
घर के दाग धब्बों से छुटकारा पाने के हैक्स…हर कोई चाहता है की उसका घर साफ हो दिखने में अच्छा हो घर में कोई दाग धब्बा लग जाये तो हम घर की सफाई करने लग जातें हैं और इन दाग धब्बों को घर से निकालने के लिए घिसते घिसते थकान होना लाजमी है, तो इसके लिए आपको कुछ ऐसे हैक की जरूरत है जिससे आप थकें भी नहीं और घर की सफाई भी आसानी से हो जाए तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ आसान घरेलु हैक जिससे आप मिंटो में घर की सफाई कर सकते है।

courtesy google
*जिस घर में छोटे बच्चे होते है वो घर अक्सर गंदा हो हे जाता है जब बच्चे बड़े होते है तो वो घर की दीवारों में क्रेयॉन से लिखना शुरू कर देते है जो दखने में बहुत बेकार दिखता है। अगर आपके घर में भी ऐसे दाग हैं तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा ले उसमे थोड़ा पानी डाल कर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को एक कपडे की मददत से दाग धब्बे वाली जगह पर लगा कर दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं।
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? जानिए फ्रिज में क्या नहीं रखना चाहिए?
*अगर घर के फर्श पर परमानेंट मार्कर का निशान रह गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं इसके लिए आपको अपने बाथरूम से टूथपेस्ट ला कर जहाँ निशान लगा है वहाँ थोड़ा टूथपेस्ट लगाना है और कपडे से रब कर के साफ करना है।
*अक्सर स्कूल के बच्चो के शर्ट पर पेन के जिद्दी दाग रह जाते हैं जो आसानी से नहीं जाते पर आप रबिंग अल्कोहल की मददत से पेन के दाग आसानी से मिटा सकते हैं।
फ्रिज की सफाई कैसे करनी चाहिए? क्या है फ्रिज की सफाई करने का आसान तरीका ?
*अगर कही भी स्टिकर्स के काले दाग रह जाते हैं तो आप एक चम्मच कोकोनट आयल और एक चम्मच बेकिंग सोडा का पेस्ट बना के उसको दाग वाली जगह पर लगा के कपडे से साफ कर सकते हैं।
*घर की खिड़की दरवाजों एवं घर में मौजूद काँच के सामान की सफाई के लिए रीठे के पानी का प्रयोग करें।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022