Beauty

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसवाश (Dry skin ke liye face wash 2022) – Best face wash for dry skin in hindi.

Dry skin ke liye face wash…ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसवाश कौन सा है? खिली खिली सी त्वचा के बेजान और रूखे पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख हमारे आस पास के वातावरण में मौजूद धूल और प्रदूषण भी है। इसके अलावा ड्राई स्किन की समस्या सर्दियों के मौसम में भी अधिक देखी जाती है। इस मौसम में चलने वाली तेज सर्द हवाएं स्किन को रुखा बनाने का काम करती हैं। इसलिए इस मौसम में त्वचा का अतिरिक्त देखरेख किया जाना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में मन में यही सवाल आता है कि रूखेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कौन से फेसवाश से चेहरा धोया जाए? कौन सा फेश वाश ड्राईस्किन के लिए बेस्ट रहेगा (Best face wash for dry skin in hindi)? अक्सर हम लोग सही जानकारी न होने के आभाव में ऐसे फेस वाश से चेहरा धो लेते हैं, जो स्किन ड्राइनेस की समस्या को कई गुना अधिक बड़ा देता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे, ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसवाश (Dry skin ke liye face wash) जिनका प्रयोग आपकी त्वचा को नर्म बनाने का काम करेगा और चेहरे की रंगत को भी निखारेगा।

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसवाश
courtesy google

Contents

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसवाश (Dry skin ke liye face wash) – Best face wash for dry skin in hindi.

Dry skin ke liye face wash : बेला वीटा आर्गेनिक ड्राई ग्लो नेचुरल फेस वाश फॉर ड्राई स्किन

ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बेला वीटा आर्गेनिक कम्पनी का ड्राई ग्लो नेचुरल फेसवाश फॉर ड्राई स्किन का प्रयोग कर सकते हैं। यह एक हर्बल फेस वाश है जो चेहरे के नेचुरल ऑयल को बिना हटाए स्किन ड्राइनेस की समस्या को दूर करने का काम करता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है और त्वचा में मौजूद अशुद्धियों को बाहर निकलता है। इसके अलावा यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखने का काम करता है। यह फेसवाश केसर, चंदन, एलोवेरा, हल्दी और पपीता जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना है।

गुण –

पूर्णतः हर्बल उत्पाद
ड्राईस्किन के लिए बेहतरीन उत्पाद
स्किन को मॉइस्चराईज रखे
त्वचा की गहराई से सफाई करे
त्वचा का PH लेवल मेंटेन रखे
स्किन को चमकदार और मुलायम बनाने का काम करे

अवगुण –

कोई अवगुण नहीं

आज ही खरीदें –

Dry skin ke liye face wash : ब्लॉसम कोच्चर अरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वाश

ब्लॉसम कोच्चर की ओर से आने वाले अरोमा मैजिक लैवेंडर फेसवाश का प्रयोग भी आप त्वचा के रूखेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। यह एक आर्गेनिक प्रोडक्ट है जिसे बनाने में लैवेंडर के अर्क और शीया-बटर का इस्तेमाल किया गया है। इसका प्रयोग त्वचा को हाइड्रेट बनाये रखता है। साथ ही यह त्वचा को नर्म और चमकदार बनाने का काम भी करता है। ड्राईस्किन वालों के लिए यह अच्छा फेसवाश साबित होता है।

गुण –

यह एक ऑर्गेनिक उत्पाद है
यह त्वचा के रूखेपन की समस्या को दूर करता है
त्वचा को कोमल बनाने का काम करे
त्वचा को चमकदार बनाये
त्वचा को हाइड्रेट रखे

अवगुण –

इसे इस्तेमाल करने के बाद मॉइस्चराइज़ का प्रयोग जरूर करें।

आज ही खरीदें –

स्किनक्राफ्ट फेस वाश फॉर ड्राई स्किन

रूखी त्वचा वालों के लिए स्किनक्राफ्ट फेसवाश फॉर ड्राई स्किन एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इसे खासतौर पर ड्राईस्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तैयार किया गया है। यह डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड उत्पाद है। यह त्वचा का प्राकृतिक तेल हटाए बिना स्किन ड्राइनेस की समस्या को दूर करता है। त्वचा पर इस फेस वाश का प्रयोग एक सॉफ्ट क्लींजर की तरह कार्य करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। ड्राईस्किन वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

गुण –

पैराबेन, एस एस एल और हानिकारक केमिकल मुक्त
स्किन का ph लेवल मेंटेन रखे
डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड उत्पाद
खासतौर पर ड्राईस्किन के लिए तैयार किया गया है
स्किन को हाइड्रेट रखे

अवगुण –

कुछ लोगों को इसकी स्मैल तीव्र लग सकती है

आज ही खरीदें –

सेंट डी’ वेन्से मोरक्कन आर्गन ऑयल और रॉ हनी फेसवाश

सेंट डी’ वेन्से मोरक्कन आर्गन ऑयल और रॉ हनी फेस वाश एक मॉइस्चराइजिंग फेस वाश है जो ड्राईस्किन की समस्या को दूर करने का काम करता है। इसे शुद्ध आर्गन ऑयल और रॉ हनी जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया है। यह त्वचा के रूखेपन की समस्या को दूर कर त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है। साथ ही यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने का काम भी करता है। यह आपकी त्वचा की कोशिकाओं को जरूरी पोषण देने का कार्य करता है। यह एक हर्बल फेश वाश है जिसका प्रयोग आप बेझिझक अपने चेहरे पर कर सकते हैं।

गुण –

हर्बल प्रोडक्ट
हानिकारक रसायनों से मुक्त उत्पाद
पैराबेन मुक्त
त्वचा को नर्म बनाये रखने का काम करे
डेली इस्तेमाल के लिए उपयुक्त

अवगुण –

कोई अवगुण नहीं

आज ही खरीदें –

जोवीस हर्बल स्ट्रॉबेरी फेस वाश

यदि आप ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन फेसवाश की तलाश में हैं तो जोवीस हर्बल स्ट्रॉबेरी फेसवाश आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। यह एक हर्बल फेसवाश है जिसे बनाने में विटामिन E, स्ट्रॉबेरी अर्क और जोजोबा का इस्तेमाल किया गया है। यह लिनोलिक एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर फेसवाश है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने, एक्सफोलिएट करने, ड्राइनेस की समस्या दूर करने और स्किन टोन में सुधार लाने का काम करता है। इसके अलावा यह स्किन एजिंग प्रोसेस को धीमा करने का काम भी करता है।

गुण –

हर्बल उत्पाद
पैराबेन, एलकोहल और हानिकारक केमिकल मुक्त
स्किन मॉइस्चराइज़ रखे
त्वचा से डेड

अवगुण –

झाग आसानी से नहीं बनाता

आज ही खरीदें –

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *