Beauty

होममेड एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि। Aloe vera homemade face pack in hindi.

Aloe vera homemade face pack in hindi…औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा के पौंधे के अनेक चमत्कारी लाभ होते हैं। यह शरीर को बाह्य और आंतरिक दोनों रूप से अनेक लाभ पहुंचाने वाला पौंधा है। शरीर में बाह्य रूप से इसके लाभों की बात करें तो यह बालों, आंखों, होठों, त्वचा आदि के लिए इसका उपयोग करना फायदेमंद होता है। आंतरिक लाभों की बात करें तो पेट से संबंधित अनेक समस्याओं के निवारण में एलोवेरा का अहम रोल होता है। त्वचा के लिहाज से देखा जाये तो यह एक प्राकृतिक और उत्कृष्ट मॉइस्चराइज़र है जो त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी इंफ्लामेन्ट्री गुण त्वचा की सूजन कम करने, जलने और कटने की समस्या में भी आराम पहुंचाने का कार्य करते हैं। आप भी होममेड एलोवेरा फेस पैक बना कर अपनी सुंदरता घर बैठे ही निखार सकती हैं। आईये जानते हैं त्वचा के आधार पर दमदार होममेड एलोवेरा फेस पैक (Aloe vera homemade face pack in hindi) बनाने की विधि के बारे में।

होममेड एलोवेरा फेस पैक
courtesy google

Contents

दमकती त्वचा के लिए होममेड एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि – How to make homemade aloe vera face pack in hindi

ड्राय और सेंसिटिव त्वचा के लिए होममेड एलोवेरा फेस पैक – Homemade aloe vera face pack for dry and sensitive skin in hindi

सामग्री –

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्मच शहद
1 पका हुआ केला

 कैसे बनाएं –

* सबसे पहले पका हुआ केला लें, इसे छीलें और एक कटोरे में मैश करें।

* अब केले में शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं।

* अब एक कांटेदार चम्मच की सहायता से ऊपर बताये गए मिश्रण को मिक्स कर लीजिए।

* इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद इसे धो लें।

चेहरे में लाएगा निखार पुदीना फेस पैक, बेहतर परिणाम के लिए ऐसे करे इस्तेमाल।

पिम्पल्स और ऑयली त्वचा के लिए होममेड एलोवेरा फेस पैक – Homemade aloe vera face pack for pimples and oily skin in hindi

सामग्री –

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1/2 चम्मच शहद
खीरे के 2 स्लाइस

कैसे बनाएं –

* एक कटोरी में एलोवेरा जेल और शहद मिलाएं।

* अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और दोनों आँखों पर खीरे के स्लाइस रखें।

* लगभग 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगे रहने दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

* इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार जरूर दोहराए।

टैनिंग से लेकर ग्लोइंग तक चेहरे पर आटे का फेस पैक लगाने के हैं ये फायदे।

रूखी त्वचा के लिए होममेड एलोवेरा फेस पैक – Homemade aloe vera face pack for dry skin in hindi

सामग्री –

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
8-10 बादाम

कैसे बनाएँ –

* बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगोने छोड़ दें।

* अगली सुबह, बादाम को पीसकर एक पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाएँ।

*अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हलके हाथों से सामान रूप से लगाएँ।

* नमी युक्त और हाइड्रेटेड त्वचा पाने के लिए लगभग 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगे रहने दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

स्किन को चमकाने के लिए घर पर बनायें होममेड कॉफी फेस पैक।

टैन्ड स्किन के लिए होममेड एलोवेरा फेस पैक – Homemade aloe vera face pack for tanned skin in hindi

सामग्री –

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
नींबू के रस की 5-6 बूंदें

 कैसे बनायें –

* एलोवेरा जेल को नींबू के रस के साथ मिलाएं।

* अपने चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएं और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

* समय पूरा हो जाने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

होममेड अनार का यह फेस पैक आपके चेहरे को बनाएगा फिर से जवां।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *