Lifestyle

घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने के आसान घरेलू नुस्खे.

बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही घर में कीड़े-मकोड़ों का प्रवेश प्रारम्भ हो जाता है। घर से कीड़े-मकोड़ों को यदि आपने समय रहते नहीं भगाया तो यह आपके घर में ही अपना रहने का ठिकाना बना लेते हैं। अक्सर आपने इस बात को नोटिस किया होगा कि ये कीड़े-मकोड़े आपके घर में लगी लाइट्स की तरफ आकर्षित होकर उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगाने लगते हैं। खासकर बरसात के मौसम में यह समस्या बहुत अधिक बढ़ने लगती है। इसलिए जितना हो सके घर के बाहर अनावश्यक लाइट्स न खोलें। इसके अलावा शाम के समय घर के मुख्य द्वार को बार-बार खोलने और बंद करने से बचें। एक बार यदि यह कीड़े-मकोड़े आप के घर में प्रेवश कर जाएँ तो इनसे छुटकारा पाना एक बड़ी समस्या बनकर सामने आती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं बरसात के मौसम में घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने के आसान और कारगर टिप्स।

घर से कीड़े-मकोड़ों
Photo by Matilda Wormwood on Pexels.com

Contents

घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने के आसान घरेलू नुस्खे –

कपूर –

कीड़े-मकोड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप पूजा में इस्तेमाल किये जाने वाले कपूर का सहारा भी ले सकते हैं। इसके लिए कपूर की 1 से 2 कपूर की टिक्की को घर के अलग-अलग हिस्सों में जला कर रख दें। इससे निकलने वाली तेज महक कीड़ो, कीट-पतगों को घर से बाहर भगाने का काम करती है। इसका प्रयोग घर से मच्छरों को भी भागने का काम करता है। इसके आलावा आप कपूर के तेल में रुई को डूबा कर घर के अलग-अलग कोनों में रख सकते हैं।

लेमन ग्रास –

घर में मौजूद किट-पतंगों और कीड़े-मकोड़ों को घर से बाहर भगाने में लेमन ग्रास एसेंशियल ऑयल का प्रयोग भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको कई सारी कॉटन बॉल्स में 3 से 4 बूँद लेमन ग्रास एसेंशियल ऑयल को डालकर इन्हें घर के अलग अलग कोने में रखना होगा। इसकी तेज महक कीड़ों मकोड़ों को घर से बाहर निकलने में मदद करती है। इसके अलावा सूखे हुए लेमन ग्रास के पत्तों का धुंआ लगाकर भी आप घर में मौजूद कीट-पतंगों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

आपकी ये गलतियाँ बन रही है घर में कीड़े-मकोड़े फैलने का कारण।

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल –

घर में मौजूद कीट-पतंगों और कीड़े-मकोड़ों को घर से भागने के लिए आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले कुछ कॉटन्स की बॉल बना लें। इसके बाद सभी इन सभी बॉल्स पर 4 से 5 बूँद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की डाल दें। अब इन बॉल्स को घर के घर कोने में रख दें। इसकी तीव्र महक घर में कीड़े मकोडों के प्रवेश पर अंकुश लगाने का काम करती है।

नीम का तेल –

घर से कीड़ो-मकोड़ों को भगाने के लिए आप नीम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं। नीम का तेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसका प्रयोग करने के लिए नीम के तेल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनो में स्प्रे कर दें। इसकी महक कीट-पतंगों को घर से दूर रखने का काम करता है। इसके अलावा आप चाहें तो घर में नीम के तेल वाले पानी से पोंछा भी लगा सकते हैं।

कॉफी –

घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके कैफीन में मौजूद तत्व एक अच्छे कीटनाशक की तरह कार्य करते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए थोड़ी सी कॉफी को जला कर घर के अलग-अलग हिस्सों में रख दें। इसकी महक कीट-पतंगों को घर से बहार निकलने का काम करती है।

घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये एसेंशियल ऑयल्स।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *