Lifestyle

क्या आप जानते हैं टेलकम पाउडर हैक्स – Talcum powder hacks in hindi.

रोजमर्रा की लाइफ में टेलकम पाउडर का प्रयोग हम पसीने की दुर्गंध और चिचिपाहट दूर करने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके अलावा भी डेली लाइफ से जुड़े कई ऐसे कार्य हैं जहाँ टेलकम पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बशर्ते इसके लिए आपको अपनाने होंगे टेलकम पाउडर हैक्स। टेलकम पाउडर के ये हैक्स आपके डेली लाइफ से जुड़े कई कामों को बहुत आसान बना सकते हैं। आईये जानते हैं टेलकम पाउडर हैक्स के बारे में, जिनका प्रयोग रोजमर्रा की लाइफ से जुड़े कई कार्यों में किया जा सकता है।

टेलकम पाउडर हैक्स
courtesy google

Contents

क्या आप जानते हैं टेलकम पाउडर हैक्स – Talcum powder hacks in hindi.

कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए –

कपड़ों को यदि लम्बे समय तक अलमारी में यदि स्टोर किया जाए तो उनसे एक अजीब सी स्मैल आने लगती है। कपड़ों से आने वाले इस महक को दूर करने के लिए आप टेलकम पाउडर का सहारा ले सकते हो। इसके लिए आपको एक कटोरी में टेलकम पाउडर भरकर उस अलमारी में रख देना है जहां आपने कपड़े स्टोर किये हैं। ऐसा करने से कपड़ों में आने वाली अजीब दुर्गंध दूर हो जाएगी।

ड्राई शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं –

क्या आप जानते हैं टेलकम पाउडर का इस्तेमाल आप ड्राई शैंपू की तरह भी कर सकते हैं। बालों पर इसका प्रयोग करने के लिए एक कटोरी में टेलकम पाउडर निकालें और फिर मेकअप ब्रश की मदद से इसे बालों की जड़ों पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें उसके बाद किसी साफ़ ब्रश की मदद से बालों को अच्छी तरह से झाड़ लें।

क्या आप जानते हैं इन बॉडी लोशन हैक्स के बारे में।

आईब्रो को फुलर लुक देने के लिए –

टेलकम पाउडर का इस्तेमाल आइब्रो को फुलर लुक देने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसका प्रयोग कर बालों पर भी कर सकते हो। यह बालों को फ्लैट, ग्रेसी और थोड़ा बाउंसी लुक दे सकता है। आईब्रो को थोड़ा फुलर लुक देने के लिए थोड़ी सा टेलकम पाउडर अपनी ऊँगली पर लगाएं फिर इसे आइब्रो पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि यह आंखों पर न लगे।

स्किन एलर्जी की समस्या दूर करे –

टेलकम पाउडर हैक्स स्किन एलर्जी की समस्या दूर करने का काम भी करते हैं। इसमें ऐसे सूदिंग गुण मौजूद होते हैं जो एलर्जी के कारण होने वाली जलन और खुजली की समस्या को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। त्वचा पर इसका प्रयोग करने के लिए एलर्जी प्रभावित जगह पर थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

डेली लाइफ के कामों को आसान करें ईनो के हैक्स – ENO Hacks In Hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *