
तांबे की बोतल में पानी पीना स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन लगातार उपयोग करने से बोतल में गंदगी जमा होने लगती है और पानी स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के बजाय नुकसान देने लगता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपनी तांबे की बोतल की सफाई जरूर करें। तांबे की बोतल साफ करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू टिप्स अपना सकते हैं। जिनकी चर्चा हम आज के इस आर्टिकल में करेंगे। आईये जानते हैं घर पर बड़ी आसानी से तांबे की बोतल साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे।

Contents
तांबे की बोतल साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे –
नमक और सिरके से करें साफ –
तांबे की बोतल को साफ करने के लिए आप नमक और सिरके का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए आधे कप पानी में एक चम्मच नमक और चार चम्मच सिरका मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस घोल को तांबें की बोतल के अंदर डालें और बोतल में ढक्क्न लगा कर अच्छी तरह से हिलाएं। 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें अब बोतल को एक बार फिर अच्छी तरह से हिलाएं, ढक्क्न खोलें और साफ पानी का प्रयोग करते हुए बोतल को अच्छी तरह से धो लें।
नीबू का प्रयोग –
तांबे की बोतल को साफ करने के लिए आप नींबू का प्रयोग भी कर सकते हैं। नींबू इसमें जमी गंदगी को हटा कर बॉटल को साफ करता है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक बड़े स्टील के बर्तन में पानी गर्म करें। फिर इसमें एक नींबू का रस डालें। अब ताबें की बोतल को 5 मिनट के लिए इस पानी में डुबोकर छोड़ दें। अब बोतल को निकालें और साफ़ पानी से धो लें।
नॉन-स्टिक पैन की सफाई करने के टिप्स : How To Clean Non Stick Pan In Hindi.
बेकिंग सोडा का प्रयोग –
तांबे की बोतल साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग भी किया जा सकता है। यह बोतल में जमी गंदगी को दूर करने का काम करता है। इसका प्रयोग करने के लिए एक छोटी चम्मच बेकिंग सोडा को ताबें की बोतल में डालें। इसके बाद एक चम्मच पानी लें और उसे भी बोतल में डाल दें। बोतल को ढक्क्न लगा कर हिलाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक स्पंज की मदद से बोतल को कुछ देर अंदर और बाहर की तरफ से रगड़ें। फिर साफ पानी से बोतल को धो लें।
गर्म पानी का प्रयोग –
यदि आपके पास ऊपर बताई गयी कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं हो तो ताबें की बोतल को साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए स्टील के बड़े बर्तन में पानी को गर्म करें और फिर इसमें अपनी बोतल को कम से 30 मिनट के लिए डुबो कर रखें। इसके बाद बोलत को बाहर निकाल कर सादे पानी से धो लें।
जले हुए बर्तनों को चमकाने के टिप्स : Jale bartan kaise saaf karen.
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022