Education

अच्छी आदतों पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on good habits in hindi.

10 lines on good habits in hindi…प्यारे बच्चों कैसे हो आप लोग? आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं अच्छी आदतों पर 10 लाइन निबंध। बच्चों हम सभी को अपने जीवन में सफल होने के लिए बुरी आदतों का त्याग कर सदैव अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। यदि आप बचपन से अच्छी आदतें अपनाते हैं तो सभी लोग आपसे बेहद प्यार करेंगे। बुरी आदतों वाले बच्चे किसी को पसंद नहीं आते इसलिए कभी भी बुरी आदतों को न अपनाएँ। यदि आपको अपने जीवन में सफल होना है तो हमेशा अच्छे लोगों की संगत करें और अच्छी आदतों को अपनाएं। आइये जानते हैं अच्छी आदतों पर 10 लाइन निबंध (10 lines on good habits in hindi) लिखने का सही तरीका।

अच्छी आदतों पर 10 लाइन
Photo by William Fortunato on Pexels.com

अच्छी आदतों पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on good habits in hindi.

  1. जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने के लिए अच्छी आदतों को जरूर अपनाना चाहिए।
  2. इसके लिए आपको बचपन से ही अच्छी आदतों को अपनाना सीखना होगा।
  3. अच्छी आदतों के अंतर्गत आपका व्यवहार, बातचीत का तरीका, धैर्य, सूझबूझता और शारीरिक क्रियाकलाप आते हैं।
  4. प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर कुछ देर योग अभ्यास या व्यायाम करना अच्छी आदतों के अंतर्गत आता है।
  5. रोजाना सन्ना करना, माता-पिता के चरण स्पर्श कर दिन की शुरुआत करना एक अच्छी आदत मानी जाती है।
  6. जब हम कोई अच्छी आदत को अपनाना शुरू कर दें, तो एक समय के बाद हमारा दिमाग उसी के अनुसार काम करने लगता है।
  7. अपने से बड़े बुर्जगों का मान सम्मान करें, अपने से छोटों के साथ भी विनम्रता का स्वाभाव रखें।
  8. हमेशा सच बोलने वाला बने, क्योंकि एक झूठ को छिपाने के लिए आपको हजारों और झूठ बोलने पड़ते हैं।
  9. रोजाना समय पर सोना चाहिए और सुबह समय पर उठ जाना चाहिए।
  10. दिन भर मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

One thought on “अच्छी आदतों पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on good habits in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *