Beauty

जानिए इन टिप्स को अपनाकर गर्मियों में कैसे करें अपनी कोमल त्वचा की देखभाल।


गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में जरूरी हो जाता है कि गर्मियों में त्वचा का विशेष ध्यान रखा जाए। तेज़ धूप और गर्मी हमारी त्‍वचा को अनेक तरीकों से नुकसान पहुँचाती है। चिलचिलाती सूर्य की किरणें,  धूल और प्रदूषण हमारी कोमल त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। यही कारण है कि गर्मियों का यह मौसम हमारी त्वचा के लिए काफी चुनौतीभरा होता है और गर्मियों के इस मौसम में, त्वचा को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। तो ये जानना बहुत जरूरी है कि गर्मियों के मौसम में हमें कौन सी ऐसी छोटी-छोटी आदतों को अपने डेली रूटीन में अपनाना है, जिससे हम अपनी त्वचा को दिनभर फ्रेश और तरोताजा बनाए रख सकें। आइये जानते हैं गर्मियों के दिनों में आप अपनी त्वचा की देखभाल कैसे कर सकते हैं।

गर्मियों में त्वचा
pic google

क्यों होता है गर्मियों में त्वचा को नुकसान –

जैसा कि हम सभी जानते हैं गर्मियों में हमारी त्वचा को अनेक प्रकार कि समस्याओं से जूझना पड़ता हैI गर्मियों के मौसम में अगर हम अपनी त्वचा की देखभाल नहीं करते तो तेज धूप हमारी त्वचा को झुलसा भी सकती है और आपकी त्वचा सन बर्न हो सकती है I साथ ही इसका रंग भी बदलने लगता है, ऐसा हमारी त्वचा में मौजूद मेलेनिन नामक पिगमेंट के कारण होता है जो बहुत ज्यादा देर तक सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से अपना रंग बदलने लगता है I यही कारण है की डॉक्टर भी धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाने की सलाह देते हैं I

गर्मियों में त्वचा
pic google

कैसे करें गर्मियों में त्वचा की देखभाल –

* गर्मियों में हमेशा अपना चेहरा साफ रखें, चेहरे को फेस वाश ,क्लीजनर और स्कर्ब से अच्छी तरह से धुलें.
* गर्मियों में धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीम लगाना न भूलें.
* गर्मियों में चेहरे में सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
* गर्मियों में आप अपने आहार में एंटीऑक्सीडेंट वाले फल और सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा शामिल करें.
* खुद का हाइड्रेट रखना भी गर्मियों में बहुत जरुरी हो जाता है इसके लिए पुरे दिन में 5 से 6 लीटर पानी जरूर पियें.
* गर्मियों में जब कभी घर से बहार निकलें तो अपने चेहरे को अच्छी तरह से कवर कर लें और छाता का प्रयोग अवश्य करें.
* गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए स्किन को टोन करें
* गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए फेस मिस्ट जरूर खरीदें.

गर्मियों और मानसून के मौसम में ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करें आटा फेस पैक।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *