सुबह उठ कर गर्म पानी और शहद पीने के हैं अनेक चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ।
pinks tea - November 26, 2019 2125 0 COMMENTS
“सुबह उठकर गर्म पानी और शहद मिला कर पीओ” ऐसा आपने अपने बड़े बुजर्गों के मुँह से अक्सर सुना होगा। शहद और गर्म पानी को साथ में मिला कर पीने के अनेक स्वास्थ्य लाभ होते हैं यही कारण की आज भी हमारे बड़े बुजर्ग हमे गर्म पानी और शहद को मिला कर पीने को कहते हैं, जहाँ एक और शहद अनेक गुणकारी औषधीय तत्वों से भरपूर होता है वहीं गर्म पानी हमे पेट से संबंधित अनेक बिमारियों से राहत दिलाने का काम करता है। अब जरा एक बार सोचिये अगर सुबह उठ कर खाली पेट गर्म पानी में शहद मिला कर पिया जाये तो उससे कितने स्वास्थ्य लाभ होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे सुबह उठ खाली पेट शहद और गर्म पानी को मिला कर पीने से होने वाले अनेक स्वास्थ्य लाभों के बारे में।

courtesy google
Contents
गर्म पानी और शहद मिला कर पीने के स्वास्थ्य लाभ : Warm water with honey benefits in hindi
वेट लॉस करने में –
बढते वजन को लेकर आजकल लोग सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं। भाग दौड़ भरी व्यस्त जिंदगी और गलत आहारों का सेवन हमारे वजन को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। ये तो हम सभी जानते हैं कि सुबह उठ कर गर्म पानी पीने से वजन कम करने में सहायता मिलती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें शहद मिला कर पीने से इसका प्रभाव दो गुना से भी अधिक बढ़ जाता है और तेजी से वजन कम होने लगता है, ऐसा शहद में मौजूद अमीनो एसिड, मिनरल के कारण सम्भव होता है जो कि कोलेस्ट्रॉल और वसा के अवशोषण में मदद करते है।
पाचन को करे दुरुस्त –
गर्म पानी और शहद मीला कर पीना हमारे पाचन तंत्र के लिए भी बेहद लाभकारी सिद्ध होता है। रोज सुबह उठ कर निहार मुँह गर्म पानी और शहद मीला कर पीने से यह हमारे शरीर में मौजूद हानिकारक टॉक्सिस को बहार निकलने का काम करता है। शहद में एंटीवायरल, एंटीबैक्टेरियल गुण मौजूद होते हैं जब इसे पानी के साथ मिलाया जाता है तब यह मायकोटॉक्सिन के जीनोटॉक्सिक और अन्य हानिकारक प्रभावों को भी रोकने का कार्य करता है।
मुँह की बदबू हटाए –
शहद और गर्म पानी पीने से मुँह की दुर्गंध भी हट जाती है आप बेहतर परिणाम के लिए इसमें नींबू भी मिला सकते हैं। यह प्राकृतिक रूप से हमारी जीभ को भी साफ करने का काम करता है।
क्या आपने भी आजमाएं हैं मुँह की बदबू से छुटकारा पाने के ये उपाय?
इम्यून सिस्टम को मजबूत करे –
शहद में अनेक प्रकार के ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं जो की हमारे इम्यून तंत्र को मजबूत करने का काम करते हैं जिस कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है। इसके आलावा शहद में अनेक प्रकार के मिनरल्स, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं जो की हमारे इम्यून तंत्र के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं इसलिए रोज सुबह गर्म पानी में शहद मिला कर जरूर पीना चाहिए।
इंस्टेंट एनर्जी पहुचायें –
शहद कैलोरी का अच्छा श्रोत होता है, रोज सुबह उठ कर पानी के साथ इसका सेवन करने से यह आपकी रात भर की थकान, आलस्य को हटा कर शरीर को इंस्टेंट एनर्जी पहुंचाने का भी काम करता है, जिससे आप सुबह सुबह खुद को फ्रेश और तरोताज महसूस करते हैं।
त्वचा में लाये निखार –
शहद में अनेक प्रकार के एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं, यह हमारे रक्त को साफ करने का काम भी करता है जिस कारण हमारे चेहरे पर निखार बना रहता है, बेहतर परिणाम के लिए आप इसमें नींबू भी मिला सकते हैं।
एसिडिटी से राहत –
शहद और गर्म पानी का मिश्रण एसिडिटी, पेट में जलन, और कब्ज की समस्या में भी बेहद असरदार होता है, रोज सवेरे उठ कर निहार मुँह इसका सेवन करने से हम इन सभी समस्याओं से दूर रह सकते हैं।
गर्म पानी से कहें बिमारियों को अलविदा, जानें गर्म पानी पीने के सवास्थ्य लाभ।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram Facebook Twitter Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022