Health

अमेरिका का दावा, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा मलेरिया की दवा से होगा कोरोना वायरस का इलाज।

जहाँ एक और पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहा है और वायरस को रोकने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास कर रहा है। वहीं ऐसे हालत में अमेरिका की तरफ से बीमारी की रोकथाम के लिए मलेरिया की दवा को कारगर बताया जा रहा है। हाल ही में यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका के रास्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि मलेरिया की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवा कोरोना वायरस के इलाज में बेहतर साबित हो सकती है। आइये जानते हैं अमेरिका द्वारा कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग की जाने वाली मलेरिया की दवाई के बारे में।

जानिए क्या करता है COVID-19 कोरोना वायरस आपके शरीर में प्रवेश करने के बाद।

हाल ही में अमेरिका के रास्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस टास्क फोर्स की ब्रीफिंग के दौरान कहा कि मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्‍सी क्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) कोरोना वायरस से निपटने में संभावित गेमचेंजर साबित हो सकती है। ट्रम्प ने कहा की हमने इस दवा के के कई परीक्षण किये, जिनमे ये बात निकल कर सामने आयी कि हाइड्रोक्‍सी क्लोरोक्वीन का प्रयोग कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक कम करने में प्रभावी है। आपको बता दें कि अमेरिकी रास्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाने वाली दवा हाइड्रोक्‍सी क्लोरोक्वीन को आधिकारिक रूप से कोरोना वायरस के इलाज के लिए मंजूरी देदी है।

WHO ने बताये कोरोना वायरस को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल।

हालाँकी युएस फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक ये अभी पूर्ण रूप से प्रमाणित नही हुआ है कि इस दवा का असर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के इलाज में कारगर है। FDA ने ये भी माना की अभी तक COVID-19 के इलाज हेतु इस दवा के असर के कोई प्रमाणिक सबूत नहीं मिले हैं। वहीं FDA ने इस बात को भी माना कि क्लोरोक्वीन को लेकर अभी तक जितनी भी स्टडी हुए हैं, उनमे ये देखा गया कि कोरोना वायरस से लड़ने में यह दवा बेहद कारगर तरीके से काम कर रही है। हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन अमेरिका की रजिस्टर्ड ड्रग्स में एक है जिसका जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जा सकता है।

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *