Beauty

टॉप 5 कील मुँहासे हटाने की क्रीम (Keel muhase ki best cream 2022) – Best cream for pimples in hindi.

Keel muhase ki best cream…चेहरे पर यदि कील मुँहासे हो जाएँ तो यह आपकी सुंदरता खराब करने का काम करते हैं। पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी चेहरे पर करती हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी के अभाव में हम एक्ने, पिम्पल्स और कील मुँहासों को हटाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का प्रयोग का उपयोग तो चेहरे पर करते हैं। लेकिन कील मुँहासों की समस्या जस की तस बनी रहती है। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ बेस्ट कील मुँहासे हटाने की क्रीम (Keel muhase ki best cream)। ये क्रीम आप आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स पर बहुत आसानी से उपलद्ध हो जाती हैं। आप अपने बजट और त्वचा के टाइप के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं। आईये जानते हैं टॉप 5 कील मुँहासे हटाने की क्रीम कौन सी हैं?

कील मुँहासे हटाने की क्रीम
pic google

Contents

टॉप 5 कील मुँहासे हटाने की क्रीम (Keel muhase ki best cream) – Best cream for pimples in hindi.

Keel muhase ki best cream : ऑनेस्ट चोईस पिग्मेंटेशन रिमुवल क्रीम

कील मुँहासे, एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑनेस्ट चोईस ब्रांड की पिग्मेंटेशन रिमुवल क्रीम का प्रयोग अपने चेहरे पर कर सकते हैं। यह एक हर्बल क्रीम है जिसे बनाने में मल्बेरी का अर्क, लीकोरिस जड़ का अर्क, नींबू, ओर डेसी के फूल के साथ-साथ कई अन्य जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है। यह त्वचा को गहराई से साफ़ करती है। साथ ही यह कील मुँहासे को प्रभावी रूप से हटाने का काम करती है। इस क्रीम की एक खासियत यह भी है कि यह त्वचा को प्रदूषण से भी बचाती है।

गुण –

यह एक हर्बल उत्पाद है
कील मुँहासे हटाने का काम करे
चेहरे से दाग धब्बे हटाए
स्किन को प्रदूषण से बचाए
त्वचा की गहराई से सफाई करे
त्वचा में निखार लाए

अवगुण –

असर दिखाने में समय लगाती है

Keel muhase ki best cream : मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम

कील मुँहासे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह एक हर्बल उत्पाद है जिसे बनाने में हल्दी, गाजर की जड़ का अर्क और डेसी के फूल के अर्क का इस्तेमाल किया गया है। पिम्पल्स की समस्या को दूर करने के अलावा यह क्रीम त्वचा को प्रदूषण से बचाने का कार्य भी करती है। इसके अलावा यह क्रीम आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों के प्रति सुरक्षा प्रदान करती है। कम्पनी के मुताबिक उनकी यह क्रीम एसएलएस, पेट्रोलियम, सल्फेट, पैराबेंस और आर्टिफिशियल प्रिजरवेटिव मुक्त है।

गुण –

यह एक हर्बल क्रीम है
त्वचा से अतिरिक्त ऑयल हटाए
एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम
महिला और पुरुष दोनों उपयोग कर सकते हैं
सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाए
नॉन-कॉमेडोजेनिक उत्पाद
त्वचा से दाग धब्बे हटाए

अवगुण –

त्वचा पर चिपचिपी फील हो सकती है

कील मुँहासे हटाने की क्रीम : हिमालया हर्बल्स क्लैरिना एंटी एक्ने क्रीम

मुँहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हिमालया हर्बल्स कम्पनी की ओर से आने वाली क्लैरिना एंटी एक्ने क्रीम का प्रयोग भी त्वचा पर कर सकते हैं। यह एक हर्बल क्रीम है जिसका कोई ज्ञात साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं। हिमालया की यह क्रीम एलोवेरा, बादाम और मंजिष्ठा जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट के संयोजन से बनी है। यह त्वचा से पिम्पल्स की समस्या को दूर करने के अलावा संक्रमण, जलन और सूजन की समस्या से भी बचाने का काम करती है। यह क्रीम एस्ट्रिंजेंट और एंटीसेप्टिक जैसे गुणों के साथ आती है।

गुण –

यह एक हर्बल उत्पाद है
मुँहासों की समस्या को दूर करती है
त्वचा को संक्रमण, जलन और सूजन की समस्या
इस क्रीम में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद है

अवगुण –

कुछ लोगों को चिपचिपी फील हो सकती है

लोटस हर्बल प्रोफेशनल फायटो आर एक्स एंटी ब्लेमिश क्रीम

लोटस हर्बल प्रोफेशनल कंपनी की फायटो आर एक्स फायटो आर एक्स एंटी ब्लेमिश क्रीम भी त्वचा में मौजूद कील मुँहासों की समस्या को दूर करने का कार्य करती है। यह एक हर्बल क्रीम है जिसे बनाने में पपीता एंजाइम, कैरेट तेल और मैंगिस्ता का इस्तेमाल किया गया है। यह क्रीम त्वचा को गहराई से साफ़ करने का काम करती है। साथ ही एक्ने मार्क्स को हल्का करने का काम भी करती है। यह स्किन के ph को संतुलित करती है।

गुण –

हर्बल उत्पाद है
त्वचा के रॉम छिद्रों को सही करती है
एक्ने मार्क हटाने का काम करे
कील मुँहासों की समस्या को दूर करे

अवगुण –

कीमत कुछ लोगों को अधिक लग सकती है

वादी हर्बल्स एंटी-एक्ने क्रीम

त्वचा में मौजूद कील मुँहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप वादी हर्बल्स एंटी-एक्ने क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। वादी हर्बल्स की यह क्रीम लौंग के तेल को नीम और संतरे के अर्क के साथ मिलाकर तैयार की गई है। इस क्रीम में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद है जो पिम्पल्स के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को खत्म करने का काम भी करते हैं। इस क्रीम का प्रयोग त्वचा में होने वाली सूजन और जलन की समस्या को दूर करने का काम भी करता है। यह त्वचा में मौजूद रोमछिद्रों को बंद होने से बचाने का काम भी करती है।

गुण –

पिम्पल्स की समस्या को दूर करे
एक्ने मार्क्स हल्का करने का काम करे
त्वचा की गहराई से सफाई करे
त्वचा में बन रहे अतिरिक्त ऑयल के प्रोडक्शन को रोके

अवगुण –

कोई अवगुण नहीं

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *