Education

ग्रीष्म ऋतू पर 10 लाइन निबंध : 10 Lines on Summer Season in Hindi.

10 Lines on Summer Season in Hindi…प्यारे बच्चों कैसे हो आप लोग आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं ग्रीष्म ऋतू पर 10 लाइन निबंध। बच्चों कड़ाके की ठंड का सीजन बीत जाने के पश्च्यात हम सभी को इंतजार रहता है गर्मियों के सीजन का, हमारे देश में ग्रीष्म ऋतू की शुरुआत अप्रेल माह से हो जाती है। मई और जून के महीनों में गर्मी अपने चरम पर होती है। इस मौसम में गर्म हवाएं यानी लू भी चलती हैं जो आपको बीमार कर सकती हैं। इसलिए गर्मियों के मौसम में अधिक से अधिक मात्रा में तरल पदार्थों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। यह आपके शरीर में पानी की उचित मात्रा को बनाये रखते हैं और शरीर में पानी की कमी होने से रोकते हैं। बच्चों आईये जानते हैं स्कूल में आयोजित होने वाली परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए ग्रीष्म ऋतू पर 10 लाइन निबंध (10 Lines on Summer Season in Hindi) किस तरह से लिखा जाना चाहिए।

ग्रीष्म ऋतू पर 10 लाइन निबंध
Photo by Pixabay on Pexels.com

ग्रीष्म ऋतू पर 10 लाइन निबंध : 10 Lines on Summer Season in Hindi.

  1. हमारे देश भारत में वसंत ऋतू बीत जाने के बाद ग्रीष्म ऋतू की शुरुआत होती है।
  2. देश में गर्मी के मौसम की शुरुआत मार्च माह में होली के बाद से होने लगती है।
  3. ग्रीष्म ऋतू के दौरान देश में दिन बड़े और राते छोटी हो जाती हैं।
  4. मई और जून ग्रीष्म ऋतू के दो ऐसे माह हैं जिनमें गर्मी अपने चरम पर होती है।
  5. गर्मियों के सीजन में भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाएं यानी लू भी चलती हैं।
  6. गर्मियों के मौसम पड़ने वाली तेज धूप और लू से बचने के लिए जून माह में बच्चों को ग्रीष्मावकाश भी दिया जाता है।
  7. हिंदु कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्म ऋतू चैत्र माह से वैशाख माह तक चलती हैं।
  8. गर्मियों के मौसम के दौरान शरीर को पानी की कमी से बचाने के लिए भरपूर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
  9. गर्मियों में हमेशा तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए, यदि किसी आवश्यक कार्य से आपको बाहर जाना पड़े तो छाते का प्रयोग जरूर करें।
  10. गर्मियों के मौसम में हमेशा हल्के रंगों वाले सूती कपड़े पहनने चाहिए।

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

5 thoughts on “ग्रीष्म ऋतू पर 10 लाइन निबंध : 10 Lines on Summer Season in Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *