Beauty

नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे – Home remedies for grey hair in hindi.

Baal kale karne ka tarika…उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे बालों का सफेद हो जाना बेहद स्वाभाविक बात होती है। लेकिन कई बार बेहद कम उम्र में भी हमारे बाल सफेद होने लगते हैं जो कि देखने में बिलकुल अच्छे नहीं लगते। ऐसे में बालों को काला करने के लिए लोग कई तरह के डाई का प्रयोग अपने बालों में करते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि ये डाई आपके बालों के रंग को फिर से पहले जैसा काला कर देगा। लेकिन बाजार में मिलने वाले लगभग सभी डाई कई तरह के केमिकल्स का प्रयोग करके बनाये जाते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल कई तरह के साइड इफेक्ट भी कर सकता है। इस तरह के डाई का प्रयोग करने के बजाए, बालों को काला करने के लिए आप नेचुरल तरीकों को अपना सकते हैं। ये नेचुरल तरीके शत प्रतिशत प्राकृतिक होने के साथ-साथ हानिकारक केमिकल रहित होते हैं। इसलिए इनका प्रयोग किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं देता। आईये जानते हैं घर पर बालों को काला करने (Baal kale karne ka tarika) के लिए किन घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए।

बालों को काला करने
courtesy google

Contents

नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे (Baal kale karne ka tarika) – Home remedies for grey hair in hindi

Baal kale karne ka tarika : तुलसी –

बालों को काला करने के लिए तुलसी के पत्तों का रस, आंवले के पत्ते का रस, भंगरैया के पत्तों के रस को समान मात्रा मिलाएं और इन्हें अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इसका प्रयोग बालों को काला बनाने और घना करने का काम करता है।

Baal kale karne ka tarika : आम के पत्ते –

इसके लिए सबसे पहले 8 से 10 आम के पत्ते लीजिए। अब इन पत्तों को अच्छी तरह से पीस कर एक पेस्ट बना लीजिए। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद बालों को धो लीजिए। नियमित रूप से इस प्रयोग को दोहराएं और अपने बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाएं।

Baal kale karne ka tarika : काले तिल का प्रयोग –

बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने के लिए काले तिल का नुस्खा भी अपनाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक चाहिए एक चम्मच काले तिल के बीज। अब इन बीजों को 2 घंटे के लिए पानी में डुबाएं उसके बाद इन भीगे हुए बीजों का पेस्ट बना कर अपने बालों में लगाएं। लगभग 1 घंटे बाद अपना सिर हर्बल शेम्पू से धो लीजिए।

इन तरीकों को अपना कर अपने बालों को दें नेचुरल बरगंडी कलर।

बाल काले करने के लिए कड़ी पत्ते और नारियल तेल का प्रयोग –

इसका प्रयोग करने के लिए थोड़ी सी मात्रा में नारियल का तेल लें और उसमे कड़ी पत्ता डाल कर उसे कुछ देर तक पकाएं। इस दौरान जब तेल का रंग बदलने लगे तब इसमें से कढ़ी पत्ते को अलग कर लें। अब तेल को सामान्य तापमान पर आने दें। इसके बाद इससे अपने बालों की अच्छी तरह से मालिश करें।

बाल काले करने के लिए आँवला और मेथी का प्रयोग –

इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले थोड़ी से मात्रा में नारियल, जैतून या बादाम के तेल में 1 आंवले के टुकड़ों को डालें और फिर इसे कुछ देर के लिए उबालें। फिर इसमें एक चम्मच मेथी दाना पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें। इसके ठंडा हो जाने के पश्च्यात इसे एक बोतल में भर लें। रोजाना सोने से पहले इस तेल को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और सुबह बालों को हर्बल शेम्पू की मदद से धो लें।

बाल काले करने के लिए बादाम तेल और नारियल का प्रयोग –

इसके लिए समाना मात्रा बादाम तेल में नीबू का रस मिलाएं फिर इससे अपने स्कैल्प और बालों की अच्छी तरह से मालिश करें। तकरीबन 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दीजिए। इसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धोकर सूखा लीजिए।

स्वस्थ और मजबूत बालों के लिए जरूर अपनाएं ये 5 होममेड हेयर मास्क।

बाल काले करने के लिए मेहंदी और कॉफ़ी का प्रयोग –

इसके लिए एक कप पानी में 1 चम्मच काफी पाउडर डालें और इसे कुछ देर उबालें। इसके बाद गैस बंद कर इसे सामान्य तापमान पर आने दे और फिर इसमें 1 चम्मच मेहँदी पाउडर डाल कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में एक चम्मच आलमंड, नारियल या ऑलिव ऑयल मिला दें। अब इसे अपने बालों में लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो लें।

बालों को काला करने के लिए शिकाकाई पाउडर का प्रयोग –

इसका प्रयोग करने के लिए एक बड़े चम्मच दही में एक चम्मच शिकाकाई पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद हर्बल शेम्पू से सिर धो लें।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *