Beauty

होममेड गुलाब फेस वाश बनाने की विधि – Rose face wash banane ki vidhi.

Rose face wash banane ki vidhi…क्या आप जानते हैं चेहरे की रंगत को निखारने में गुलाब का फूल बेहद अहम रोल निभाता है। चेहरे पर इसका प्रयोग करने के लिए आपको बनाना होगा होममेड गुलाब फेस वाश। इस फेश वाश को बनाने का तरीका बेहद ही आसान होता है इसके लिए आपको चाहिए होती हैं गुलाब की कुछ पंखुड़ियां। आपकी जानकरी के लिए बता दें, गुलाब एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन सी, विटामिन बी और विटामिन के (K) से भरपूर होता है। गुलाब के फेस पैक का नियमित उपयोग आपको देता है ताज़ा, चमकदार और साफ़ त्वचा। यदि आपने अभी तक इस फेस पैक का प्रयोग अपने चेहरे पर नहीं किया तो आज ही जानें होममेड गुलाब फेस वाश (Rose face wash banane ki vidhi) बनाने का तरीका।

 होममेड गुलाब फेस वाश
Photo by Юлиана Маринина on Pexels.com

Contents

होममेड गुलाब फेस वाश बनाने की विधि – Rose face wash banane ki vidhi.

गुलाब और शहद का फेस पैक –

सामग्री :

1 कप गुलाब की पँखुड़ियाँ
1 टेबल स्पून शहद

विधि :

इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुडि़यों को धोकर और पीस कर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें 1 टेबल स्पून शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरा धो लें।

गुलाब और चंदन का फेस पैक –

सामग्री :

1 कप गुलाब की पँखुड़ियाँ
2 चम्मच चंदन पाउडर
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि :

सबसे पहले गुलाब की गुलाब की पंखुडि़यों का पेस्ट बना लें, अब इसमें चंदन पाउडर को मिलाएं। इसके बाद इसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें चंदन पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरा धो लें। त्वचा से जुडी सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने में यह फेस पैक कारगर साबित होता है।

गर्मियों और मानसून के मौसम में ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करें आटा फेस पैक।

गुलाब और संतरे के छिलके का पाउडर फेस पैक –

सामग्री :

1 कप गुलाब की पंखुड़ियां
2 टेबलस्पून संतरे के छिलके का पाउडर
1 टेबल स्पून दही

विधि :

सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर एक पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इसमें संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण में दही डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाना शुरू करें। लगभग 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा पानी से धो लें।

गुलाब, शहद, दही का फेस पैक –

सामग्री :

1 कप गुलाब की पंखुड़ियाँ
1 चम्मच शहद
1 बड़ा चम्मच दही

विधि :

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में शहद और दही को डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद इसे धो लें। अगर आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो यह फेस पैक आपकी त्वचा को निखारने का काम करेगा।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवाश (Oily Skin Ke Liye Face Wash): Best Face Wash For Oily Skin In Hindi.

गुलाब, केसर और बादाम फेस पैक –

सामग्री :

1 चम्मच गुलाब जल
4 बादाम (दूध में भीगे हुए)
1/2 कप गुलाब की पंखुड़ियाँ
1 बड़ा चम्मच शहद
केसर के धागे

विधि :

सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद दूध में भीगे बादामों का छिलका उतार दें और इन्हें पीस कर पेस्ट बना लें। अब इस कटोरी में शहद, केसर के धागे, और थोड़ा सा गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट और पीसे हुए बादाम का पेस्ट डालें और अच्छी तरह से मिक्स करे लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इसका प्रयोग चेहरे के दाग-धब्बे हटाने का काम करता है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *