कैसे करें गर्मी के मौसम में मेकअप का सही तरह से इस्तेमाल ?
pinks tea - April 30, 2019 1877 0 COMMENTS
गर्मियों के दिनों में बहुत ही पसीने और चिपचिपाहट वाला मौसम होता है। गर्मी के मौसम में मेकअप का सही तरह से इस्तेमाल करना बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि चिपचिपाहट और पसीने के कारण सारा मेकअप खराब होने लगता है, साथ ही साथ मेकअप लम्बे समय तक नहीं रह पता है और चेहरा खराब दिखाई देता है। ऐसे में लड़कियों के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है कि मेकअप किस तरह से किया जाये कि वह लम्बे समय तक बना रहे। आइये हम आपको बताते हैं।
गर्मियों के मौसम में कैसे मेकअप करना चाहिए –
courtesy google
* गर्मियों में आपको वाटरप्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकिं वाटरप्रूफ फाउंडेशन पसीना आने पर बहेगा नहीं। अगर आप लिक्विड फाउंडेशन लगा रहे हैं तो कोशिस करें आपका ज्यादा से जयादा समय किसी वातानुकूलित जगह पर बीत जाए, क्योकि ठंडी जगह रहने से पसीना नहीं आएगा और आपका मेकअप जयादा समय तक बना रहेगा और चेहरे पर लगा फाउंडेशन भी पुरे दिन खराब नहीं होगा.
* गर्मियों में लिपस्टिक होठों पर बहुत अधिक समय तक नहीं रह पाती है। लिपस्टिक को अधिक समय तक होठों पर बनाये रखने के लिए आप होठो पर फाउंडेशन लगाने के बाद ही लिपस्टिक लगाए। जिससे लिपस्टिक लम्बे समय तक बने रहेगी.
* गर्मियों में कभी भूल कर भी डार्क कलर का इस्तेमाल ना करें.
* गर्मियों में सनबर्न की समस्या आम होती है इसलिए जरुरी है की आप सनस्क्रीम का इस्तेमाल क करें। घर से बहार कहीं भी निकलते समय सनस्क्रीम लगाना न भूलें। सनक्रीम को हमेसा बहार जाने से आधे घंटे पहले लगा लेना चाहिये. गर्मियों में स्किन केयर के आसान टिप्स।
* मेकअप करते समय चहरे में पाउडर वाला ब्लशर ही लगाएं। अगर आप क्रीमयुक्त ब्लशर लगाएंगी तो आपको ज्यादा पसीना आ सकता है। जिसके वहज से आपका मेकअप बिगड़ सकता है.
* आप लाइट परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते है जिनकी खुसबू हलकी हो ऐसे परफ्यूम का चुनाव करें.
* गर्मियों के मौसम में बाल पसीने के कारण चिपकने लगते है इसलिए ऐसी हेयरस्टाइल बनाए जिसमें बाल बंधे हो। ऐसा करने से आपको गर्मी कम लगेगी.
* अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आप ज्यादा से ज्यादा आयल फ्री कॉस्मेटिक का प्रयोग करें इससे आपकी स्किन में आयल कम हो जायेगा.
इन चीज़ो का इस्तेमाल कर के आप गर्मियों में अच्छे से मेकअप कर सकती है इससे आपका मेकअप काफी समय तक चलेगा
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022