Beauty

इन तरीकों को अपना कर अपने बालों को दें नेचुरल बरगंडी कलर।

होममेड बरगंडी हेयर कलर… बाल सफेद होने लगे तो अच्छे नहीं लगते ऐसे में हम इन पर कलर करवाते हैं। कलर करवाने के लिए कुछ लोग केमिकल वाली डाई का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग नेचुरल हिना मेहँदी का। यदि आप बालों में कलर करवाने के लिए केमिकल डाई का प्रयोग करते हैं तो इसके अपने साइडइफेक्ट भी होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि नेचुरल तरीके से बालों को अपना मनचाहा कलर दीजिए। मौजूदा समय में बालों को रंगने के लिए होममेड बरगंडी हेयर कलर लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है। बरगंडी हेयर कलर का प्रयोग करने से आपके बाल बहुत खूबसूरत दिखने लगते हैं। यही कारण है कि महिला हो या पुरुष आज के समय में हर कोई बालों में बरगंडी हेयर कलर करवाना चाहता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं होममेड बरगंडी हेयर कलर बनाने के आसान घरेलु नुस्खे।

होममेड बरगंडी हेयर कलर

Contents

होममेड बरगंडी हेयर कलर : Homemade burgundy hair color in hindi

गाजर से बनाये होममेड बरगंडी हेयर कलर –

सामग्री –
2-3 गाजर

विधि –

  • सबसे पहले गाजर को ब्लेंडर में ब्लेंड करें और उसका रस निकाल लें।
  • अब इस रस को अपने बालों पर लगाएं।
  • यदि आपको बरगंडी कलर हाइलाइट करना है तो सिर्फ उतने ही बालों में लगाएं जिन्हें हाइलाइट करना हो।
  • यदि पूरे बालों को बरगंडी कलर में रंगना हो तो इसे पूरे बालों में लगा लें।
  • इसे 3-4 घंटों के लिए बालों पर लगे रहने दें।
  • इस अवधि में आपके बाल होममेड बरगंडी हेयर कलर को अवशोषित कर लेंगे।
  • अगले दिन बालों पर शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग करें।

सिर्फ बालों को रंगना नहीं, रक्तचाप से लेकर कई अन्य स्वास्थ्य लाभ है हिना मेहँदी के।

हिना मेहंदी से बनाएं होममेड बरगंडी हेयर कलर –

सामग्री –
मेहंदी (बालों की लेंथ के अनुसार)
नींबू का रस (3-4 चमच्च)
पानी (आवश्यकतानुसार)

विधि –

  • सबसे पहले एक बॉउल में हिना मेहंदी निकालें।
  • इसके बाद इसमें पानी और नीबू का रस डालें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाना शुरू करें।
  • 2 घंटे तक इसे बालों पर लगा रहने दें। इस दौरान यह सूखने लगेगा।
  • सुख जाने के बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लीजिए।
  • अगले दिन बालों पैर शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग करें।
  • आपके बाल बरगंडी कलर में रंग जाएंगे।

चुकुंदर से बनाएं होममेड बरगंडी हेयर कलर –

सामग्री –
2-3 चुकुंदर
1/2 कप गाजर का रस

विधि –

  • सबसे पहले चुकंदर और गाजर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ब्लेंडर में ब्लेंड करें और इसका रस निकाल लें।
  • इस रस को अपने बालों पर लगाएं।
  • 3-4 घंटों के लिए बालों पर लगे रहने दें।
  • इसके बाद बालों को पानी से धो लीजिए।
  • अगले दिन बालों पर शैम्पू और कंडिशनर का प्रयोग करें।

बालों में नेचुरल हिना मेहँदी कैसे लगाएं….पढ़े रिपोर्ट।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *