
बेदाग चेहरा भला किसे पसंद नहीं होता। लेकिन चेहरे पर लगे ब्लैकहेड्स इसकी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं. ब्लैकहेड्स छोटे कील मुहासे की तरह दिखते हैं ज्यादातर ब्लैकहेड्स नाख या ठोड़ी वाली जहग पर होते हैं, लेकिन कुछ लोगो के ये पीठ, हाथ, सीने, में भी होते हैं. आजकल हर कोई अपनी त्वचा को चमकदार व खूबसूरत बनाना चाहता है. हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे में कोई दाग धब्बे न हो, लेकिन आज की तनावपूर्ण जिंदगी में अधिकतर लोग ब्लैकहैड की समस्या से परेशान रहते हैं. आमतौर पर ये समस्या धूल मिट्टी और चिपचिपाहट के कारण होती है।

courtesy google
Contents
आइये जानते हैं कैसे घरेलू उपायों कि मदद से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं-
बेकिंग सोडा :
- एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमे एक चम्मच पानी मिला कर पेस्ट बना ले.
- पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दे.
- जब पेस्ट सुख जाए तो उसको गुनगुने पानी से धो लें.
- इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 दिन करे ये आपके ब्लैकहैड को काफी हद तक कम कर देगा.
नीबू :
- एक चम्मच नीबू का रस निकाल लें.
- रूई की मदद से ब्लैकहेड्स वाले जगह पर लगाए.
- 10 मिनट बाद मुँह धो ले.
- अगर आपकी स्किन तैलीय है तो आप नीबू में थोड़ा पानी मिला कर भी लगा सकते हैं.
- इसका इस्तेमाल दिन में एक बार जरूर करें.
शहद :
- एक कटोरे में थोड़ा पानी गर्म करे लें.
- इसमें थोड़ा शहद डाल कर मिला लें.
- 10 से 15 मिनट के लिए ब्लैकहेड्स पर लगाए और 15 मिनट बाद एक मुलायम कपड़े को हल्का सा गीला कर के शहद को साफ कर मुँह धो लें.
हल्दी और नारियल का तेल :
हल्दी के एक नहीं अनेक फायदे होते हैं आप कटोरी में एक चमच्च हल्दी और एक चम्मच नारियल का तेल मिला कर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। फिर इसे ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा हो जाने पर गुनगुने पानी से मुँह धो लें इससे आपको फर्क नजर आएगा।
इस सब का सही समय पर इस्तेमाल कर के आप अपने चहरे में से ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए हटा सकते हैं।
ये हैं सनबर्न हटाने के कारगर घरेलू नुस्खे, क्या आपने भी आजमाए?
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
1 COMMENTS
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022
useful information
Aryan Boy(how to remove blackheads and whiteheads permanently)