के फायदे और नुकसान (advantages & disadvantages of AC wind)

गर्मी सहन करने की प्राकर्तिक क्षमता दूर करे –

गर्मियों में अत्यधिक AC (air conditioner) का उपयोग करने का एक बड़ा नुकसान यह भी है कि यह आपकी प्राकर्तिक रूप से गर्मी सहन करने की क्षमता को प्रभावित करता है। अपना अत्यधिक समय वातनुकूलित जगह में बिताने वाले लोग अगर कुछ देर के लिए गर्मी में बाहर चलें जाये, तो उन लोगों को बेचैनी होने लगती है और उनका शरीर गर्मी को प्राकृतिक रूप से सहने की क्षमता को नकारने लगता है।

ज्यादातर एयर कंडीशनर नहीं होते इको-फ्रेंडली –

आजकल बाजार में बढ़ते कम्पटीसन और ग्राहकों को कम प्राइस में AC (air conditioner) उपलब्ध कराने की होड़ में बन रहे एयर कंडीशनर में से अधिकतर इको-फ्रेंडली नहीं होते हैं। हालाँकि ये आपके कमरे को वातानुकूलित करने में सक्षम होते हैं लेकिन इनसे निकलने वाली गैस ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कई गुना अधिक बड़ा देती है।

जानिए गर्मियों में AC (Air conditioner) से होने वाले सभी फायदे।

एयर कंडीशनर बन सकता है स्वास्थ्य समस्याओं का कारण –

जी हाँ, यदि आप अपने AC (air conditioner) की मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते, तो इसके गंदे फिलटर श्वसन संबंधी समस्याओं जैसे एलर्जी और अस्थमा का कारण बन सकते हैं। इसलिए समय समय पर एयर कंडीशनर की सर्विस कराते रहना चाहिए तांकि फिलटर में जमी गंदगी, धूल और फंगस आदि की समस्या से निजात पाया जा सके।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *