Education

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बातचीत।

देश में बेलगाम होती कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 16 और 17 जून को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि इस बातचीत का मुख्य विषय देश में अनलॉक के पहले चरण के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से आया उछाल रहेगा। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी कोरोना संक्रमण के कारण वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। आगामी 16 और 17 जून को होने वाली इस मीटिंग के बारे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ कोई नई रणनीति पर विचार विमर्श कर सकते हैं। साथ ही आने वाले समय में लॉकडाउन में कितनी ढील और कितनी सख्ती बरती जाएगी इस पर भी चर्चा होने की सम्भावना जताई जा रही है।

16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब, पुदुचेरी, अरुणाचल, मेघालय मिजोरम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, असम, केरल, लद्दाख, सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, और लक्षद्वीप के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे।
17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा आदि राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे।

देश में कोरोना की मौजूदा स्तिथियों की बात करें तो अब 10 हजार केस प्रतिदिन आने लगे है जो एक बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहें हैं। मौजूद समय में भारत में 3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 8 हजार से अधिक लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या कारण, भारत विश्व के सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर आ चूका है। बता दें कि इससे पहले आंखरी बार 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करी थी।

कोरोना वायरस से संबंधित अन्य खबरों के लिए पढ़ें  –

अमेरिका में उम्मीद की किरण बनी रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा इलाज के लिए मिली मंजूरी।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल रिसर्च का दवा, चीन में अगस्त माह से शुरू हो चुका था कोरोना प्रसार।

इटली में लॉकडाउन के बीच नया फैशन ट्रेंड बना त्रिकिनी (बिकनी विद मास्क)।

WHO ने कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैल रहे प्रसार को लेकर जारी की चेतावनी।

कोरोना प्रसार को लेकर घिरे चीन ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए जारी किया श्वेत पत्र।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त उछाल: ब्रिटेन और स्पेन को पछाड़ विश्व में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *