Lifestyle

बचे हुए कुकिंग ऑयल को इस्तेमाल करने के टिप्स – Used cooking oil hacks in hindi.

Used cooking oil hacks in hindi…अक्सर त्योहारों के सीजन में घर में ऐसे कई तरह के पकवान बनाये जाते हैं जिन्हें तलने या डीप फ्राई करने के लिए काफी अधिक तेल की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा यदि आप पूरी, पकौड़ी खाने के शौकीन हैं तो आपके घर में कुकिंग ऑयल का उपयोग अत्यधिक होता होगा। इस तरह के पकवान बनाने में तेल का अत्यधिक उपयोग होने के साथ-साथ काफी सारा कुकिंग ऑयल कड़ाई में बच जाता है। जिसे कुछ लोग फेंक देते हैं तो कुछ लोग अन्य खाद्य-पदार्थों को बनाने में इसका उपयोग करते हैं। यहाँ आपको बता दें कि बचे हुए कुकिंग ऑयल का दोबारा प्रयोग करना स्वास्थ्य के लिहाज से बिलकुल सही नहीं रहता। इसका बार-बार प्रयोग करने से इसके एंटीआक्सीडेंट खत्म हो जाते हैं और कैंसर, कोलेस्ट्रॉल, एसिडिटी, हार्ट संबंधी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए दोबारा खाना बनाने में इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसे में मन में यह सवाल आना लाजमी है कि बचे हुए कुकिंग ऑयल का क्या करना चाहिए? आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बचे हुए कुकिंग ऑयल (Used cooking oil hacks in hindi) को फिर से इस्तेमाल करने के आसान हैक्स।

बचे हुए कुकिंग ऑयल
courtesy google

Contents

बचे हुए कुकिंग ऑयल को इस्तेमाल करने के टिप्स – Used cooking oil hacks in hindi

कार क्लीनर के रूप में करें इस्तेमाल –

बचे हुए तेल को सिंक या नाली फेंकने के बजाय उसका इस्तेमाल आप अपनी कार की सरफेस की सफाई के लिए भी कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए आपको थोड़े से यूज्ड कुकिंग ऑयल को किसी साफ टाउल या कॉटन के कपड़े में डालकर अपनी कार की सरफेस पर रगड़ना होगा। यह कार में जमी धूल, मिट्टी और अन्य प्रकार की गंदगी को बड़ी आसानी से निकल देता है।

बालों को करें मॉइस्चराइज –

बचे हुए कुकिंग ऑयल का प्रयोग आप अपने हेयर्स को मॉइस्चराइज करने के लिए भी कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए थोड़ी सी मात्रा में यूज्ड ऑयल को एक बाउल में निकाल लें। फिर इसे हल्का गर्म करें और इसके बाद इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा दें। 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू कर धो लीजिए।

नॉन-स्टिक पैन की सफाई करने के टिप्स : How to clean non stick pan in hindi.

पैन प्रोटक्टर की तरह करे इस्तेमाल –

बचे हुए तेल का इस्तेमाल आप पैन प्रोटक्टर की तरह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़े से कुकिंग ऑयल को अपने पैन की सरफेस पर रब करना होगा। यह तरीका नए पॉट्स और पैन को प्रोटक्ट करने के लिए बेहद कारगर रहता है।

हाथों से हटाए पेंट के दाग कुकिंग ऑयल –

यदि कभी किसी कारण वश आपके हाथों में पेंट का रंग लग जाये तो इसे हाथों से छुड़ाना बेहद मुश्किल काम हो जाता है। इसके लिए आप बचे हुए तेल का प्रयोग कर सकते हैं। यह हाथों में लगे जिद्दी पेंट के दाग को बड़ी आसानी से छुड़ाने में सहयोग करता है। इसके लिए इसे अपने हाथों में लगा कर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी से हाथों को धो लीजिए, दाग हट जाएगा।

केले के छिलकों के लाइफ हैक्स – Banana peel hacks in hindi.

लकड़ी के फर्नीचर में करें पॉलिश –

बचे हुए कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल आप घर में रखे लकड़ी के फर्नीचर को साफ़ करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में तेल और विनेगर की बराबर मात्रा को मिलाएं। उसके बाद किसी साफ़ तौलिये या कपड़े में थोड़ी सी मात्रा में तेल को डालें और इससे अपने वुडन फर्नीचर को चमकाएं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *