Beauty

ड्राई और डल हेयर्स के लिए केले का हेयर मास्क बनाने की विधि।

केला तो अक्सर आप खाते रहे हैं, इसमें विटामिन बी 6, विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यंत लाभदायक होते हैं। केले के फायदे केवल स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं होते, केले आपके बालों और त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद फल है। बालों की बात की जाये तो यह ड्राई और डल हेयर्स की चमक में सुधार लाने का कार्य करता है। इसके अलावा, रूसी को रोकने और नियंत्रित करने और हमारे सर को मॉइस्चराइज करने के लिए भी केला जाना जाता है। केले पोटेशियम, प्राकृतिक तेलों, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन से भरपूर होते हैं, जो हमारे बालों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। ड्राई और डल हेयर्स को चम्तकारी लाभ पहुंचाने के लिए केले का हेयर मास्क एक बेहतर विकल्प है, जिसे आप घर पर बना आसनी से बना सकती है। आईये जानते हैं केले का हेयर मास्क बनाने की विधि के बारे में।

केले का हेयर मास्क
courtesy google

Contents

ड्राई और डल हेयर्स के लिए केले का हेयर मास्क – Banana Hair Mask for Dry and Dull Hair

केले में मौजूद गुण बालों को पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेसन और माइस्चॉराइजेशन प्रदान करते हैं। इसके अलावा केले में मौजूद
पोटेशियम, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन सी, विटामिन बी 6, मैग्नीशियम और प्रोटीन बालों को हेल्दी बनाने और जरुरी पोषण प्रदान करने का काम करते हैं। केले का हेयर मास्क बालों को डीप कंडीशन करने में मदद करता है और प्रत्येक स्ट्रैंड को हाइड्रेट करता है। यह बालों को मुलायम, रेशमी और चमकदार बनाता है। केले का हेयर मास्क बालों की ग्रोथ में भी सहायक होता है साथ ही यह फ्रीज़ी बालों को सहज बनाने का कार्य करता है। बनाना हेयर मास्क रूसी और खोपड़ी की ड्रायनेस से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। फ्रिजी और डल बालों वाले लोगों के लिए केला हेयर मास्क बेहतरीन मॉइस्चराइजिंग से कम नहीं।

दमकती त्वचा के लिए होममेड एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि।

केले का हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री: Ingredients Required To Prepare Banana Hair Mask:

* 2 पके हुए केले
* एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल
* एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल
* एक बड़ा चम्मच शहद
* दो बड़े चम्मच फुल-क्रीम दूध (इसकी जगह आप एक बड़ा चम्मच क्रीम या दो बड़े चम्मच ताजे नारियल का दूध इस्तेमाल कर सकते हैं।)
* एक अंडा

चेहरे में लाएगा निखार पुदीना फेस पैक, बेहतर परिणाम के लिए ऐसे करे इस्तेमाल।

केले का हेयर मास्क बनाने की विधि- Recipe of banana hair mask

स्टेप 1: सभी आवश्यक सामग्रियों को इकट्ठा करें, ताकि हेयर मास्क बनाते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

स्टेप 2: एक चौड़े मुँह वाला बाउल लें अब इसमें पका हुआ केला छील कर डालें और इसे छोटे टुकड़ों में काट लें। प्यूरी बनाने के लिए केले को अच्छी तरह से मैश लें।

स्टेप 3: केले की प्यूरी में अंडा, शहद, जैतून का तेल, बादाम का तेल और फुल क्रीम दूध मिलाएं।

स्टेप 4: ऊपर बताये गए सभी अवयवों को अच्छी तरह से ब्लेंड करें और एक पेस्ट तैयार करें।

टैनिंग से लेकर ग्लोइंग तक चेहरे पर आटे का फेस पैक लगाने के हैं ये फायदे।

इस्तेमाल करने की विधि – Method of using Banana Hair Mask

अपने बालों को अच्छी तरह से विभाजन करें और हेयर मास्क को जड़ों से लगाना शुरू करें। सुनिश्चित करें कि यह आपके सभी बालों पर अच्छी तरह से लग जाये। बालों में लगाने के पश्च्यात आप अपने बालों को एक ढीले बन स्टाइल में बाँध सकती हैं। बालों में बनाना हेयर मास्क लगाने के बाद अपने बालों को ढकने के लिए शॉवर कैप का उपयोग कर सकती हैं और बालों को अतिरिक्त गर्मी प्रदान करने के लिए पुराने तौलिया के साथ अपने सिर को कवर करें। 30 मिनट के लिए इस मास्क को अपने बालों लगे रहने दें। इसके बाद बालों में शैम्पू लगा कर गुनगुने पानी से अच्छी धो लें।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *