Nibbi Nibba meaning in hindi : निब्बी निब्बा का मतलब क्या होता है।
pinks tea - March 16, 2022 152 0 COMMENTS
Nibba meaning in hindi…क्या आप जानते हैं निब्बा का मतलब क्या होता है? सोशल मीडिया के इस दौर में आपने निब्बा या निब्बी वाले कई सारे मिम्स देखे होंगे और उनको शेयर भी किया होगा। लेकिन क्या जानते हैं इंटरनेट की दुनिया में ट्रेंड करने वाले निब्बा और निब्बा शब्द का मतलब क्या होता है? यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो निब्बा/निब्बी वाले मिम्स शेयर तो करते रहते हैं लेकिन इनका अर्थ क्या है ये नहीं जानते। आज हम आपको बताने वाले हैं सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले मीम निब्बी और निब्बा का मतलब क्या होता है (Nibba meaning in hindi) इसके साथ ही हम जानेंगे निब्बा/निब्बी शब्द आया कहाँ से?

Contents
- 1 निब्बी निब्बा का मतलब क्या होता है – Nibbi Nibba meaning in hindi.
- 1.1 निब्बा का मतलब क्या होता है – Nibba meaning in hindi.
- 1.2 निब्बी का मतलब क्या होता है – Nibbi meaning in hindi.
- 1.3 छपरी निब्बा का मतलब क्या होता है – Chapri nibba meaning in hindi.
- 1.4 छपरी निब्बी का मतलब क्या होता है – Chapri nibbi meaning in hindi.
- 1.5 निब्बी निब्बा शब्द की उत्तपति कैसे हुई – History of nibbi nibba in hindi.
निब्बी निब्बा का मतलब क्या होता है – Nibbi Nibba meaning in hindi.
सोशल मीडिया की दुनिया में निब्बा और निब्बी जैसे शब्दों का प्रयोग उन टीनएजर्स के लिए किया जाता है जो बेहद कम उम्र में ही एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। यहीं नहीं ये लोग एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें वादे भी करते हैं। एक दूसरे के प्यार में पागल ये लोग एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर तरह-तरह के बचकाने पोस्ट भी शेयर करते हैं। जिन पर ट्रोलर्स तरह-तरह के मिम्स बनाने से पीछे नहीं हटते। बेहद कम उम्र में एक दूसरे के प्यार में पड़े इन लोगों के लिए सोशल मिडिया यूजर्स निब्बा और निब्बी जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं।
निब्बा का मतलब क्या होता है – Nibba meaning in hindi.
निब्बा का मतलब कम उम्र के उन लड़कों से है जो सोचते हैं कि भविष्य में वो अपनी प्रेमिका से शादी कर एक नई दुनिया बसाएंगे।
निब्बी का मतलब क्या होता है – Nibbi meaning in hindi.
निब्बी का मतलब कम उम्र की उन लड़कियों से है जो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भविष्य में शादी के सपने देखती हैं।
छपरी निब्बा का मतलब क्या होता है – Chapri nibba meaning in hindi.
सोशल मीडिया की मिम्स की दुनिया में छपरी निब्बा शब्द ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि छपरी निब्बा का मतलब क्या होता है? या फिर छपरी निब्बा कौन होते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोशल मीडिया की दुनिया में छपरी निब्बा का मतलब उन टीन एजर्स लड़कों से है जो दिखावा करने में जरा भी पीछे नहीं हटते। ऐसे लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के सामने अपनी छवि किसी सेलिब्रेटी के समान बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस तरह के लड़कों का हेयर स्टाइल काफी यूनिक होता है। इन लोगों का ड्रेससिंग सेंस काफी मॉडर्न होता है। इन्हें एंकल लेंथ, लो वेस्ट जींस पहनना बहुत पसंद होता है। अपने चेहरे पर ये धूप हो छावं काला चश्मा हर समय पहने रहते हैं। ऐसे लोगों के कपड़ों से लेकर जूते तक सब किसी महंगे ब्रांड की डुप्लीकेट कॉपी होती है। इन लगों को स्पोर्ट्स बाइक में घूमने का बहुत शौक होता है।
छपरी निब्बी का मतलब क्या होता है – Chapri nibbi meaning in hindi.
छपरी निब्बी का मतलब उन टीन एजर्स लड़कियों से है जो किसी छपरी निब्बा के प्यार में पड़ गयी हों और उसी के साथ पूरी जिंदगी गुजारने के सपने संजोती हों। इन्हें सोशल मीडिया पर अपने निब्बा बॉयफ्रेंड के साथ रील बनाना बहुत पसंद होता है।
निब्बी निब्बा शब्द की उत्तपति कैसे हुई – History of nibbi nibba in hindi.
निब्बा निब्बी शब्द की उत्तपति निगा शब्द से हुई है। दरअसल अमेरिका में एक समय ऐसा भी था जब वहां रंगभेद बहुत हावी हुआ करता था। उस समय वहां के गोर लोग काले दिखने वाले अफ्रीकन्स को निगा कहकर बुलाते थे।
Nepotism Meaning In Hindi : नेपोटिज्म का मतलब क्या होता है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022