Lifestyle

घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये एसेंशियल ऑयल्स।

बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही घर में तरह-तरह के कीड़े-मकोड़ों का प्रवेश प्रारंभ हो जाता है। एक बार ये आपके घर में घुस जाएं तो कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाना सबसे बड़ी समस्या बन जाता है। लाख उपाय अपनाने के बाद भी जब ये कीड़े-मकोड़े आपके घर से नहीं भागते तब आपको थक हार कर पेस्ट कंट्रोल का सहारा लेना पड़ता है। जिसके लिए आपको अच्छी-खासी कीमत भी रकम भी चुकानी पड़ती है। यदि आप बिना पेस्ट कंट्रोल के ही घर में मौजूद कीड़े-मकोड़े से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ खास चुनिंदा एसेंशियल ऑयल आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। आईये एक नजर डालते हैं घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले एसेंशियल ऑयल्स के बारे में।

कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा
courtesy google

Contents

घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये एसेंशियल ऑयल्स – How to keep insects away from house in hindi.

पेपरमिंट ऑयल – Peppermint oil in hindi

कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसकी तेज खुसबू मक्खी, मच्छर, चींटी, कॉकरोच, झींगुर जैसे आदि कीट पतंगों को रास नहीं आती और वो इससे दूर ही रहते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण इंसेक्ट्स को घर से दूर रखने का काम करते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी को भरें और इसमें 30 से 35 बूंदे पेपरमिंट ऑयल की डाल दें। इसके बाद घर के हर कोने में इस स्प्रे का छिड़काव करें।

नीम का तेल – Neem oil in hindi

यदि आपके घर में बहुत अधिक मात्रा में कीड़े-मकोड़े हो गए हैं तो आप उनको घर से भगाने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए एक कप नीम के तेल में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें। अब इस तेल का छिड़काव घर के हर कोने में करें।

आपकी ये गलतियाँ बन रही है घर में कीड़े-मकोड़े फैलने का कारण।

लैवेंडर ऑयल – Lavender oil in hindi

घर में मौजूद किट-पतंगों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसकी तेज खुसबू इंसेक्ट्स को घर से दूर रखने का काम करती है। इसका प्रयोग करने के लिए आपको रुई से कई सारी छोटी-छोटी बॉल बनानी हैं फिर उन्हें लेवेंडर ऑयल में डूबना है। इसके बाद इन्हें घर के हर कोने, दरवाजे और खिड़ियों के पास रख देना है। इसके अलावा आप चाहें तो लेवेंडर ऑयल की 30 से 35 बूंदे एक कप पानी में मिलाएं और फिर इसे स्प्रे बोतल में भर दें। उसके बाद घर के हर कोने में स्प्रे करें।

नीलगिरी एसेंशियल ऑयल – Eucalyptus essential oil in hindi

कीट पतंगों की समस्या से छुटकरा पाने के लिए आप नीलगिरी एसेंशियल ऑयल का प्रयोग भी कर सकते हैं। कीड़े मकोड़े इसकी तेज खुसबू के आस पास रहना बिलकुल पसंद नहीं करते। इसका प्रयोग करने के लिए एक कप पानी में 25 से 30 बूंदे नीलगिरि ऑयल की डालें और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भर दें। इसके बाद घर के हर कोने में इसका छिड़काव करें।

इस तरह से प्याज के छिलके के प्रयोग कर कीड़े-मकोड़े और डेंगू मच्छर को घर से भगाएं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

One thought on “घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये एसेंशियल ऑयल्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *