कोरोना: आयुष्मान भारत योजना में करें रजिस्टर स्कीम के तहत फ्री में होगा इलाज।
pinks tea - July 5, 2020 500 0 COMMENTS
कोरोना महामारी का प्रकोप देश में लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के रोजाना 20 हजार से अधिक नए केस सामने आने लगे हैं। हालाँकि इन सब के बीच अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट भी अब पहले के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयत्न किये जा रहे हैं। इन्ही में से एक है सरकार की खास योजना (Ayushman Bharat) आयुष्मान भारत, इस योजना के तहत सरकार अस्पतालों की संख्या लगातार बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस योजना के तहत प्रति परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जाता है। इसका इस्तेमाल करके कैशलेस सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। कोरोना महामारी के इस दौर में (Ayushman Bharat) आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस सेवा के अंतर्गत रजिस्टर होना अनिवार्य है। आईये जानते हैं कोरोना के इस दौर में कैसे पता लगाएं कि इस स्कीम में आप रजिस्टर हैं या नहीं।
ऐसे चेक करें अपना नाम –
आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना में आपका नाम है या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
1- पेज ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ राईट साइड में Am I Eligible लिखा हुआ एक लिंक नजर आएगा।
2- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपसे कुछ डिटेल्स पुछे जायेंगे।
3- डिटेल्स भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगी।
4- OTP रिसीव होने के बाद इसे सबमिट करें।
5– इसके बाद आपके राज्य के बारे में जानकरी भरनी होगी।
6- इसके बाद आपको कुछ और कैटेगरी नजर आएंगी। इसमें नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के ऑप्शन होंगे।
7- इनमें से किसी एक पर क्लिक करेंगे तो आपके यह पता चल जाएगा कि आप आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं या नहीं।
इसके अलावा कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, जिसपर आप कॉल करके अपना या आपके परिवार का योजना में नाम है या नहीं आदि की जानकारी पा सकते हैं।
यहां कर सकते हैं कॉल
इसके अलावा आप 14555 और 1800-111-565 नंबर डायल करके आपका या आपके परिवार का योजना में नाम है या नहीं, आप लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं आदि की जानकारी ली जा सकती है।
सेना ने किया स्प्ष्ट, प्रधानमंत्री मोदी की हॉस्पिटल की वायरल तस्वीरें नहीं हैं फेक।
ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें।
ऐसी रोचक खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022