Relationship

वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें – Valentine day par kya gift de?

Valentine day par kya gift de…प्रेम करने वालों के लिए फरवरी का माह बहुत खास होता है। हर साल 14 फरवरी को विश्व के कई देशों में वैलेंटाइन डे (valentine day in hindi) मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने का प्रचलन बेहद लोकप्रिय है। यही कारण है कि इस अवसर पर लोग अपने पार्टनर को तरह-तरह के गिफ्ट भेंट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं। साथ ही अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हैं। वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक (valentine week in hindi) मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत 7 फरवरी से होती है और यह 14 फरवरी तक चलता है। आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट दे कर उसे स्पेशल फील करवाएं और प्यार के इस दिवस का आनंद उठायें। यदि आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट कैसा और क्या देना चाहिए तो आज हम आप के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया जिन्हें आप अपने पार्टनर को देकर उसे स्पेशल फील करवा सकते हैं। आईये जानते हैं अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट कैसा और क्या देना चाहिए।

वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट
courtesy google

Contents

प्रेम दिवस पर क्या गिफ्ट दें – Valentine day par kya gift de

वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट का चुनाव करते समय आपको सबसे अधिक इस बात को का ध्यान रखना होगा कि कुछ ऐसा गिफ्ट करें जिसकी जरूरत आपके पार्टनर को सबसे अधिक हो। या फिर कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जिसे आपका पार्टनर लम्बे समय से खरीदने का प्लान बना रहा हो लेकिन किन्ही कारण वश खरीदा नहीं हो। इसके अलावा ऐसे कई सारे ऐसे गिफ्ट हैं जो आप वैलेंटाइन डे (valentine day in hindi) के खास अवसर पर अपने पार्टनर को दे सकते हैं। आईये जानते हैं इनके बारे में –

वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें (Valentine day par girlfriend ko kya gift de) – Valentine day gift for her in hindi

  • अपने पार्टनर को उसकी मनपसंद ड्रेस गिफ्ट करें।
  • लड़कियों को मेकअप करने का बहुत शौक होता है। इसलिए आप अपने पार्टनर को किसी अच्छे ब्रांड का मेकअप किट भेंट कर सकते हैं।
  • आप अपने पार्टनर को डायमंड या गोल्ड रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। यदि आपका बजट कम है तो आप अमेरिकन डायमंड रिंग अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।
  • हैंड बैग भी वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। हर किसी लड़की को अलग-अलग तरह के हैंड बैग का कलेक्शन रखने का शौक होता है।
  • फोटो खींचना हर किसी को पसंद होता है, मौजूदा समय की बात करें तो हमारे फोन की आधे से अधिक मेमोरी फोटो से भरी होती है। अपने पार्टनर को फोटो फ्रेम गिफ्ट करें जिसमें में वो आप दोनों की चुनिंदा यादों को सजो कर हर समय अपनी नजरों के सामने रखे।
  • लड़कियों को अपने मोबाइल पर फेंसी कवर लगवाने का बहुत शौक होता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए यह अच्छा विकल्प बन सकता है।
  • अपनी पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए परफ्यूम और डिओडोरेंट भी अच्छे विकल्प बन सकते हैं।
  • आप अपनी पार्टनर को स्मार्ट वाच या फिटनेस बेंड भी गिफ्ट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपनी पार्टनर को उसकी या आप दोनों की फोटो लगा हुआ काफी मग या कुशन कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं।

वैलेंटाइन डे वीक – Valentine week in hindi.

वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें (valentine day par boyfriend ko kya gift de) – Valentine day gift for him in hindi

  • इस वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को किसी अच्छे ब्रांड का लैदर पॉकेट वॉलेट गिफ्ट करें।
  • लड़कों को सनग्लास पहनने का भी शौक होता है इसलिए ये भी वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।
  • स्मार्ट वाच और फिटनेस बेंड भी गिफ्ट देने के लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं। ये एक ऐसा गिफ्ट है जिसे लड़का और लड़की दोनों को दिया जा सकता है।
  • लड़कों को जीन्स, शर्ट और जूते गिफ्ट देने के लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं।
  • लड़के गैजेट के काफी दीवाने होते हैं इसलिए उनके मनपसंद का गैजेट भी आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
  • आप अपने पाटर्नर को ग्रूमिंग किट और फरफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं।

वैलेंटाइन डे के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल एवं इसका इतिहास – History of Valentine day in hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *