सेना ने किया स्प्ष्ट, प्रधानमंत्री मोदी की हॉस्पिटल की वायरल तस्वीरें नहीं हैं फेक।
pinks tea - July 5, 2020 880 3 Comments
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख का अकस्मात दौरा किया था। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी आर्मी के एक हॉस्पिटल में जाकर हिंसक झड़प में घायल हुए जवानों से मुलाक़ात करते हुई नजर आ रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी की हॉस्पिटल की ये तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर आ गयी थी। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की इन तस्वीरों को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। जिनमे से कुछ लोगों द्वारा इसे प्रधानमंत्री की सोची समझी चाल के तहत करवाया गया फेक फोटोशूट बताया जा रहा था। प्रधानमंत्री मोदी की हॉस्पिटल की ये तस्वीरें वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बनी हुई थी। हालाँकि अब इस पूरे मामले पर आर्मी ने सफाई देते हुए कहा कि यह वॉर्ड जनरल हॉस्पिटल कॉम्पलेक्स का ही हिस्सा है। साथ ही आर्मी ने यह भी साफ़ किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिन जवानों से बातचीत की थी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Interacting with our brave Jawans, who do everything to protect our nation. https://t.co/704f7Q9Fu4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2020
क्यों हो रहा था तस्वीरों पर विवाद
दरअसल सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की हॉस्पिटल की जो तस्वीरें वायरल हो रही थी उनमें मेडिकल इक्विपमेंट, पानी की बोतल और अस्पताल में दिख रहे प्रोजक्टर के ऊपर विपक्ष की तरफ से लगातार हमला हो रहा था। इन तस्वीरों को फेक और मौके को भुनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला बताया गया था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने चिकित्सा केंद्र को लेकर कई तरह के पश्न उठाये थे और कई टिप्पणियां की थीं। कुछ यूजर्स का तो यहाँ तक कहना था कि यह अस्पताल की तरह दिखता ही नहीं। तो कुछ का कहना था अस्पताल में मरीजों के बीच प्रधानमंत्री माइक ले कर क्या कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना था, इसमें न कोई चिकित्स्क मौजूद है, न ही कोई चिकित्सकीय उपकरण और न ही कोई जरुरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहाँ तक कि कुछ यूजर्स ने तो घायल मरीजों के ऊपर ही सवाल उठाते हुए कहा कि एक जैसी अवस्था में बैठे क्यों है?
153 General Hospital, Leh. Armymen from the Galwan clash called on by PM Modi. pic.twitter.com/HmPHt8obUw
— Shiv Aroor (@ShivAroor) July 3, 2020
पूरे मामले पर सेना का क्या है कहना
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर चल रही तमात अटकलों पर विराम लगाते हुए सेना ने कहा कि कि कोविड प्रोटोकोल के तहत जनरल अस्पताल के कुछ वार्डों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करना पड़ा है। जिस अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी घायल सैनिकों से मिले थे, वह हॉस्पिटल के जनरल वॉर्ड का कॉम्पलेक्स हिस्सा था जिसे लेकर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। सेना ने कहा यह दुखद है कि कुछ लोग सैनिकों के इलाज पर सवाल उठा रहे हैं। सेना सदैव अपने जवानों को सर्वोत्तम इलाज देती है।
जहाँ कल धोनी ने पकौड़े खाए वहीं साहेब ने बेड लगवा कर फोटोशूट करवा लिया।🤣🤣
क्या साहेब थोड़ा तो ध्यान रखना था😜😜 pic.twitter.com/dDidg50g94— GURCHARAN SINGH (@BUBLOO_GS) July 4, 2020
अमेरिका में छात्रों ने लगाई अजीबोगरीब शर्त, किया ग्रांड कोरोना पार्टी का आयोजन, मचा हड़कंप।
ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें।
ऐसी रोचक खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022