Health

शरीर में होने वाली खुलजी से ऐसे पाएं छुटकारा – Home Remedies for Itching in Hindi.

Home remedies for itching in hindi…खुजली की समस्या शरीर में कभी भी अचानक शुरू हो जाती है। खुलजी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। ज्यादातर मामलों में आपको शरीर में जहाँ पर खुजली महसूस हो रही हो, उस जगह पर आप खुजली कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन कई बार ये खुलजी इतनी तेज होती है की कई बार खुजलाने से भी सही नहीं होती। ऐसा होने पर शरीर के उस हिस्से में बार-बार खुजलाने से स्किन छिल जाती है या फिर उस जगह की स्किन रेड कलर की हो जाती है। (Home remedies for itching in hindi) खुजली की इस समस्या को दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों का सहारा भी ले सकते हैं। 

शरीर में खुलजी होने के पीछे अनेक कारण हो सकते हैं जैसे की शरीर की साफ सफाई नहीं रखना, बहुत दिनों में नहाना, गंदगी और दूषित जगहों पर ज्यादा जाना। इन सब के कारण शरीर में हानिकारक बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं और अगर हम सही से खुद की साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते, तो ये सब कारण शरीर में खुलजी का कारण बनते हैं। इसके अलावा खुजली के कई अन्य कारण भी होते हैं जैसे कि किसे कीड़े का काट लेना, स्किन का ड्राई होना, स्किन संक्रमण आदि।

Home remedies for itching in hindi
courtesy google

Contents

शरीर में होने वाली खुलजी से ऐसे पाएं छुटकारा – Home Remedies for Itching in Hindi

Home remedies for itching in hindi : बेकिंग सोडा –

शरीर में हो रही खुजली दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। यह एसिड न्यूट्रलाइजर कि तरह काम करता है। इसमें एंटी इंफलामेंट्री, एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं। ये खुलजी दूर करने में कारगर साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी के साथ मिला कर पेस्ट बना लीजिए और प्रभावित जगह पर लगा लें, 5 से 10 मिनट बाद पानी से धो लें। इसके अलावा एक कप बेकिंग सोडा को अपने बाथ टब में डाल कर मिला लीजिए और 15 मिनट तक उसमें बैठे रहें। अगर आपके पास बाथ टब नहीं है तो किसी बड़े टब का उपयोग कर सकते हैं।

Home remedies for itching in hindi : तुलसी –

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। इसके पत्ते जलन आदि को दूर करने का काम भी करते हैं। इसमें मौजूद थाइमोल और कपूर नामक तत्व खुजली को दूर करने का काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए तुलसी के पत्ते लीजिए, उनका पेस्ट बना कर प्रभावित जगह पर लगा लें और इसे सूखने दें। जब यह सूख जाये, गुनगुने पानी से इसे धो लीजिए।

Home remedies for itching in hindi : नींबू –

खुलजी की समस्या दूर करने में नींबू का प्रयोग फायदेमंद रहता है। इसमें विटामिन सी, एसिटिक एसिड और सिट्रिक एसिड मौजूद होता है। यह जलन और सूजन को दूर करने का काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए एक ताजा नींबू लें अब इसको काट कर इसका रस निकल लें और फिर थोड़ी सी कॉटन लें, उसे रस में डूबा कर प्रभावित जगह के ऊपर लगाएं।

एप्पल साइडर विनेगर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान रह जायेंगे आप।

Home remedies for itching in hindi : सेब का सिरका –

खुलजी आदि की समस्या से निपटने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग भी फायदेमंद साबित होता है। इसमें एंटी माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटी इचिंग गुण मौजूद होते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए 2 कप सेब के सिरके को बाथ टब में डाल कर पानी में मिला लें और 15 मिनट के लिए इसमें बैठ जाएँ। इसके आलावा कॉटन को सेब के सिरके में डूबा कर प्रभावित जगह पर लगाकर भी खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Home remedies for itching in hindi : एलोवेरा –

शरीर में हो रही खुजली आदि की समस्या को दूर करने में एलोवेरा का प्रयोग भी किया जा सकता है। यह विटामिन ई का अच्छा स्रोत होता है। इसमें एंटी एलर्जिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए एलोवेरा की पत्तियां लें और उनसे जेल निकाल कर इक्क्ठा कर लें। अब इसे प्रभावित जगहों पर लगा कर छोड़ दें और कुछ समय बाद पानी से धो लें।

Home remedies for itching in hindi : ओटमील –

शरीर में खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए ओटमील का भी प्रयोग कर सकते हैं। यह बेहतर मॉइस्चराइजिंग, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी-इरिटेटिंग एजेंट की तरह कार्य करता है। इसका उपयोग करने के लिए एक कप पिसे हुए ओटमील को बाथ टब में डाल कर पानी में मिक्स कर लें और 15 के लिए इसमें बैठ जाएँ। इस प्रयोग को हमेशा ठंडे पानी में ही करना चाहिए।

पढ़ कर रह जायेंगे हैरान आप। बड़े काम का है नारियल तेल।

Home remedies for itching in hindi : नारियल तेल –

खुजली की समस्या दूर करने में नारियल तेल का अहम स्थान होता है। यह एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है। यह स्किन को हाइड्रेड रखने का काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए थोड़ा सा नारियल तेल लें और इसे हल्का गर्म कर लें, अब इस तेल से प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से मालिस करें।

Home remedies for itching in hindi : नीम –

औषधीय गुणों से भरपूर नीम खुजली आदि की समस्या दूर करने के काम भी आता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, सूजनरोधी, एंटी-फंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी वायरल जैसे गुण मौजूद होते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए नीम का तेल लीजिए और प्रभावित जगह पर लगा कर हल्के हाथों से मालिस करें। इसके आलावा नीम की कुछ पत्तियां लें इनका पेस्ट बना कर खुलजी वाली जगह पर 15 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में इसे पानी से धो लें।

Home remedies for itching in hindi : पुदीना –

शरीर में खुजली आदि की समस्या दूर करने के लिए पुदीना का उपयोग भी फायदेमंद साबित होता है। इसमें मेन्थॉल, एंटी इंफ्लेमेटरी, एनेस्थीसिया, एंटीसेप्टिक और एनाल्जेसिक जैसे गुण मौजूद होते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए एक कप पानी में पुदीने की पत्तियां डाल कर उबालें और फिर इस पानी को सामान्य तापमान में आने दें। इसके बाद थोड़ी सी कॉटन लें और इस पुदीने के पानी में डूबा कर प्रभावित जगह पर लगा लें। इसके अलावा बाथ टब में गुनगुना पानी भरें और इसमें पुदीना के तेल की कुछ ड्रॉप्स डाल कर 15 मिनट तक स्नाना करें।

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे. घर में कैसे बनाएं एलोवेरा फेस पैक?

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *