Beauty

टॉप 7 चेहरे पर काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम (Best cream for dark spots in hindi) – Kale daag hatane ki cream 2022 .

Kale daag hatane ki cream…चेहरे पर यदि काले दाग हो जाएँ तो वह आपकी सुंदरता को बिगाड़ने का काम करते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप चेहरे पर काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम (Best cream for dark spots in hindi) का प्रयोग जरूर करें। आप यह क्रीम ऑफलाइन या ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से बड़ी आसानी से खरीद सकती हैं। चेहरे से काले दाग हटाने के लिए जब कभी हम क्रीम खरीदने जाते हैं तो सबसे ज्यादा कन्फूजन इस बात का रहता है कि कौन से ब्रांड की क्रीम सबसे अच्छी रहेगी? दरअसल मौजूदा समय में चेहरे में मौजूद काले दाग धब्बे हटाने के लिए आपको कई सारे ब्रांड की क्रीम बड़ी आसानी से मिल जाएगी। ऐसे में सबसे यह तय करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि आपके लिए कौन सी क्रीम सबसे अच्छा विकल्प रहेगी। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चेहरे पर काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम (Kale daag hatane ki cream) टॉप 7 क्रीम। जिन्हे आप अपने नजदीकी मार्किट से खरीद सकते हैं या फिर आप चाहें तो ऑनलाइन ऑडर लगा कर घर बैठे इन क्रीम्स को मंगा सकते हैं।

 काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम
courtesy google

Contents

टॉप 7 चेहरे पर काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम (Best cream for dark spots in hindi) – Kale daag hatane ki cream.

Kale daag hatane ki cream : दी बॉडी शॉप ड्रॉप्स ऑफ लाइट ब्राइटनिंग डे क्रीम

चेहरे में मौजूद दाग धब्बों को दूर करने के लिए आप दी बॉडी शॉप ब्रांड की ओर से आने वाली क्रीम ड्रॉप्स ऑफ लाइट ब्राइटनिंग डे क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह त्वचा में मौजूद काले धब्बों को प्रभावी रूप से कम करने का काम करती है। इसके अलावा त्वचा को निखारने का काम भी करती है। इस क्रीम का प्रयोग त्वचा को हाइड्रेट रखता है। जिसके परिणाम स्वरूप आपको मिलती है एक ग्लोइंग, चमकदार ओर निखरी हुई त्वचा।

गुण –

100% वेगन उत्पाद
प्राकृतिक गुणों से भरपूर
कोई हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं
सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त
त्वचा को मॉइस्चराइज करे
दाग धब्बे हटाने का काम करे

अवगुण –

कीमत थोड़ी एक्सपेंसिव लग सकती है

आज ही खरीदें –

Kale daag hatane ki cream : न्यूट्रोजेना रैपिड टोन रिपेयर डार्क स्पॉट करेक्टर

न्यूट्रोजेना की ओर से आने वाला रैपिड टोन रिपेयर डार्क स्पॉट करेक्टर भी चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए एक अच्छा उत्पाद है। इसे विशेष रूप से डार्क स्पॉट को हटाने के लिए डिजाइन किया गया है। कम्पनी का दावा है कि महज एक हफ्ते के अंदर आपको इसके रिजल्ट दिखने लगते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी और रेटिनॉल मौजूद डार्क स्पॉट को प्रभावी रूप से दूर करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को निखारकर उसमें चमक लाने में मदद कर सकते हैं।

गुण –

स्किन टोन को बेहतर करता है
डार्क स्पॉट को हल्का करता है
इसमें हायल्यूरोनिक एसिड मौजूद है
त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है
1 हफ्ते के अंदर असर दिखाना शुरू कर देती है

अवगुण –

कुछ लोगों को इसकी तीव्र गंध पसंद नहीं आती

आज ही खरीदें –

लोरियाल व्हाइट पर्फेक्ट डे क्रीम

चेहरे से डार्क स्पॉट हटाने के लिए लोरियाल व्हाइट पर्फेक्ट डे क्रीमक्रीम का प्रयोग भी किया जा सकता है। यह डे क्रीम आपकी त्वचा पर मौजूद काले धब्बों को कम करने और मेलेनिन के उत्पादन को रोकने का काम करती है। इसका SPF 15 ओर PA++ है। यह आपको सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैगनी किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। यह त्वचा की रगंत को निखारने का काम भी करती है।

गुण –

त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है
त्वचा की रंगत निखारने का काम करे
सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त

अवगुण –

केमिकल युक्त उत्पाद

आज ही खरीदें –

रिचफील एंटी-ब्लेमिश क्रीम

त्वचा में मौजूद दाग धब्बे और डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए आप रिचफील ब्रांड की एंटी-ब्लेमिश क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह एंटी-ब्लेमिश क्रीम है जो दाग-धब्बों, पिग्मेंटेशन, डार्क सर्कल्स, एक्ने मार्क्स को दूर करने का काम करता है। इसके साथ ही यह क्रीम मुंहासे और आँखों के नीचे बने डार्क सर्कल्स को दूर करता है। इसके अलावा यह त्वचा को साफ़ करने, त्वचा को निखारने और स्किन टोन को समान करने का काम करता है।

गुण –

हर्बल प्रोडक्ट
कोई हानिकारक केमिकल नहीं है।
नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी है
त्वचा के लिए सुरक्षित उत्पाद
सस्ती है।

अवगुण –

असर दिखने में लम्बा समय लग सकता है

आज ही खरीदें –

मिस्टिक लिविंग एंटी पिगमेंटेशन ग्रीन कॉफ़ी ब्लेमिश क्लियर एंड डार्क स्पॉट रिमूवर क्रीम

मिस्टिक लिविंग ब्रांड की और से आने वाली ग्रीन कॉफ़ी ब्लेमिश क्लियर एंटी पिगमेंटेशन एंड डार्क स्पॉट रिमूवर क्रीम भी चेहरे में मौजूद डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए अच्छा विकल्प बन सकती है। यह एक हर्बल क्रीम है जिसे बनाने में एप्पल साइडर विनेगर, तुलसी, मुलेठी, हल्दी, शिया बटर और अनार के अर्क जैसे अन्य नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का प्रयोग किया गया है। इसका प्रयोग त्वचा की रंगत निखारने का काम करता है।

गुण –

100% प्राकृतिक उत्पाद है
डार्क स्पॉट, पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करता है
त्वचा को चमकदार बनाने और निखारने का काम करे
सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त
त्वचा के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है
स्किन को हाइड्रेट रखता है

अवगुण –

असर दिखाने में लम्बा समय लगाती है


आज ही खरीदें –

बायोटिक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम

चेहरे से काले दाग धब्बे हटाने के लिए बायोटिक बायो ब्रांड की कोकोनट व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम का प्रयोग करना फायदेमंद रहता है। बायोटिक ब्रांड की यह क्रीम पूर्णतः हर्बल उत्पाद है जिसे बनाने में नींबू, सिंहपर्णी, नारियल, आल्मंड ऑयल और मंजिष्ठा जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया गया है।

गुण –

  • हर प्रकार की स्किन टाइप के लिए उपयुक्त
  • इसका प्रयोग स्किन मेलेनिन की अधिकता को कम करने में काम करता है
  • यह एक केमिकल रहित हर्बल उत्पाद है
  • इसका प्रयोग त्वचा को नर्म बनाने का काम करता है
  • इसका प्रयोग त्वचा को निखारने और उसमें ग्लो लाने का काम करता है

अवगुण –

ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त नहीं

मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम

चेहरे में मौजूद काले दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप मामाअर्थ ब्रांड की तरह से आने वाली बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह एक हर्बल उत्पाद है जिसे बनाने में शहतूत, विटामिन-सी, मुलेठी और डेजी फ्लावर एक्सट्रैक्ट का प्रयोग किया गया है।

गुण –

  • यह एक डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड उत्पाद है
  • यह त्वचा को गहराई से पोषण देने का कार्य करता है
  • इसका नियमित प्रयोग चेहरे से काले दाग धब्बों को प्रभावी रूप से हटाने का काम करता है
  • यह पैराबेंस फ्री उत्पाद है
  • इसका प्रयोग सभी तरह की स्किन वाले कर सकते हैं
  • इसका प्रयोग सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है

अवगुण –

कुछ लोगों को इसकी गंध पंसद नहीं आती

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *