मास्क पहनने से त्वचा पर हो रहे हैं मुंहासे तो आजामाएं ये आसान घरेलू नुस्खे।
pinks tea - June 12, 2020 844 3 Comments
कोरोना संक्रमण से इस समय पूरा देश लड़ रहा है, हालाँकि देश में अब अनलॉक प्रक्रिया जारी है। लेकिन इस दौरान सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, ग्लव्ज और फेस मास्क पहनने पर भी जोर दिया जा रहा है। कोरोना काल में यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपको इन सभी नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा। लेकिन कई लोगों को कोरोना काल में दिन भर मास्क पहनने से मुंहासे और त्वचा पर रैशेज जैसी दिक्कतों का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। यदि आपको भी अधिकतर समय मास्क पहनने से मुंहासे या अन्य किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो मास्क पहनने के कारण हो रही मुहांसों की समस्या को दूर करने में कारगर हैं।

Contents
मास्क पहनने से मुंहासे की समस्या है तो आजामाएं ये घरेलू नुस्खे –
मास्क पहनने से मुंहासे की समस्या है तो आजामाएं सेंधा नमक का प्रयोग –
आपके किचन में मौजूद सेंधा नमक एंटी इंफ्लेमेशन गुणों से भरपूर होता है। इसका प्रयोग सिर्फ खाने और सलाद में डालने तक सीमित नहीं होता। त्वचा के लिहाज से देखा जाये तो इसका प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है। इसमें मौजूद मैग्निशियम स्किन के लिए एंटी इंफ्लेमेशन का कार्य करता है, जो की त्वचा को सूजन, जलन, संक्रमण आदि की समस्या से बचाता है। इसका प्रयोग करने के लिए सेंधा नमक के पानी से अपने मुँह को धोएं यह स्किन पर इंफ्लेमेशन के लक्षणों को कम करने के साथ मुहासों की समस्या को भी दूर करता है। इसके अलावा सेंधा नमक के पानी को मुहासों पर लगा कुछ देर के लिए छोड़ दें और कुछ देर बाद पानी से चेहरा धो लें। ये प्रयोग भी मुहासों की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होता है।
आर्गन ऑयल का प्रयोग –
स्किन के लिहाज से आर्गन ऑयल बेहद लाभकारी होता है। यह त्वचा के सीबम यानी ऑयल को नियंत्रित करता है जिस कारण आपकी त्वचा पिम्पल्स की समस्या से बची रहती है। मुहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल में ऑर्गन ऑयल को मिला कर त्वचा में लगाने से फायदा मिलता है। ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आर्गन ऑयल को सीधे त्वचा पर ना लगाएं।
बस इन चंद टिप्स को अपनाकर गुलाब जल से निखारें अपनी खूबसूरती को।
लहसुन का प्रयोग –
खाने का स्वाद बढ़ाने वाले लहसुन में ऐसे प्राकर्तिक गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा पर मौजूद मुहासों को सुखाने की क्षमता रखते हैं। त्वचा पर इसका प्रयोग करने के लिए लहसुन को पीस कर शहद के साथ मिक्स कर इसका पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को मुहासों पर लगा लें। इसके अलावा लहसुन के तेल को शहद के साथ मिक्स करें और मुहासों पर लगाएं। लहसुन में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्किन पर मुहासों और अन्य समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद रहते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर –
मास्क पहनने से मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का प्रयोग करें। इसका प्रयोग करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर को पानी के साथ मिक्स करें और कॉटन का प्रयोग करते हुए चेहरा साफ़ करें। इस प्रक्रिया को 2 से 3 बार दोहराएं। एप्पल साइडर विनेगर में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं साथ ही यह आपकी त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने का कार्य करता है और मुंहासों की समस्या में राहत पहुंचाता है।
चेहरे से पिम्पल कैसे हटाएँ पेश है एक रिपोर्ट
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग –
मुहासों से छुटकारा पाने के प्राचीन घरेलू नुस्खों में से एक है मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग। इसकी एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज त्वचा के लिहाज से फायदेमंद होती हैं। इसका प्रयोग करने के लिए मुल्तानी मिट्टी को ताजा एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। ऑयली स्किन वालों के लिए इसका प्रयोग बेहद लाभकारी रहता है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022