Beauty

घर पर फेस सीरम को बनाने की विधि – Homemade face serum in hindi.

गर्मियों के इस उमस भरे मौसम में यदि आप स्किन का खोया हुआ ग्लो फिर से वापस चाहती हैं तो चेहरे पर सीरम का प्रयोग जरूर करें। घर पर फेस सीरम को (homemade face serum in hindi) बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। त्वचा पर फेस सीरम का प्रयोग न सिर्फ इसकी खोई हुई रगंत को लौटता है बल्कि यह त्वचा को स्वस्थ्य बनाये रखने में भी सहयोग करता है। इसके साथ ही त्वचा पर इसका प्रयोग पिम्पल्स को हटाने, एजिंग की समस्या को कम करने को और त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है। आईये जानते हैं घर पर फेस सीरम को बनाने (homemade face serum in hindi) और इसका प्रयोग करने के बारे में।

घर पर फेस सीरम
Photo by Ron Lach on Pexels.com

Contents

घर पर फेस सीरम को बनाने की विधि – Homemade face serum in hindi.

विटामिन-C फेस सीरम –

यदि आपकी स्किन तैलीय है तो आपके लिए, त्वचा पर विटामिन-C फेस सीरम का प्रयोग करना उपयुक्त रहेगा। त्वचा पर इस प्रकार के सीरम का प्रयोग करने से आप, पिम्पल्स और एजिंग जैसी समस्या को बहुत हद तक निंयत्रित कर सकते हैं। इस प्रकार के फेस सीरम को घर पर बनाने के लिए आपको चाहिए विटामिन सी की गोली, गुलाब जल और एलोवरा। सबसे पहले विटामिन सी की गोली को पीस लें फिर इसके पाउडर को एक बॉउल में डाल दें। इसके बाद इसमें एक चम्मच गुलाब जल और ताजा एलोवरा जेल मिलाएं। आप चाहें तो इसमें दो से तीन बूँद बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। अब इन सभी को अच्छी तरह से मिलाएं आपका होममेड विटामिन-C फेस सीरम इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।

खीरा और एलोवेरा का फेस सीरम –

त्वचा पर इस प्रकार के फेस सीरम का प्रयोग करना बहुत फायदेमंद रहता है। यह न सिर्फ आपकी त्वचा को स्वस्थ्य बनाने का काम करता है बल्कि यह त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान करने का काम भी करता है। त्वचा पर इसका प्रयोग डार्क सर्कल को कम करने, एजिंग से छुटकारा दिलाने और दाग धब्बों की समस्या को कम करता है। घर पर इस फेस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एक मीडियम साइज का खीरा लें और इसे छीलकर धो लें। अब इसे मध्यम आकर में काटकर ब्लेंडर में डालें। इसके बाद ताजा एलोवरा जेल लें और उसे भी ब्लेंडर में डाल दें। अब इन्हें अच्छी तरह से ब्लेंड कर दें। अब इस मिश्रण को एक बॉउल में डाल दें। रात्रि में सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर मुँह धो लें।

एजिंग से लेकर स्किन ब्राइटन तक ये हैं चेहरे पर फेस मसाज के अमेजिंग फायदे।

रोजहिप फेस सीरम –

इस प्रकार का फेस सीरम एंटी-ऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। साथ ही यह त्वचा को सूर्य से निकलने वाली हानिकारक अल्ट्रा वाइलेट किरणों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। घर पर इस फेस सीरम को बनाने के लिए आपको चाहिए रोजहिप ऑयल, गुलाब जल और तजा एलोवेरा जेल। सबसे पहले रोजहिप ऑयल को एलोवेरा जेल के साथ ब्लेंड करें फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला दें। आपका होममेड रोजहिप फेस सीरम बनकर तैयार है। रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह होने पर मुँह धो लें।

टी ट्री ऑयल वाला फेस सीरम –

टी ट्री ऑयल से बना फेस सीरम एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। त्वचा पर इसका प्रयोग त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करने का काम करता है। साथ ही यह चेहरे से दाग धब्बे को हटाने का काम भी करता है। घर पर इस फेस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉउल में एक चम्मच टी ट्री एसेंशियल ऑयल, गुलाब जल, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। आपका होममेड टी ट्री ऑयल फेस सीरम बनकर तैयार है।

दूध और टमाटर का फेस सीरम –

त्वचा पर दूध और टमाटर से बने फेस सीरम का प्रयोग त्वचा से एक्ने, पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों और को हटाने का काम करता है। इसके अलावा यह त्वचा को सनबर्न से बचाने का काम भी करता है। साथ ही यह त्वचा को रेजुवेनेट करने का काम भी करता है। इस फेस सीरम को बनाने के लिए एक टमाटर को पीस कर उसका रस निकाल लें। अब इसमें कच्चा दूध मिलाएं। आपका होममेड फेस सीरम बनकर तैयार है। रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह होने पर चेहरा धो लें।

समर स्किन केयर प्रोडक्ट्स – Summer Skin Care Products In Hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *