Beauty

चेहरे से ब्लैकहेड्स छोटे कील मुहासे हटाने के आसान घरेलू नुस्खे?

बेदाग चेहरा भला किसे पसंद नहीं होता। लेकिन चेहरे पर लगे ब्लैकहेड्स इसकी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं. ब्लैकहेड्स छोटे कील मुहासे की तरह दिखते हैं ज्यादातर ब्लैकहेड्स नाख या ठोड़ी वाली जहग पर होते हैं, लेकिन कुछ लोगो के ये पीठ, हाथ, सीने, में भी होते हैं. आजकल हर कोई अपनी त्वचा को चमकदार व खूबसूरत बनाना चाहता है. हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे में कोई दाग धब्बे न हो, लेकिन आज की तनावपूर्ण जिंदगी में अधिकतर लोग ब्लैकहैड की समस्या से परेशान रहते हैं. आमतौर पर ये समस्या धूल मिट्टी और चिपचिपाहट के कारण होती है।

ब्लैकहेड्स छोटे कील मुहासे
courtesy google

Contents

आइये जानते हैं कैसे घरेलू उपायों कि मदद से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं-

बेकिंग सोडा :

  • एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमे एक चम्मच पानी मिला कर पेस्ट बना ले.
  • पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दे.
  • जब पेस्ट सुख जाए तो उसको गुनगुने पानी से धो लें.
  • इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 दिन करे ये आपके ब्लैकहैड को काफी हद तक कम कर देगा.

नीबू :

  • एक चम्मच नीबू का रस निकाल लें.
  • रूई की मदद से ब्लैकहेड्स वाले जगह पर लगाए.
  • 10 मिनट बाद मुँह धो ले.
  • अगर आपकी स्किन तैलीय है तो आप नीबू में थोड़ा पानी मिला कर भी लगा सकते हैं.
  • इसका इस्तेमाल दिन में एक बार जरूर करें.

शहद :

  • एक कटोरे में थोड़ा पानी गर्म करे लें.
  • इसमें थोड़ा शहद डाल कर मिला लें.
  • 10 से 15 मिनट के लिए ब्लैकहेड्स पर लगाए और 15 मिनट बाद एक मुलायम कपड़े को हल्का सा गीला कर के शहद को साफ कर मुँह धो लें.

हल्दी और नारियल का तेल :

 हल्दी के एक नहीं अनेक फायदे होते हैं आप कटोरी में एक चमच्च हल्दी और एक चम्मच नारियल का तेल मिला कर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। फिर इसे ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा हो जाने पर गुनगुने पानी से मुँह धो लें इससे आपको फर्क नजर आएगा। 

इस सब का सही समय पर इस्तेमाल कर के आप अपने चहरे में से ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए हटा सकते हैं।

ये हैं सनबर्न हटाने के कारगर घरेलू नुस्खे, क्या आपने भी आजमाए?

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

 

One thought on “चेहरे से ब्लैकहेड्स छोटे कील मुहासे हटाने के आसान घरेलू नुस्खे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *