Lifestyle

AC की हवा के फायदे और नुकसान (advantages & disadvantages of AC wind)

गर्मियों के दिनों में AC की ठंडी हवा भला किसे नहीं भाती। तपती गर्मी में हर कोई चाहता है अधिक से अधिक समय किसी वातानुकूलित रूम में बिताये और भीषण गर्मी के थपेड़ों से खुद को दूर रख सके। बात चाहे घर की हो या ऑफिस की हर कोई यही चाहता है उसका पूरा दिन AC की हवा का आंनद लेते हुए व्यतीत हो जाए। एक तरफ जहां AC से निकलने वाली ये ठंडी हवा हमे तपती गर्मी से निजात दिलाती है, वहीं अगर आप बहुत ज्यादा समय तक सिर्फ AC की हवा के सम्पर्क में रहते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक भी साबित होती है। आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे AC की हवा के फायदे और नुकसान के बारे में।

ऐसी की हवा
courtesy google

AC की हवा के फायदे – AC ke fayde

 AC से निकलने वाली ठंडी हवा हमे गर्मी से निजात दिलाती है.

AC की हवा किसी भी कूलर और पंखे के मुकाबले कई गुना ज्यादा ठंडी होती है.

AC का उपयोग कर आप भीषण गर्मी में भी अपने मन मुताबिक कमरे या ऑफिस का टेम्प्रेचर सेट कर सकते हैं.

AC की कूलिंग पवार अधिक होने के कारण यह कम समय के अंतर्गत आपके रूम को ठंडा कर देता है.

AC की हवा हमारे शरीर को हाइड्रेट रखती है और गर्मियों में हीटस्ट्रोक से भी हमे बचाती है.

AC हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइलफोन, कम्प्यूटर आदि को भी गर्म होने से बचाता है, वातनुकूलित रूम में आप बिना किसी फिक्र के इन सभी गैजेट्स का इस्तेमाल सारा दिन आराम से कर सकते हैं.

गर्मियों में ठंडी हवा के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले किसी भी अन्य उपकरण जैसे कूलर, पंखा आदि के मुकाबले AC कम आवाज करता है.

मक्खी, मच्छर तथा अन्य प्रकार के कीड़ों को भी AC दूर रखने में मददगार साबित होता है.

AC खरीदने की सोच रहे हैं तो AC खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें

AC की हवा के नुकसान – AC ke nuksan

लगातार AC की हवा में कई घंटों तक बैठे रहने के कारण गले में दर्द होना, सर में दर्द होना और बुखार आ जाना जैसी  समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

 कई लोगों को AC का उपयोग करने से एलर्जी जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.

कई बार देखा गया है की रात्रि सोते समय सारी रात AC का प्रयोग करने से कई लोगों को मुँह, शरीर के अन्य हिस्सों जैसे हाथ पावं में सूजन की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.

 AC के अत्यधिक प्रयोग के चलते जोड़ो में दर्द आदि की समस्या बनी रहती है.

 कई लोगों को वातानुकूलित वाली जगहों पर श्वांस लेने में दिक्कत, दम घुटना जैसी दिक्कतों का भी सामान

करना पड़ता है.

 AC का प्रयोग करने से स्किन ड्रायनेस जैसी समस्याओं का हो जाना भी एक बहुत आम बात है.

AC में अत्यधिक देर तक काम करने से मोटापा भी बढ़ता है. बिजली की ज्यादा खपत करने के कारण AC का उपयोग आपके बिजली के बिल को भी बढ़ाता है.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *