अमेरिका में छात्रों ने लगाई अजीबोगरीब शर्त, किया ग्रांड कोरोना पार्टी का आयोजन, मचा हड़कंप।
pinks tea - July 4, 2020 645 2 Comments
एक तरफ सम्पूर्ण विश्व के लोग कोरोना महामारी के खौफ से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने में कतरा रहें हैं। वहीं ऐसे में अमेरिका से एक बड़ा अजीबोगरी मामला समाने आया है। यहाँ कुछ छात्रों ने कोरोना महामारी को मजाक बना कर रख दिया है। इन छात्रों ने कुछ ऐसा कारनामा किया कि वहाँ के स्थायी प्रशासन के अब हाथ पाँव फूलने लगे हैं। दरअसल यह पूरा मामला अमेरिका के शहर अलबामा का है। यहाँ कुछ कॉलेजों छात्रों ने कोरोना संक्रमण की गंभीरता का मजाक उडाते हुए न केवल सोशल डिस्टेंशिंग नियमों की धज्जियाँ उड़ाई बल्कि ग्रांड कोरोना पार्टी का आयोजन कर डाला। अमेरिका के इन छात्रों द्वारा आयोजित ग्रांड कोरोना पार्टी के पीछे का उद्देय यह देखना था कि वहाँ मौजूद लोगों में सबसे पहले कौन कोरोना से संक्रमित होगा। इसके अलावा इस कोरोना पार्टी में सबसे पहले संक्रमित होने वाले के लिए आकर्षक इनाम दिए जाने की बात भी सामने आयी है।
पार्टी में कोरोना संक्रमितों को दिया जा रहा था खास निमंत्रण
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अलबामा शहर की टस्कालोसा सिटी काउंसलर सोन्या मैककिनस्ट्री (Sonya McKinstry) ने बताया कि छात्रों ने जानबूझ कर एक दूसरे को संक्रमित करने के इरादे से कोरोना पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में कोरोना संक्रमितों को स्पेशल आमंत्रण भेजा गया था। साथ ही इस पार्टी के आयोजन का उद्देश्य यह देखना था कि आखिर कौन सबसे पहले वायरस से संक्रमित होता है। साथ ही संक्रमित होने वालों को इनाम के तौर पर पैसे भी दिए जा रहे थे।
पहली बार लगा था सब कुछ अफवाह मात्र है
खबरों के मुताबिक सबसे पहले 30 जून को शहर के फायर ऑफ़ चीफ रैंडी स्मिथ (Randy Smith) को इस कोरोना पार्टी के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने अन्य अधिकारियों इन गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया था। इस पूरे मामले पर टस्कालोसा शहर की सिटी काउंसलर का कहना है कि शुरू में उन्हें जब इन खबरों के बारे में पता लगा तो उन्हें ये मात्र अफवाहें लगी। लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि हुई, जिसमें पता लगा कि शहर में कुछ छात्रों के द्वारा ऐसी पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है जो सीधे तौर पर कोरोना प्रसार के लिए जिम्मेदार थी। सिटी काउंसलर सोन्या मैककिनस्ट्री ने कहा “ये हैरान करने वाली बात है कि युवा जानबूझ कर इस तरह की पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं जिसमें वह कोरोना संक्रमितों को इन्वाइट कर रहे हैं और शर्त लगा रहें है, सबसे पहले कौन कोरोना संक्रमित होगा।”
अमेरिका में लगातार बड़ रहे कोरोना के मामले
अमेरिका में कोरोना संक्रमण प्रसार की बात करें तो यहाँ इसकी रफ्तार कम होते हुए नजर नहीं आ रही। हर रोज यहाँ कोरोना नए रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहा है। हालत इतने बद्द्तर हो गए हैं कि पिछले सप्ताह से यहाँ रोजाना 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक यहाँ वायरस के कारण 28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1 लाख से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा है।
ऐसी रोचक खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें।
ऐसी रोचक खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022