
10 lines on cricket in hindi…प्यारे बच्चों कैसे हो आप लोग? आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध। बच्चों क्रिकेट दुनिया के कई देशों जैसे इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला एक प्रसिद्ध खेल है। यह एक वैश्विक खेल है जिसे बहुत से लोग पसंद करते हैं। यह बल्ले और गेंद से खेला जाने वाला खेल है। क्रिकेट खेलने के लिए दो टीमों की जरूरत होती है, और प्रत्येक टीम में ग्यारह खिलाड़ि होते हैं। दोनों टीमों को अपनी बारी आने पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी है। क्रिकेट का खेल एक मैदान पर खेला जाता है जिसके बीच में एक आयताकर पिच होता है। क्रिकेट के तीन प्रकार के प्रारूप होते हैं- टी20, टेस्ट और वनडे। आईये जानते हैं परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध (10 lines on cricket in hindi) किस तरह से लिखा जाना चाहिए।

क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on cricket in hindi.
- क्रिकेट बल्ले और गेंद से खेला जाने वाला एक खेल है , जिसमें दोनों टीमों की तरफ से 11-11 खिलाड़ी होते हैं।
- क्रिकेट में गेंद को बल्ले से हिट करने वाले खिलाड़ी को “बल्लेबाज” कहा जाता है और बॉल डालने वाले व्यक्ति को “गेंदबाज” कहा जाता है।
- क्रिकेट का खेल पहली बार 16वीं शताब्दी में इंग्लैंड में शुरू हुआ था और 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश साम्राज्य में यह बेहद लोकप्रिय हो गया था।
- क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच सन् 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था ।
- क्रिकेट मैच को एक मैदान पर खेला जाता है जिसके बीच में एक आयताकार पिच होती है।
- इस खेल की शुरुआत एक सिक्का उछाल कर की जाती है जो कप्तान जीतता है वह तय करता है कि बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी।
- इस खेल में बल्लेबाज को आउट देने के लिए दो जज भी मैदान पर खड़े होते हैं, जिन्हें “अंपायर” कहा जाता है।
- क्रिकेट के तीन प्रारूप हैं- टी20, वनडे और टेस्ट मैच। जिसमें T20 20 ओवर के लिए, ODI 50 ओवर के लिए और टेस्ट पांच दिनों के लिए खेला जाता है।
- क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था शीर्ष संस्था आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) है। जिसकी स्थापना जून 15, 1909 को हुई थी।
- भारत में क्रिकेट का नियंत्रण तथा संचालन BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा किया जाता है।
ये भी पढ़ें –
- ताज महल पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines On Taj Mahal In Hindi.
- ग्रीष्म ऋतू पर 10 लाइन निबंध : 10 Lines On Summer Season In Hindi.
- बाघ पर 10 लाइन निबंध : 10 Lines On Tiger In Hindi.
- अच्छी आदतों पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines On Good Habits In Hindi.
- एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन निबंध : 10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi.
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines On Subhash Chandra Bose In Hindi.
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022
1 COMMENTS