समर स्किन केयर प्रोडक्ट्स – Summer skin care products in hindi.
pinks tea - April 19, 2022 133 0 COMMENTS
Summer skin care products in hindi…गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए आपको अपने बैग में समर स्किन केयर प्रोडक्ट्स को जरूर रखना चाहिए। दरअसल गर्मियों के दिनों में मेकअप को कैरी करना आसान नहीं होता। इस सीजन में पड़ने वाली तेज धूप के कारण पसीना आने लगता है जो आपके मेकअप को खराब करने का कार्य करता है। इसलिए गर्मियों के दिनों में आपको अपने साथ कुछ ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को हमेसा साथ लेकर चलना चाहिए जिनका प्रयोग आप जरूरत पड़ने पर कर सकती हैं। आईये जानते हैं गर्मी के इस मौसम में आपको कौन से समर स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Summer skin care products in hindi) को अपने बैग में जरूर शामिल करना चाहिए।

Contents
समर स्किन केयर प्रोडक्ट्स – Summer skin care products in hindi.
रोज वॉटर स्प्रे –
गर्मियों के सीजन में पसीना अत्यधिक आता है जिस कारण हमारी त्वचा ऑयली और चिपचिपी होने लगती है। साथ ही यह आपके मेकअप को भी खराब करने का काम करती है। इस प्रकार की त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपने बैग में हमेशा एक रोज वॉटर स्प्रे की बोतल को अवश्य रखें। जब आपकी त्वचा पर से अत्यधिक मात्रा में पसीना आने लगे या चिपचिपाहट मौजूद हो तब इस स्प्रे का प्रयोग करें। यह आपको तरोताजगी का अनुभव कराता है।
परफ्यूम या डीओ –
गर्मियों के सीजन में घर से बाहर निकलते ही शरीर से पसीना आना बेहद लाजमी सी बात है। घर से भले ही आप नहा धोकर निकलें, लेकिन तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी आपके पसीने छुड़ा देती है। खासकर इस सीजन में अंडर आर्म से काफी अधिक पसीना निकलता है। पसीने की इस दुर्गंध से निजात पाने के लिए अपने बैग में हमेशा एक परफ्यूम या डीओ की बोतल को अवश्य रखना चाहिए। तांकि जरूरत पड़ने पर आप इसका प्रयोग कर सकें।
Summer Skin Care Tips In Hindi : गर्मियों में स्किन केयर के लिए अपनाएं ये टिप्स।
फेस मिस्ट –
अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि गर्मियों के सीजन में घर से बाहर निकलने के कुछ घटों के बाद ही आपका त्वचा अपनी फ्रेशनेस खोने लगती है। जिस कारण आपका चेहरा थका हुआ और डल लगने लगता है। इस प्रकार कि समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपने बैग में फेस मिस्ट को जरूर रखें। त्वचा पर इसका छिड़काव उसे फिर से तरोताजा बनाने का काम करता है। साथ ही यह आपके मेकअप को स्मूथ और नेचुरल लुक देने में भी अहम भूमिका निभाता है।
ब्लोटिंग पेपर –
गर्मियों के सीजन में पसीने के कारण त्वचा का चिपचिपा हो जाना बेहद ही सामान्य बात है। इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने बैग में हमेशा ब्लोटिंग पेपर को साथ लेकर चलें। इसका प्रयोग त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल और पसीने को सोखना होता है। चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने में इसका अहम रोल रहता है।
लिप बाम –
गर्मियों में डिहाइड्रेशन कि समस्या होने पर आपके लिप्स ड्राई होने लगते हैं जिस कारण होठ फटने लगते हैं। फ़टे हुए होंठ आपकी सुंदरता को खराब करने का काम करते हैं। इसलिए इनसे छुटकारा पाने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखें। साथ ही अपने बैग में लिप बाम को जरूर रखें। यह न केवल आपके होंठों की केयर करेगा, बल्कि उनको खूबसूरत दिखाने में आपकी मदद भी करेगा।
गर्मियों में स्किन केयर के आसान टिप्स।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022