
चाय की तरह कॉफी भी एक बेहतर रिफ्रेशमेंट ड्रिंक है। जब कभी हम लगातार काम करने के दौरान थक जाते हैं या फिर काम के दौरान आलस्य का अनुभव करते हैं, तो ऐसी स्थिति में एक कप कॉफी पीने को मिल जाये तो सारी थकान और आलस्य दूर हो जाता है। कॉफी एक बेहतर रिफ्रेशमेंट पेय है, रात भर की नींद पूरी करने के बाद सुबह की शुरुवात एक कॉफी के साथ हो जाये, तो आपका सारा आलस्य दूर हो जाता है। कॉफी एक ऐसा पेय है जो आपको तरोजागी देने का काम करती है। इसका उपयोग रिफ्रेशमेंट पेय के अलावा हमारी स्किन के लिहाज से भी अत्यंत लाभप्रद साबित होता है। स्किन का ग्लो निखारने और चमक बढ़ाने के लिए आप कॉफी का फेस पैक बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। काफी से बना यह फेस पैक सिर्फ स्किन का ग्लो निखारने का काम नहीं करता बल्कि त्वचा के लिहाज से इसके कई अन्य फायदे भी होते हैं। आइये जानते हैं कॉफी फेस पैक बनाने की वधि और स्किन के लिहाज से क्या हैं इसके फायदे।

courtesy google
Contents
- 1 स्किन के लिए कॉफी फेस पैक कैसे बनायें – How to make coffee face pack at home
- 2 स्किन पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे – Benefits of Coffee Face Pack in Hindi
- 2.1 स्किन को एक्सफोलिएट करे – Exfoliate the skin
- 2.2 स्किन को एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करे – Provide antioxidants to the skin
- 2.3 त्वचा को मजबूत बनाये – Tightens Your Skin
- 2.4 स्किन टोन की ब्राइटनेस बढ़ाये – Brightens Your Skin Tone
- 2.5 स्किन को बनाये कोमल – Make skin soft
- 2.6 स्किन की सूजन को दूर करे – Relieve skin inflammation
स्किन के लिए कॉफी फेस पैक कैसे बनायें – How to make coffee face pack at home
सामग्री:
– 1 कप दूध
– ½ कप ग्राउंड कॉफी
– 1 बड़ा चम्मच शहद
– 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि:
* एक कटोरी में ऊपर दी गयी मात्रा के अनुसार दूध, कॉफी, शहद और नींबू के रस को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
* अब हलके हाथो से सर्कुलर मोशन में इस पेस्ट से अपने चेहरे की कुछ देर तक मसाज करें।
* 20 मिनट के इस मिश्रण को स्किन पर लगा कर छोड़ दें।
* अब चेहरे को पानी से धो लें और और साफ तौलिए की मदद से चेहरे को पोंछ लें।
* इस तरीके को हफ्ते में 1-2 बार जरूर दोहराएं।
घर पर होम मेड ऑर्गेनिक टेलकम पाउडर कैसे बनाएं, जानने के लिए पढ़े।
स्किन पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे – Benefits of Coffee Face Pack in Hindi
स्किन को एक्सफोलिएट करे – Exfoliate the skin
कॉफी फेस पैक का प्रयोग स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए करें। यह स्किन की डेड सेल्स को निकलने का कार्य करता है। एक्सफोलिएशन के लिए आप कॉफी और ऑलिव ऑयल पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन को एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करे – Provide antioxidants to the skin
कॉफी फ्लेवोनोइड्स एंटीऑक्सीडेंट का रिच स्रोत होने के कारण फ्री रेडिकल्स के विकास को रोकता है। जिसके चलते यह त्वचा के कैंसर की संभावनाओं को कम करता है। इसके अलाव यह प्री-मेच्योर एजिंग की समस्या और असमय झुर्रियों को भी रोकता है। बेहतर परिणाम के लिए कॉफी, कोको पाउडर और शहद के साथ फेस पैक बना कर प्रयोग करें।
क्या आप जानतें हैं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में कारगर है मूली फेस पैक।
त्वचा को मजबूत बनाये – Tightens Your Skin
कॉफी पाउडर, नारियल तेल और कुछ सी साल्ट के साथ कॉफी फेस पैक बनाएं और त्वचा के ढीलेपन को रोकने के लिए इसे हफ्ते में एक बार अवश्य लगाएं। यह सेल्युलाईट को हटाने में मदद करता है। इसका प्रयोग कर आप त्वचा को मजबूत बना सकते हैं।
स्किन टोन की ब्राइटनेस बढ़ाये – Brightens Your Skin Tone
कॉफी फेस पैक आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देने का काम करता है। यह चेहरे से डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में प्रभावी साबित होता है। बेहतर परिणाम के लिए अंडे के सफेद भाग और कॉफी पाउडर के साथ पैक बना कर इस्तेमाल करें।
होममेड अनार का यह फेस पैक आपके चेहरे को बनाएगा फिर से जवां।
स्किन को बनाये कोमल – Make skin soft
बहार की दूषित हवा और गंदगी आपकी त्वचा को ड्राई और रफ बनाने का काम करती है। ऐसे में स्मूथ स्किन के लिए कॉफी फेस पैक का प्रयोग अच्छे परिणाम देने वाला साबित होता है।
स्किन की सूजन को दूर करे – Relieve skin inflammation
कॉफी फेस पैक का प्रयोग संवेदनशील (sensitive) त्वचा के लिए अत्यंत लाभदायक रहता है। कॉफी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा पर सूजन आदि की समस्या को दूर करने का काम करता है। इसके लिए नारियल तेल के साथ कॉफी पाउडर का प्रयोग कर फेस पैक तैयार करें। यह प्राकृतिक रूप से स्मूथ और कोमल त्वचा प्रदान करने का काम करता है।
क्या आपको भी पता हैं चेहरे पर शहद लगाने के ये लाभ, नहीं पता तो अभी पढ़ें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022