Lifestyle

फ्रिज की सफाई कैसे करनी चाहिए? क्या है फ्रिज की सफाई करने का आसान तरीका ?

गर्मियों का मौसम आ गया है, और फ्रिज का उपयोग भी बड़ गया है. ऐसे में फ्रिज की सफाई करना भी जरूरी होता है. क्योंकि गर्मियों के दिनों में फ्रिज का उपयोग सर्दियों कि तुलना में कहीं ज्यादा होता है. जिस कारण गर्मियों में फ्रिज की सफाई भी हफ्ते, दो हफ्ते में करनी पड़ जाती है. आपने गौर किया होगा कि फ्रिज में बहुत ज्यादा सामान रखने और कई दिनों तक फ्रिज को साफ ना करने पर फ्रिज से दुर्गंध आने लगती है. जो कि फ्रिज में रखे अन्य खाद्य सामग्री को भी प्रभावित करती है. इसलिए फ्रिज की सफाई हमे समय समय पर करते रहनी चाहिए।

फ्रिज की सफाई
courtesy google

आईये जानते हैं फ्रिज की सफाई के कुछ आसान घरेलू टिप्स…

खाली करें फ्रिज –
सफाई शुरू करने से पहले अपने फ्रिज को खाली कर लीजिए. फ्रिज में रखे सामान सहित फ्रिज में लगी सारी एसेसिरीज भी बाहर निकाल दीजिए. इससे आपको फ्रिज साफ करने में आसानी होगी।

फ्रिज की पॉवर सप्लाई बंद करें-
फ्रिज की सफाई करने से पहले उसे अनप्लग जरूर कर लें. इस से आपकी किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने की सम्भावना काफी अधिक हो जाती हैं।

फ्रिज करें डी-फ्रॉस्ट-
सफाई करने से कुछ समय पहले ही फ्रिज को डी-फ्रॉस्ट कर लें ऐसा करने से उसमे रखी बर्फ पिघल जाएगी और आपको सफाई करने में आसानी होगी।

नमक के पानी का इस्तेमाल-
इसके लिए आप एक कटोरी गुनगुना पानी लीजिए और उसमे थोड़ा सा नमक घोल लीजिए. अब एक साफ कपड़ा लीजिए और नमक पानी के घोल की मदद से फ्रिज को अंदर की तरफ से साफ कर ली जिये. फिर सूखे कपड़े की मदद से फ्रिज को अच्छी से पोछ कर कुछ समय के लिए इसके डोर को खुला ही रहने दीजिए।

नीबू से लाएं फ्रेशनेस-
जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने. आपको बस इतना सा करना होगा की एक नीबू लें और उसे दो बराबर भागों में काटकर फ्रिज में रख दें इस से फ्रिज में फ्रेशनेस बनी रहती है।

घरेलु क्लीनर की मदद से-
1 कप अमोनिया में 1 /2 कप विनेगर और 1/4 कप निकाल सोडा डालें और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डाल लें. और इस स्प्रे की मदद से फ्रिज को साफ कर लें।

वाइट विनेगर से भगाएं फ्रिज की बदबू –
अगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी आपके फ्रिज से दुर्गंध नहीं जा रही है तो आप वाइट विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस इतना सा करना है कि वाइट विनेगर से भरी आधी कटोरी को अपने फ्रिज में रख देना है. ये फ्रिज कि दुर्गंध को दूर कर देता है।

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, जानिए फ्रिज में क्या नहीं रखना चाहिए?

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *