Beauty

जानिए कैसे इन आसान टिप्स की मदद से, घर पर तैयार करें DIY मेकअप रिमूवर।

किसी भी  शादी पार्टी या अन्य किसी फंक्शन समारोह से घर लौटने के बाद जितना जरुरी घर की नार्मल ड्रेस पहनना होता है उतना ही जरुरी होता है चेहरे से मेकअप रिमूव करना। बहुत हेवी मेकअप अगर आपने करवाया है तो अधिक समय तक चेहरे पर लगे रहने पर ये आपके लिए उलझन का कारण बन सकता है। मेकअप रिमूव करने के लिए मेकअप रिमूवर का प्रयोग करना सबसे परफेक्ट तरीका होता है। लेकिन ये मेकअप रिमूव कई बार आपकी त्वचा के लिहाज से माफिक नहीं रहता है और मेकअप रिमूव करने के बाद त्वचा बुझी-बुझी लगने लगती है। ऐसी परिस्थियों से बचने के लिए घर पर तैयार करें DIY मेकअप रिमूवर। घर पर बने DIY मेकअप रिमूवर की सबसे बड़ी खासियत होती है की ये 100% प्राकृतिक होने के कारण आपकी त्वचा के लिहाज से बेहतर होता है। आईये जानते हैं घर पर आर्गेनिक DIY मेकअप रिमूवर कैसे बनायें।

घर DIY मेकअप रिमूवर
courtesy google

Contents

घर पर DIY मेकअप रिमूवर कैसे बनायें – How to make DIY makeup remover at home

ऑइल क्‍लीजिंग –

DIY मेकअप रिमूवर बनाने के यह सबसे आसान तरीकों में से एक है। इस तकनीक का प्रयोग कर आप अपनी स्किन के अनुरूप तेलों का चुनाव कर सकते हैं। ऑइल क्‍लीजिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले लोकप्रिय तेलों में अरंडी और जैतून का तेल शामिल हैं लेकिन आप अपनी त्वचा के अनुसार सूरजमुखी, कुसुम, एवोकैडो, और नारियल तेल भी प्रयोग कर सकते हैं।

इसका प्रयोग करने का तरीका –

आयलि स्किन के लिए –

* 1/3 टेबल स्पून अरंडी के तेल को 2/3 टेबल स्पून जैतून के तेल के साथ मिक्‍स करें।
* मिश्रत त्वचा (combination skin) के लिए – 1/4 टेबल स्पून अरंडी या हेज़लनट के तेल में 3/4 जैतून या सूरजमुखी का तेल मिक्स करें।
* ड्राई स्किन वाले ऑलिव ऑइल, या बहुत कम मात्रा में अरंडी या हेज़लनट ऑयल का प्रयोग करें।

कैसे करें इस्तेमाल –

ऊपर दिए गए संयोजन के अनुसार अपनी स्किन के अनुरूप होम मेड मेकअप रिमूवर तेल तैयार करें। अब इस तेल का 1/4 हिस्सा लें और चेहरे पर एक से दो मिनट तक मसाज करें। अब एक साफ कपड़ा लें इसे गर्म पानी में डुबाएं और पानी को निचोड़ कर कपड़े को एक से दो मिनट के लिए चेहरे पर रख लें। अब कपड़े के साफ किनारों से त्वचा को पोंछ लीजिये।

बिना पार्लर जाये घर पर ही नकली आईलैशेज लगाना हो, तो फॉलो करें इन आसान टिप्स को।

एलोवेरा और शहद –

घर पर DIY मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आप एलोवेरा और शहद का भी प्रयोग कर सकते हैं। स्किन के लिहाज से शहद और एलोवेरा बेहद लाभकारी होते हैं। आईये जानते हैं इसके प्रोयग करने के तरिके के बारे में।

वधि –

* कांच के किसी छोटे कंटेनर में, बराबर भागों एलोवेरा वेरा जेल और रॉ शहद को मिलाएं।
* क्लींजर का हर 1 कप बनाने के लिए इसमें अपनी पसंद के किसी भी ऑयल के 2 टेबल स्पून ऐड करें।
* इममेरेसन ब्लेंडर (immersion blender) का प्रयोग कर इसे मिक्स करें। और इसे स्टोर करने के लिए किसी एक एयरटाइट कंटेनर का प्रयोग करें, अगर आपने तजा एलोवेरा जेल प्रयोग किया है तो अपने क्लीन्ज़र को फ्रिज में ज़रूर रखें।
* मेकअप रिमूव करने के लिए थोड़ा सा क्लीन्ज़र लीजिये और इससे अपने चेहरे पर 1 से 2 मिनट के लिए मसाज कीजिये। इसे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिये।

हनी फेश वाश –

शहद में अनेक ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो कि हेल्दी स्किन के लिहाज से बेहद आवश्यक होते हैं। शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन संक्रमण और पिम्पल्स की समस्या को भी दूर करने का काम करते है। इसके अलावा यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को रिमूव करने में मदद करता है। आईये जानते हैं इसके प्रोयग करने के तरिके के बारे में।

विधि –

* एक टेबल स्पून शुद्ध शहद लीजिये और उसे अपने हाथों के बीच रगड़ें।
* अब इस से अपने चेहरे की मालिस करें।
* इसे अपने चेहरे पर कम से कम 5 मिनट के लिए लगे रहने दीजिये।
* अब गर्म कपड़े की मदद से इसे पोंछ लीजिये।

फ्रिजी, बेजान और ड्राई बालों को कहें बाय-बाय, घर पर तैयार करें होम मेड हेयर सीरम।

एक्सफ़ोलीएटिंग (Exfoliating) स्क्रब –

त्वचा को एक्सफोलिएट करने और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जरूरी होता है कि स्किन को डेड सेल्स और सूक्ष्म गंदगी से छुटकारा दिलाया जाये। इसके लिए के लिए जरूरत होती है एक अच्छे स्क्रब की। घर पर DIY मेकअप रिमूवर बनाने के लिए ग्राउंड वॉलनट शेल एक शानदार एक्सफ़ोलीएटिंग की तरह कार्य करता है।

सामग्री –

* 1/4 कप
* 1/4 कप (calendula) कैलेंडुला तेल
* 2 टेबल स्पून एलोवेरा जेल
* 1 टेबल स्पून एमुल्सिफिइंग वैक्स
* 1 चम्मच कैस्टाइल सोप
* 8 बूँदें लैवेंडर तेल

विधि –

* एक छोटे कटोरे में वालनट शेल्स और कैस्टाइल साबुन को मिलाएं।
* एक छोटे बर्तन में इमल्सीफाइंग मोम के साथ कैलेंडुला तेल मिलाएं और इसे धीमी आँच पर मोम कि पिघल जाने तक गर्म करें।
* एक अलग बर्तन में, एक या दो मिनट के लिए एलोवेरा जेल को धीमी आँच पर गर्म करें, फिर इसे तेल मिश्रण डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
* एसेंशियल ऑयल के साथ वालनट शेल्स के मिक्सचर को मिलाएं।
* अब इसे एक एयर टाइट जार में बंद कर के रख दें।
* DIY मेकअप रिमूवर करने के लिए थोड़ा सा क्लींजर लेकर चेहरे पर कुछ देर मसाज करें और फिर चेहरा गर्म पानी से धो लें।

घर पर होम मेड ऑर्गेनिक टेलकम पाउडर कैसे बनाएं, जानने के लिए पढ़े।

रोज वाटर क्लींजिंग जेल –

गुलाब जल का प्रयोग आप अपनी त्वचा के देखभाल के लिए अक्सर करती होंगी। यह नेचुरल होने के साथ स्किन के लिए लाभकारी होता है। घर पर गुलाब जल से DIY मेकअप रिमूवर बनाने के लिए, एक पंप बोतल में निम्नलिखित सामाग्रियों को मिलाएं

सामग्री –

* 1 कप गुलाब जल
* 1/4 कप एलोवेरा जेल
* 2 चम्मच ग्लिसरीन
* 1 चम्मच कैस्टाइल सोप

विधि –

* ऊपर बताई गयी सभी सामग्री को किसी कंटेनर में डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें।
* अब इसे स्प्रे पम्प बोतल में भर लीजिये।
* थोड़ा सा स्प्रे अपने हाथों में डाल कर चेहरे पर मलें या किसी कपड़े पर स्प्रे कर कपड़े से अपने पुरे स्किन को साफ करें।
* गर्म पानी से मुँह धो लें।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

One thought on “जानिए कैसे इन आसान टिप्स की मदद से, घर पर तैयार करें DIY मेकअप रिमूवर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *